AVVNL बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन 2024

यदि आप अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ता है, तो इस कंपनी द्वारा आपके घर प्रत्येक महिना मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल भेजा जाता होगा. यह कंपनी राजस्थान में विशेष रूप से बिजली सप्लाई करती है. और AVVNL की उपभोक्ता अन्य कंपनी के मुकाबले अधिक है. इसलिए, AVVNL बिजली बिल चेक करने एवं जमा करने के विकल्प विशेष तौर पर प्रदान करती है.

किसी कारण वस AVVNL बिल आपके घर नही आया हो, और आपको बिजली बिल की जानकारी भी प्राप्त नही हो रही हो, तो ऐसे स्थिति में ऑनलाइन माध्यम से AVVNL बिल चेक कर सकते है. यदि बिजली बिल समय पर जमा नही करते है, तो ब्याज के रूप में आपको अतिरिक्त AVVNL बिल जमा करना होगा. इसलिए, यदि आपका बिजली बिल नही आता है, तो ऑनलाइन AVVNL बिल चेक कर जमा कर सकते है.

अजमेर विद्युत विभाग का बिल कैसे चेक करें?

AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले जनसूचना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या जनसुचना के बिजली बिल चेक करने वाले पेज पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने पर Advance Search का का पेज ओपन होगा.
  • इस पेज से खाली बॉक्स में AVVNL लिख कर सर्च करे. जैसे:
AVVNL Bill
  • इस पेज पर AVVNL लिखकर सर्च करने पर List of Department, List of Scheme और Information Of Schemes स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • Information Of Schemes के सेक्शन से Show Entries में 25 Row को सेलेक्ट करे
AVVNL Bill Dekhe
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज इस प्रकार ओपन होगा.
AVVNL Bill Dekhe Online
  • इस पेज पर अपना K Number दर्ज कर “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद AVVNL बिल पर दिखाई देगा, जिसमे इस महीने के बिजली बिल के साथ पिछले महिने का भी बिल उपलब्ध होगा.

अजमेर विद्युत बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • अजमेर विद्युत बिल चेक करने के लिए Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट जाए या यहाँ क्लिक करें
  • होम पेज पर अपना K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन दिखाई देगा.
  • बिजली बिल पेज के निचे View Bill का विकल्प दिखाई देगा.
  • उस विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही AVVNL बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा.

अजमेर विद्युत डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाली जिलों की सूची

S.N.जिले का नाम
1अजमेर
2भीलवाड़ा
3नागौर
4सीकर
5झुंझुनू
6उदयपुर
7बांसवाड़ा
8चित्तौड़गढ़
9राजसमंद
10डूंगरपुर
11प्रतापगढ़

इसे भी पढ़े,

शरांश:

अजमेर विद्युत विभाग का बिल चेक करने के लिए जनसूचना की वेबसाइट या billdesk की वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद खाली बॉक्स में अपना K Number दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद AVVNL बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. यदि बिजली बिल चेक करने में कोई परेशानी हो रहा हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. मैं अजमेर में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. होम पेज बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर अजमेर बिजली बिल चेक करे.

Q. अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड का बिल कैसे चेक करे?

सबसे पहले Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और होम पेज से Know about Electricity Bill Information – AVVNL पर क्लिक कर अपना K Number डाले और बिल चेक करे.

Q. मोबाइल से AVVNL बिजली बिल कैसे देखे?

ऑनलाइन मोबाइल से AVVNL बिल देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करे. इसके बाद अपना K नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे.

Leave a Comment