बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन

भारत में लगभग सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन हो रहा है. ऐसे में किसी भी समस्या का समाधान भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. इसी प्रकार, बिजली सम्बंधित कार्यो का भी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है. यदि आपने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है और आपको पता नही है कि इसकी प्रक्रिया कहाँ तक पहुंची है. तो ऐसे स्थिति में बिजली वितरण करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कर सकते है.

बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के 5 से 10 दिन के बाद घर बैठे ऑनलाइन बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और स्टेटस चेक करे. यह प्रक्रिया ज्यादातर लोगो को पता नही होता है. इसलिए, वे ऐसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त नही कर सकते है.

बिजली कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें?

किसी भी राज्य का बिजली कनेक्शन स्टेटस बिल्कुल कुछ ही मिनट में चेक कर सकते है. इसके सबसे पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. वहाँ से निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक किया जा सकता है.

  • बिजली बिल कनेक्शन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ध्यान रहे, राज्य के अनुसार बिजली वितरण करने वाली कंपनी भिन्न-भिन्न हो सकती है.
  • अपने राज्य के बिजली वितरण वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Online New Connection के विकल्प पर क्लिक करे
  • एक नया पेज खुलेगा, उस पेज से Application Status के विकल्प पर क्लिक करे
  • स्टेटस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रिक्वेस्ट नंबर दर्ज कर, सबमिट के बटन पर क्लिक करे
  • रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई होते ही, स्क्रीन पर बिजली कनेक्शन का स्टेटस दिखाई देगा.
  • इस प्रकार किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कर सकते है.

Note: Bijli Connection Status Kaise Check Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर चेक कर सकते है. लेकिन यदि बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने में किसी प्रकार की समस्या या किसी अधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध न हो, तो अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है.

हालांकी, सभी बिजली कंपनियों का कार्य ऑनलाइन होना शुरु हो गया है. लेकिन कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो, तो अधिकारी से संपर्क भी कर सकते है. इसके अलावा, बिजली कनेक्शन लिस्ट में भी अपना नाम देख सकते है. क्योंकि, कई बार बिजली कनेक्शन Approve होकर लिस्ट में भी आ जाता है.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. नया बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करें?

नए बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक करने के लिए अपने राज्य के बिजली वितरण कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Online New Connection के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद Application Status के विकल्प पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करे. पुनः स्टेटस पर क्लिक करे. इस प्रकार बिजली कनेक्शन का स्टेटस देख सकते है.

Q. बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक करने का प्रक्रिया क्या है?

बिजली कनेक्शन स्टेटस देखने के लिए अपने नजदीकी कार्यालय में कॉल कर उचित जानकारी प्राप्त करे. या अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते है.

Q. आधार नंबर से बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें?

आधार नंबर से बिजली कनेक्शन चेक करने के लिए नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और आधार कार्ड दिखाकर बिजली कनेक्शन जानकारी मांगे. यदि आपका कनेक्शन उपलब्ध है, तो उसका उपभोक्ता नंबर प्रदान किया जाएगा, जिससे बिजली बिल चेक कर पेमेंट भी कर सकते है.

Q. बिजली कनेक्शन की स्थिति कैसे देखे?

बिजली कनेक्शन की स्थिति देखने के लिए पहले 1912 पर कॉल कर कस्टमर द्वारा मांगे गए सभी जानकारी प्रदान करे. इसके बाद वहाँ से आपके बिजली कनेक्शन के स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएगा.

Leave a Comment