बिजली बिल नही आ रहा है क्या करे – पूरी जानकारी

जब किसी के घर ऑफिस, दुकान आदि में बिजली कनेक्शन लगने के बाद उसकी सुचना कार्यालय में दिया जाता है, और वहाँ से बिजली कनेक्शन को सिस्टम पर अपलोड किया जाता है. उसके बाद बिजली का बिल समय पर जारी होता है. लेकिन बिजली का बिल नही आने के बहुत से कारण हो सकते हैं, जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही भी शामिल होता है. बिजली बिल न आपने पर उपभोक्ता को आवश्यकता से अधिक बिल जमा करना पड़ता है. क्योंकि, बिजली बिल पर अतिरिक्त ब्याज बढ़ता रहता है.

अपने कनेक्शन का बिजली बिल समय पर प्राप्त करने के लिए निम्न विकल्प का उपयोग कर सकते है. जिसमे शिकायत से लेकर अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु तरीके फॉलो करना होता है. क्योंकि, कई बार आपका आईडी रजिस्टर्ड यानि सिस्टम में मेंटेन नही होता है. इसलिए, भी बिजली का बिल नही आता है. यहाँ कुछ कारण बताए गए जो बिजली बिल नही आने के प्रमुख कारण हो सकते है.

बिजली का बिल क्यों नहीं आ रहा है?

सामान्य तैर पर बिजली बिल नही आने के कारण कार्यालय में आपका डाटा उपलब्ध न होना है. क्योंकि, जब तक आपका उपभोक्ता संख्या लिंक नही होगा, तब तक बिजली का बिल आपको प्राप्त नही होगा. निचे कुछ प्रमुख कारण है, जिसके वजह से बिजली बिल नही आता है.

  • Fault in Electricity Department Data (इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के डाटा में खराबी)
  • Due To Technical Error (तकनीकी खराबी के कारण)
  • Delay By Post Office (पोस्ट ऑफिस से देरी)

कार्यालय अधिकारी के अनुसार उपरोक्त प्रक्रिया के कारण बिजली बिल नही आता है. इसलिए, उपरोक्त कारणों से निपटने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

बिजली बिल नही आपने पर अपने नजदीकी कार्यालय में जाए

यदि लम्बे समय से आपका बिजली बिल नही आ रहा है, तो निम्न प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है. मुझे उम्मीद है कि यह प्रक्रिया 100% बिजली बिल प्राप्त करने में मदद करेगा.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाए.
  • बिजली ऑफिस के अधिकारी से बिजली बिल नहीं आने के सन्दर्भ में बात करे.
  • Note: बिजली कनेक्शन लगाते समय एक स्लिप आपको दिया गया होगा, जिसमे घर मालिक का नाम, उपभोक्ता संख्या आदि शामिल होगा.
  • अपने बिजली कनेक्शन स्लिप अधिकारी को दे. अधिकारी द्वारा उस स्लिप का जाँच किया जाएगा. बिजली नही आ रहा है, उसका कारण अधिकारी द्वारा बताया जाएगा.
  • यदि आधिकारी द्वारा बिजली कनेक्शन लिंक नही होने का कारण बताया जा रहा है, तो उनसे निवेदन करे की इसे जल्द से जल्द लिंक कर दे.
  • और यदि अधिकारी द्वारा किसी अन्य स्थान का नाम बयाता जा रहा है. तो उस स्थान पर जाए और बिजली कनेक्शन लिंक करने का अनुरोध करे.

Note: यदि अधिकारी द्वारा बिजली बिल न आने का कारण इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के डाटा में खराबी या तकनीकी खराबी बताया जा रहा हो, तो निश्चित रूप से कुछ समय इंतेजार करे. इसके बाद भी बिजली बिल न आये तो पुनः नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और कंप्लेंट करे.

उपभोक्ता नंबर लिंक होने पर बिजली बिल ऑनलाइन चेक इस प्रकार करे

जब आपका बिजली कनेक्शन लिंक हो जाए, तो निम्न प्रकार ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है. निचे राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है, जिसमे बिजली बिल चेक करने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताया गया है.

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

शरांश:

यदि अधिक समय से बिजली बिल नही आ रहा है, तो अपने नजदीकी बिजल कार्यालय में जाए और बिजली बिल के सन्दर्भ में बात करे. यदि आपका कनेक्शन लिंक नही हुआ है, तो लिंक करने के लिए अनुरोध करे. अगर अधिकारी द्वारा कुछ नही किया जा रहा है, तो उनके खिलाफ बड़े अधिकारी से शिकायत करे. उम्मीद है कि आपका बिजली बिल आने लगेगा.

Leave a Comment