बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें – 1912 पर बिजली चोरी की कंप्लेंट करे

भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक शहर एवं गाँव में बिजली कनेक्शन पहुँचाने के लिए लगातार कर्यायत है. इस मुहीम के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ संचालित हो रही है. जो गरीब से गरीब परिवार को भी बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करेगी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में बिजली चोरी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. बिजली चोरी अन्य योजनों को नुकसान पहुंचा रहा है.

हालाँकि सरकार भी ऐसे समस्या से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्य कर रही है. बिजली चोरी करते समय पकड़ें जाने पर जुर्माना एवं जेल की प्रावधान है. राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा बिजली चोरी के कृत में 3 वर्ष की सजा दे सकती है. बिजली चोरी की समस्या से निपनते के लिए बिजली कंपनी टोल फ्री नंबर के साथ ऑनलाइन बिजली चोरी की शिकायत करने की भी सुविधा प्रदान करती है.

यदि आपके गाँव, शहर, मोहल्ला आदि में कोई बिजली चोरी करता है, तो निचे दिए गए स्टेप के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत कर सकते है. ध्यान दे, यदि आपके आसपास कोई बिजली चोरी कर रहा है, तो उसका शिकायत कर बिजली चोरी जैसे उपराध से सरकार की मदद कर सकते है. बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें की पूरी जानकारी उपलब्ध है, जो शिकायत करने में मदद करता है.

बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर

विद्युत कंपनियाँ बिजली चोरी जैसे समस्या से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार अपनाती है. जैसे कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी की शिकायत लिखित रूप में कर सकते है. इसके अलावे, यदि वे कार्यालय जाकारी शिकायत नही करना चाहते है, तो ऐसी स्थिति में Consumer Helpline Number 1800114000/14404 पर कॉल करके कर सकते है.

इसके अलावे टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपने राज्य, जिला, ब्लॉग, गाँव आदि के नाम से शिकायत दर्ज करा सकते सकते है. यदि कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई एक्शन नही लिया जा रहा हो, तो 0522-2287747, 2287749, 2287092, 2287831 पर कॉल पुनः बिजली बिल शिकायत दर्ज कराए.

अधिकारी द्वारा जाँच के दौरान बिजली चोरी पकड़ी जाती है, तो चोरी करने वाले लोग को कम से कम 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा उस व्यक्ति को आजीवन बिजली से वर्जित भी किया जा सकता है.

Note: बिजली चोरी जैसे समस्या से निपटने में सरकार की मदद करने वाले लोगो को सरकार एवं बिजली कंपनी द्वारा इनाम भी प्रदान किया जाता है.

ऑनलाइन बिजली चोरी की शिकायत कैसे करे?

कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से New User के विकल्प पर क्लिक कर एक अकाउंट बनाए.
  • इसके बाद Email ID/Reg. Number, Password, Captcha डालकर “Sign In” करे.
  • डैशबोर्ड से बिजली चोरी की शिकायत करें के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद बिजली चोरी करने वाले नागरिक की सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दे.
  • सरकार द्वारा उस नागरिक पर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाएगा.

बिजली चोरी की शिकायत करने वाला नंबर

  • अपने क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए toll free नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है.
  • उपरोक्त नंबर कोई एक्शन नही हो रहा हो, तो 0522– 2287747/2287749/ 2287092 / 2287831 पर कॉल कर पुनः शिकायत दर्ज करे.
  • इसके अलावा 1800 1880 3023 पर भी कॉल करके शिकायत कर सकते हैं.
  • अपने एरिया की बिजली चोरी की शिकायत के लिए बिजली बिल के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Note: उपरोक्त नंबर पर कॉल कर सामान्य रूप से बिजली चोरी की शिकायत कर सकते है. लेकिन किसी राज्य के अनुसार शिकायत करने के लिए निचे दिए गए टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते है.

राज्यशिकायत नंबर
HaryanaDHBVN – 1800-180-1011,
UHBVN – 01262245036
Uttar Pradesh (UP)0522- 2287749/2287747
Punjab1912
Bihar1912
DelhiTata Power – 1800-208-9124
BSES – 19123
Chhattisgarh18002334687
GujaratGUVNL – 1800-2333030
UttrakhandToll Free no – 1800-180-4185
Mobile No. 8530488044
Madhya Pradesh (MP)1912
Rajasthan1912
Himachal Pradesh18001808060
Jharkhand18003456570
Andhra Pradesh1912
Maharashtra18002123435, 18001023435
West Bengal19121

बिजली चोरी की शिकायत नंबर ऊपर लिस्ट में उपलब्ध है. आप जिस भी राज्य में रहते है, यदि उस राज्य के किसी भी प्रान्त या हिस्से में बिजली चोरी की जा रही है, तो राज्य के अनुसार टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिजली चोरी की शिकायत कर सकते है.

शरांश:

बिजली की चोरी एक उपराध है जिसे करने से बचना चाहिए. बिजली चोरी की कंप्लेंट कर आप भी विकशित भारत बनाने में सरकार की मदद कर सकते है. इसलिए, आपके क्षेत्र में जो भी बिजली चोरी करता है, उनके खिलाफ 1912 या 1800 1880 3023 पर कॉल कर शिकायत आवश्यक करे. इस कृपा के लिए सरकार द्वारा आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े,

यदि आपके आस पास बिजली की चोरी हो रही है, तो बिजली विभाग में संपर्क कर उसकी शिकायत करे. बिजली चोरी की शिकायत करना देश के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए, सरकार की मदद करे और बिजली को सुरक्षित करे.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. बिजली चोरी पकड़े जाने पर क्या होता है?

विद्युत चोरी या बिजली मीटर से छेड़छाड सबंधी मामलों में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत जुर्माना लगाया जाता है. वही दूसरी बार पकड़े जाने पर 8 से 10 गुणा जुर्माना एवं 2 से 5 की सजा होती है.

Q. बिजली चोरी के लिए क्या सजा है?

बिजली चोरी पकड़े जाने पर 2 से 6 गुणा की जुर्माना के साथ 2 से 4 वर्षो की जेल की सजा निर्धारित की गई है.

Q. बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर करे?

बिजली चोरी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1912, 7015619500, 9416298056, 8295407755, 8168028297 आदि पर कर सकते है.

Q. अगर कोई बिजली चोरी कर रहा है तो क्या करें?

अगर आपके क्षेत्र में कोई बिजली चोरी कर रहे है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर उसकी शिकायत करे. या बिजली ऑफिस में एक आवेदन पत्र लिखकर जमा कर दे.

Q. बिजली चोरी करने वाले के बारे में मैं शिकायत कैसे करूं?

यदि आपके क्षेत्र में बिजली चोरी हो रही है, तो उसका शिकायत नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर कर सकते है. और यदि अपने बारे में जानकारी प्रदान नही करना चाहते है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर के भी शिकायत कर सकते है.

Q. बिजली चोरी करने पर कितना जुर्माना होता है?

बिजली चोरी करने पर लगभग 2 वर्ष की सजा और 50 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है. यह नियम धारा 136 और आईपीसी की धारा 411 के तहत निर्धारित किया जा सकता है.

1 thought on “बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें – 1912 पर बिजली चोरी की कंप्लेंट करे”

Leave a Comment