AVVNL बिल पेमेंट कैसे करे – बस 3 मिनट में

आज के समय में लगभग प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन है. और प्रत्येक घर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी द्वारा बिल भी भेजा जाता है. राजस्थान में कई कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. लेकिन AVVNL द्वारा राज्य के कई क्षेत्र में बिजली सप्लाई होता है, और यह कंपनी प्रत्येक महिना बिजली का बिल समय पर घर-घर भेजती है. ऐसे में समय पर AVVNL बिल पेमेंट करना अनिवार्य है.

क्योंकि, समय पर बिजली न भरने से कंपनी को अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ता है. इसलिए, इस पोस्ट में AVVNL बिल पेमेंट कैसे करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रियो को देखेंगे, जो बिजली बिल जमा करना सरल बना देता है. पहले अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल पेमेंट करने के लिए घंटो लाइन में घड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब AVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन सरलता से कर सकते है.

AVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे?

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल पेमेंट करने के लिए https://energy.rajasthan.gov.in/ या pgi.billdesk.com का उपयोग कर सकते है. लेकिन ज्यादातर AVVNL बिल पेमेंट billdesk से ही होता है. इसलिए, यहाँ billdesk के माध्यम से बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया को फॉलो करेंगे.

  • वेबसाइट open होने के बाद अपना K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें.
AVVNL Bill Payment
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद AVVNL बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
AVVNL Bill Payment Kare
  • इस पेज से Pay के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
Online AVVNL Bill Payment Kare

इस पेज से अपने सुविधा अनुसार बिल पेमेंट मोड को सेलेक्ट करे. उसके बाद मांगे गए जानकारी जैसे बैंक अकाउंट, UPI आईडी आदि दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करे आपका AVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन हो जाएगा.

Note: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल पेमेंट होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और पेमेंट का स्टेटस चेक करे. वहां आपका पेमेंट पूरा हो गया होगा. यदि नही हुआ है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर कॉल कर शिकायत अवश्य करे.

AVVNL बिल पेमेंट के लिए महतवपूर्ण लिंक

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल पेमेंट करने के लिए निम्नलिखित लिंक का उपयोग कर सकते है.

बिल पेमेंट से संबंधितलिंक्स
Quick Pay through BillDeskक्लिक करें
Quick Pay through PayTMक्लिक करें
Payment through Login on Web Self Service (WSS)क्लिक करें
NEFT/RTGS Payment Linkक्लिक करें
Demand Notice Payment (In case of New Connection)क्लिक करें
Pre-Payment Recharge for Pre-Paid Metersक्लिक करें

बिजली के बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको AVVNL की आधिकारिक वेबसाइट लिंक energy.rajasthan.gov.in पर क्लिक करे. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज से “Pay Through Bharat Bill Pay” को सेलेक्ट करे. इसके बाद बिल पेमेंट करने के लिए लिंक पर क्लिक बिल का भुगतान करे

इसे भी पढ़े,

शरांश:

AVVNL बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले billdesk के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद बिजली बिल पेज से Pay के विकल्प पर क्लिक करे और पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर जानकारी डाले और Make Payment पर क्लिक कर बिल जमा करे.

यदि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल पेमेंट करने में किसी प्रकार की समस्या हो, तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का संधान प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे, ईमेल भी कर सुझाव प्राप्त कर सकते है.

  • AVVNL हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6565, 1912
  • एड्रेस: Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd
    Vidyut Bhawan, Makarwali Rd, Panchsheel Nagar, Ajmer, Rajasthan 305004
  • आधिकारिक ईमेल: seitajm.avvnl@rajasthan.gov.in

उम्मीद है कि यह पोस्ट AVVNL बिल डेस्क पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा. यदि अन्य जानकारी की आवश्यकता हो, तो हमें भी कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment