बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे चेक करें

यदि आपके घर में बिजली कनेक्शन है और आप नही जानते है कि बिजली कनेक्शन किसके नाम से रजिस्टर्ड है. तो ऐसे स्थिति में बेहद आसान तरीका से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है पता कर सकते है. लेकिन कुछ प्रमाणों का होना आवश्यक है, जैसे बिल नंबर या अकाउंट नंबर आदि

बिजली कनेक्शन किसके नाम से है ज्ञात करने के लिए consumer id से मालिक का नाम निकाल सकते है. स्टेप by स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है पता करेंगे. क्योंकि, कई बार बिजली बिल का पेपर एक विशेष दस्तावेज के रूप में उपयोग होता है. ऐसे में आवश्यक है की आपको ज्ञात हो कि घर में लगा हुआ बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है.

बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करे ऑनलाइन

एक सर्वे के अनुसार बिजली बिल जमा करने, बिजली बिल का पेपर दस्तावेज के रूप में उपयोग करने सन्दर्भ में बिजली कनेक्शन का विवरण दिखाना अनिवार्य होता है. इसलिए, बिजली कनेक्शन का रजिस्टर्ड नाम पता करना अनिवार्य है. हालाँकि, बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है, चेक करने के लिए बिजली बिल एकाउंट नंबर, मीटर नंबर या उपभोक्ता संख्या होना अनिवार्य है. यदि ये आपके पास है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

स्टेप 1: अपने मीटर का नंबर पता करे

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है, चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मीटर का नंबर पता करना महतवपूर्ण है. इसलिए, घर में लगे मीटर के पास जाए और निचे दिए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार अपना मीटर नंबर निकाले.

Bijli Meter Number

या बिजली बिल अकाउंट नंबर चेक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर मीटर नंबर बताए. इसके बाद अधिकारी द्वारा बिल अकाउंट प्रदान किया जाएगा.

स्टेप 2: उपभोक्ता संख्या या अकाउंट नंबर पता करे

मीटर नंबर प्राप्त करने के बाद अपना बिल अकाउंट नंबर पता करे. कुछ राज्यों में अकाउंट नंबर या consumer id पता करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में ये सुविधा नही है. इसलिए, कस्टमर केयर नंबर के कॉल करके अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या पता करे.

एक उपभोक्ता संख्या पता होने के बाद अपने राज्य के बिजली वितरण कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है पता कर सकते है.

बिजली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

आप जिस राज्य से बिजली कनेक्शन प्राप्त किए है, उस राज्य के बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. उदाहरण के लिए बिहार बिजली कनेक्शन ले रहे है.

आप अपने राज्य के अनुसार इस प्रकार कंपनी सेलेक्ट कर सकते है.

इसके अलावे, अन्य पैसा ट्रान्सफर करने वाले मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बिजली किसके नाम पर है चेक कर सकते है.

जैसे फ़ोन पे, गूगल पे, UPI, Bhim, Paytm आदि.

स्टेप 3: उपभोक्ता नंबर दर्ज करे

अपने राज्य के अनुसार बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपना consumer id या अकाउंट नंबर दर्ज करे.

Bijli Connection Kiske Naam Se Hai

स्टेप 4: बिजली कनेक्शन किसके नाप पर नाम पर चेक करे

consumer id यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज में बिजली कनेक्शन किसके नाम पर दिखाई देगा. इस प्रकार:

Bijli Connection Kiske Naam Se Hai Pata kare

और यदि फ़ोन पे से बिजली कनेक्शन नाम चेक कर रहे है, तो इस प्रकार दिखाई देगा.

Bijli Connection Kiske Naam Pr Hai

Note: ऊपर बताये गए स्टेप के अनुसार बिजली कनेक्शन किसके नाम से है. सरलता से चेक कर सकते है. यदि कोई परेशानी या संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.

बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें? की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिससे बिजली कनेक्शन के ओनर का नाम चेक कर सकते है. ध्यान दे, या प्रक्रिया भारत के सभी राज्यों में सभी बिजली वितरण करने वाली कंपनियों पर लागु होता है. अर्थात इस प्रोसेस के माध्यम से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है पता कर सकते है.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें?

आपका बिजली कनेक्शन किसके नाम से है पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है:

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपना नंबर पता करें
  • स्टेप 2: पुनः बिल अकाउंट नंबर पता करें
  • स्टेप 3: बिजली बिल चेक करने वाला कोई ऐप डाउनलोड करें
  • स्टेप 4: ऐप को ओपन कर Electricity विकल्प को चुनें
  • स्टेप 5: इसके बाद बिजली कंपनी का नाम चुनें
  • स्टेप 6: बिल अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट करें
  • स्टेप 7: बिजली कनेक्शन किसके नाम से है स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Q. बिजली कनेक्शन के बारे में कैसे पता करे?

अपने बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे या अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाए और अपना उपभोक्ता संख्या या मीटर नंबर दिखाए. बिजली कनेक्शन के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.

इसके अलावे, बिजली कनेक्शन के स्टेटस चेक कर के भी बिजली कनेक्शन किसके नाम से पता कर सकते है. इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और नए कनेक्शन पर क्लिक कर स्टेटस को सेलेक्ट करे. इसके बाद मांगी गई जानकारी डाले और कनेक्शन डिटेल्स चेक करे.

Leave a Comment