बेस्ट बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

बिल सम्बंधित मोबाइल एप्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जो उपभोक्ता के लिए नए-नए विकल्प प्रदान करते है. ऐसे में बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स की संख्या विभिन्न है. जो विभिन्न प्रकार के सुविधा प्रदान करते है. मोबाइल एप्स का प्रयोग बिजली बिल चेक करने के साथ बिल पेमेंट में भी कर सकते है.

लेकिन बेस्ट बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है यह समझना और जानना आवश्यक है. क्योंकि, उपभोक्ता के लिए सिक्यूरिटी आवश्यक है. हालाँकि गूगल प्ले स्टोर पर जितने भी ऐप उपलब्ध होते है वे सभी सिक्यूरिटी पर्पस से अच्छे होते है. इसके अलावा सबसे अच्छा बिजली बिल चेक करने वाला ऐप की सूचि निचे उपलब्ध है. जिसका प्रयोग कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है?

मोबाइल से बिजली बिल चेक करना बेहद सरल है. लेकिन मोबाइल ऐप के मदद से बिजली बिल चेक करना और अधिक सरल है. क्योंकि, प्रत्येक बिजली वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिकारिक ऐप लाँच किया जाता है. ताकि जिस किसी भी उभोक्ता को बिजली बिल समय पर प्राप्त नही होता है वे मोबाइल ऐप का प्रयोग कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

इसके अलावे मार्किट में कुछ ऐसे सरकारी और गैर सरकारी एप्स उपलब्ध है. जिसके मदद से बिजली का बिल चेक कर जमा भी कर सकते है. यहाँ ऐसे ही बिजली बिल चेक करने वाला ऐप की सूचि उपलब्ध है जो मोबाइल से बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करते है.

  • Bhim
  • Paytm
  • Phone pay
  • Google pay
  • Airtell Pay
  • Bharat Bill Pay
  • Mobikwik
  • FreeCharge
  • Oxigen Wallet App
  • Bank Aaps

इनमे से किसी भी एप्स के प्रयोग से बिजली बिल बेहद ही कम समय में चेक कर सकते है. लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल चेक करने के लिए फोनपे, गूगल पे, upi, और भारत बिल पे का उपयोग ज्यादा किया जाता है.

इसलिए, यहाँ फोनपे के माध्यम से बिजली बिल चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया देखेंगे. इस ऐप के प्रयोग से आप भी महज 2 मिनट में बिजली बिल चेक कर सकते है.

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप: Phone Pe

फोनपे दरअसल एक वॉलेट एप्प है जो सुरक्षा के दृष्टि से बेहद सिक्योर है. इसमें UPI, Payment, Recharge आदिकी सुविधा मिलती है. लेकिन इसके साथ सिर्फ 2 मिनट में अपने राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है.

निम्न steps को फॉलो कर फ़ोन पे से बिजली बिल चेक करे:

स्टेप 1: ऐप इनस्टॉल कर ओपन करे

ये ऐप ज्यादातर लोगो के मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड होता है. लेकिन यदि आपके पास नही है, तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और फ़ोन pay ऐप सर्च करे.

या फ़ोन पे के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट प्ले स्टोर पर और ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे

स्टेप 2: Electricity विकल्प पर क्लिक करे

ऐप को डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे. इसके बाद ऐप को ओपन करे. ऐप को ओपन कर Electricity के विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है:

Bijli Bill Check Mobile Aap

स्टेप 3: बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सर्च करे

आपके राज्य में किस कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. उस कंपनी का नाम सर्च बार में सर्च करे. और सर्च में आए उस नाम पर क्लिक करे. उदाहरण के लिए निचे देखे:

Aip se Bijli Bill Check kare

स्टेप 4: अकाउंट नंबर दर्ज करे

इस ऐप के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या, अकाउंट, नंबर, consumer id, Business Partner Number आदि दर्ज करना अनिवार्य है. निचे दिए बॉक्स में अपना consumer id दर्ज कर Confirm के विकल्प पर क्लिक करे.

Aaps Bijli Bill Check

स्टेप 5: एप्प से बिजली बिल चेक करें

अकाउंट नंबर दर्ज कर कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने लगेगा. इस महिना का बकाया बिजली बिल के साथ उफोक्ता का नाम एवं एड्रेस बिल पर उपलब्ध है.

यहाँ से Proceed to Pay के विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल का पेमेंट भी बिना किसी देरी के कर सकते है. इसमें किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा fee नही लिया जाता है.

Note: यह बिजली बिल चेक करने वाला ऐप की सूचि में पहले आता है. लेकिन पेटीएम, गूगल पे, upi आदि से भी बिजली चेक और पेमेंट बेहद कम समय में कर सकते है.

5 सबसे अच्छे बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

जैसा की आप जानते है कि बिजली बिल चेक करने वाला ऐप की संख्या अधिक है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे ऐप है जो बिजली बिल चेक करने की सबसे सरल प्रक्रिया उपलब्ध कराते है. अर्थात, इन एप्स के मदद से कोई भी सरलता से बिजली बिल चेक कर सकता है. इसलिए, 5 सबसे अच्छे बिजली बिल चेक करने वाला ऐप की सूचि इस प्रकार है.

  1. Suvidha App
  2. Bharat Bill Pay
  3. PhonePe
  4. Paytm
  5. Electricity Bill Check Online App

इन एप्स के मदद से किसी भी कंपनी के बिजली बिल चेक और बिल पेमेंट कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

बिजली बिल चेक करने के किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है. फ़ोन पे, गूगल पे, अन्य प्रमाणित ऐप के मदद से बिल चेक कर सकते है. ये बिजली बिल चेक करने के साथ-साथ बिल जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध करते है.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. बिजली का बिल चेक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

बिजली बिल चेक करने वाला एप्स बहुत सारे है. लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा सबसे अधिक फ़ोन पे का प्रयोग बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे अधिक होता है. इसलिए, Phone Pe बिजली बिल चेक करने का सबसे अच्छा ऐप है.

Q. मोबाइल ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करे?

सबसे पहले फ़ोन पे, गूगल पे, upi आदि जैसे अपने पसंददिता ऐप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर ओपन करे. ओपन होने के बाद इलेक्ट्रिसिटी विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना consumer id दर्ज कर कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक कर दे.

Q. ऐप से 1 मिनट में बिजली बिल कैसे देखे?

अपने मोबाइल में अपने राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऐप इनस्टॉल कर ओपन करे. ओपन होने के बाद अपना consumer id दर्ज कर बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करे.

Leave a Comment