बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar डाउनलोड करे 2024

दरअसल बिहार में दो कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. ऐसे में आवश्यक है जानना कि आप किस कंपनी की बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है. यहाँ दोनों कंपनी की बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar उपलब्ध है जिसे अपने सुविधा के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

NORTH BIHAR और SOUTH BIHAR द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्र बिजली सप्लाई किया जाता है. और इससे बिजली कनेक्शन पास कराने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर कार्यालय जमा करना होता है. हालाँकि, आवेदन फॉर्म ऑफिस से प्राप्त होते है. लेकिन आप ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए बिजली कनेक्शन आवेदन पत्र pdf डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे सभी आवश्यक फॉर्म को उपलब्ध कराया गया है जिसे एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है.

बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar डाउनलोड कैसे करे?

कंपनी के अनुसार अलग-अलग रूप में बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र pdf उपलब्ध है. यानि आप जिस किसी भी कंपनी से अपने राज्य में बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है, उसी कंपनी का पीडीऍफ़ फॉर्म निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

इस प्रकार का फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऑफिस का चक्कर काटना पड़ सकता है. इस समस्या से निपटने के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म में बिहार बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ निचे दिया गया है. जिसे अपने आवश्यकता अनुसार क्लिक कर बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड करे.

NBPDCL बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड

बिहार के उत्तर क्षेत्र में नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. और आप इस क्षेत्र से समबन्ध रखते है, तो NBPDCL के अंतर्गत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना पड़ेगा. ऐसे में निम्नलिखित फॉर्म को डाउनलोड करने की आवश्यता पड़ सकती है.

फॉर्म का नामडाउनलोड लिंक
New Application Form for LT Service Connectionडाउनलोड करें
Application for supply of Electricity at HTडाउनलोड करें
Determination of Connected Load (Domestic Connection)डाउनलोड करें
Inspection Reportडाउनलोड करें
Inspection/Seizure Reportडाउनलोड करें
Self Declaration of Connected Loadडाउनलोड करें
Test Report (To be filled up by licensed Electrical Contractor)डाउनलोड करें
New Connection Form No. 5डाउनलोड करें
Registration Form No. EB-70डाउनलोड करें
H. T. AGREEMENT FORMडाउनलोड करें
L. T. AGREEMENT FORMडाउनलोड करें
Net / Gross Metering inter connection agreementडाउनलोडकरें
सोर्स ऑफिसियल वेबसाइटnbpdcl.co.in

SBPDCL बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड करे

बिहार के दक्षिण क्षेत्र में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. और आप इस क्षेत्र से समबन्ध रखते है, तो SBPDCL के अंतर्गत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना पड़ेगा. निम्नलिखित बिहार बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है:

फॉर्म का नामडाउनलोड लिंक
New Application Form for LT Service Connectionडाउनलोड करें
Application for Supply of Electricity at High Tension (HT)डाउनलोड करें
LT connection agreement formडाउनलोड करें
HT connection agreement formडाउनलोड करें
Net / Gross Metering inter connection agreementडाउनलोड करें
Determination of Connected Load (Domestic Connection).डाउनलोड करें
Inspection Reportडाउनलोड करें
Inspection/Seizure Reportडाउनलोड करें
Self Declaration of Connected Loadडाउनलोड करें
Test Report (To be filled up by licensed Electrical Contractor)डाउनलोड करें
Registration Form No. EB-70डाउनलोड करें
सोर्स ऑफिसियल वेबसाइटsbpdcl.co.in

Note: बिहार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र pdf ऊपर उपलब्ध अपने कंपनी के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

बिहार बिजली कनेक्शन का फॉर्म कैसे भरें?

आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी NBPDCL & SBPDCL की आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाले. फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पहचान प्रमाण पत्र साथ में रखे, और निम्नलिखित स्टेप तो फॉलो करे.

  • सबसे पहले Bijli Connection Form PDF Bihar डाउनलोड करे.
  • Note: केवल क्षेत्र का ही पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करे
  • अपना पूरा नाम यानि आवेदन पूरा नाम बॉक्स में भरें.
  • इसके बाद आवेदक का पिता या पति का नाम लिखें.
  • बिजली कनेक्शन किस उद्देश्य से लिया जा रहा है, उस विकल्प पर टिक मार्क लगाएं.
  • आवेदक का स्थायी और वर्तमान पता दर्ज करे.
  • जैसे; माकन का नाम, प्लाट संख्या, गली का नाम, गाँव/शहर का नाम, थाना, पोस्ट ऑफिस, जिला आदि.
  • आवासीय पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज. जैसे; पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर id कार्ड आदि.
  • सम्बद्ध विद्युत भार का विवरण दर्ज करे करें
  • आवेदक द्वारा घोषित घोषणा पत्र दर्ज करे
  • फॉर्म भरने के बाद अपने हस्ताक्षर में पूरा नाम लिखे.
  • इसके बाद सम्बंधित कार्यालय में बिजली कनेक्शन फॉर्म को जमा करे.

Note: बिहार बिजली कनेक्शन फॉर्म डाउनलोड करने के साथ ही उपरोक्त steps को फॉलो कर फॉर्म भी भर सकते है.

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जमा कर सकते है. आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा अवश्य करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बिहार में बिजली कनेक्शन का फॉर्म कैसे भरे?

NBPDCL & SBPDCL से बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, तो सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करे. इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे; आवेदक का नाम, एड्रेस, अवश्य दस्तावेज, पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर आदि दर्ज कर सम्बंधित विभाग में फॉर्म को जमा कर दे.

Q. BPL बिजली कनेक्शन in Bihar डाउनलोड कैसे करे?

बिहार में BPL बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट और BPL के सेक्शन में क्लिक कर BPL फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही BPL बिजली कनेक्शन फॉर्म दिखाई देगा, उस विकल्प क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करे.

Q. मुझे बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे मिल सकता है?

बिहार में बिजली कनेक्शन के लिए पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करे या अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करे. इसके बाद फॉर्म को भरे एवं सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाए एवं फॉर्म को नजदीकी बिजली कार्यालय में जमा करे.

Q. बिहार में नए बिजली कनेक्शन की लागत कितनी है?

बिहार में नए बिजली कनेक्शन की लागत लगभग 500 से 1000 रूपये तक है. यदि आप bpl परिवार से आते है, तो फ़ीस इससे कम भी लग सकता है.

बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, की पूरी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरने की भी प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया गया है. इस जानकारी के मदद से फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment