बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें

यदि आपने अपने नाम से बिजली कनेक्शन पास कराया है. और उसे किसी दुसरे के नाम पर ट्रान्सफर करना चाहते है. तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि ऐसा करना संभव है. लेकिन इस स्थिति में दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जिसके नाम से बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करना चाहते है.

सरकार एवं कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के प्रावधान किया गया है. लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है. बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें के लिए आपको कार्यालय में जाने की आवश्यता नही है. क्योंकि, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर किया जा सकता है.

बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के कारण

सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन दुसरें के नाम ट्रान्सफर करने के कई विकल्प प्रदान किए गए है. जो भी उपभोक्ता अपना बिजली कनेक्शन किसी दुसरें के नाम ट्रान्सफर करना चाहते है. उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा.

यदि घर की मुखिया किसी कारण वस नही रहे, या वो बिजली कनेक्शन अपने नाम पर नही रखना चाहते है, तो इस स्थिति में बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर किया जा सकता है.

या आपस में मतभेद के कारण बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर की नौबत आती है, तो उस स्थिति में भी ट्रान्सफर किया जा सकता है. इसके अलावा हभी कई विकल्प उपलब्ध है, जो बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने का अधिकार प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े,

बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए दस्तावेज

दरअसल, बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए निम्न प्रकार की दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. अतः यह पहले ही सुनिश्चित कर ले कि ये दस्तावेज आपके पास है.

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • किराया समझौता, आदि.

उपरोक्त दस्तावेजो का उपयोग कर बिजली कनेक्शन दो प्रकार से ट्रान्सफर कर सकते है. पहला, ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल के उपयोग से तथा दूसरा अपने नजदीकी कार्यालय से फॉर्म भर कर ट्रान्सफर कर सकते है.

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें?

बिजली वितरण करने वाली कंपनी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करती है. अर्थात, आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना बिजली कनेक्शन दुसरें के नाम निम्न प्रकार ट्रान्सफर कर सकते है.

  • ऑनलाइन बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाए
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर ट्रांसफर करने का लिंक दिखाई देगा.
  • उस लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़े
  • उसके बाद बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी. उसका विवरण दर्ज करे
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे
  • Note: आवेदन शुल्क राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन बिजली कनेक्शन ट्रांसफर हो जाएगा.

ऑनलाइन बिजली ट्रान्सफर कैसे करे के प्रोसेस को विस्तार से फॉलो करते है, तो बिना किसी समस्या के ऑनलाइन बिजली ट्रान्सफर सरलता से कर सकते है.

ऑफलाइन बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे?

ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.

अर्थात, ऑफलाइन यानि कार्यालय के माध्यम से बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करना है, तो निम्न प्रकार आवेदन पत्र लिखना पड़ेगा.

बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र निम्न प्रकार लिखे:

सहमति:
आज दिनांक ……………………….. को मैं सहमति पत्र देता हूँ, की श्री/ श्रीमती ………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………. जाति ……………….. उम्र ……………. वर्ष क्रमषः …………………… निवासी …………………………………………………………….. तहसील …………………………… जिला ……….
बहक :-
श्री ……………………………….. पुत्र/पत्नी श्री …………………………. जाति ……………………….. उम्र …………………………..
निवासी ……………………… तहसील …………………….. जिला …….. के हक में प्रदान किया जाए. क्योंकि, हमारे भाई/माता/पिता ……………………………….. के नाम से यानी श्री ……………………. के नाम से
ग्राम ……………………………….. मैं एक बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। मीटर नंबर ……………………………… तथा
वर्तमान खाता संख्या …………………….. हमारे माता/पिता …………………………………. का देहांत (या अन्य कारण) दिनांक ………………………………………………….. को हो जाने के कारण ………………………………………………………………………………..से
हम उक्त बिजली कनेक्शन को पक्षकार ……………………………………………….. अपने नाम से विद्युत कनेक्शन ट्रांसफर करते हैं.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि यह बिजली कनेक्शन ………… के नाम पर ट्रान्सफर किया जाए. आपकी इस कृपया के लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूँगा.

Note: इस प्रकार एक आवेदन पत्र लिखकर अपने नजदीकी बिजली कार्यालय जमा कर दे. आवेदन पत्र के माध्यम से आपका बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.

बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर कैसे कराये?

अपने घर, ऑफिस, दुकान आदि का बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रान्सफर कराने के लिए पहले बिजली का बकाया बिल जमा करे. इसके बाद बिजली कनेक्शन जिसके नाम से उसे कार्यालय में एक आवेदन पत्र देना होगा. आवेदन पत्र के साथ घर आदि का उचित दस्तावेज प्रदान करे.

और अपने नाम बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर कराने हेतु भी आवश्यक दस्तावेज जमा करे. इसके बाद कार्यालय द्वारा आपकी पुष्ठी की जाएगी और अंत में बिजली कोन्न्क्तिओन आपके नाम ट्रान्सफर कर दी गाएगी.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. दुसरें के नाम पर बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर कैसे करे?

कुछ निजी कारण से बिजली कनेक्शन दुसरें के नाम पर ट्रान्सफर किया जा सकता है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ट्रान्सफर के विकल्प पर क्लिक कर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर प्रक्रिया पूरा कर सकते है.

Q. बिजली कनेक्शन में नाम ट्रान्सफर कैसे करें?

बिजली कनेक्शन में नाम ट्रान्सफर करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखे. उस पत्र जिस को ट्रान्सफर करना उसका नाम दस्तावेज के अनुसार दर्ज करे. तथा आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय में जमा करे.

Q. बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर कैसे कराए?

बिजली कनेक्शन किसी दुसरें व्यक्ति के नाम पर है और उसे अपने नाम पर ट्रान्सफर करवाना है, तो इसके लिए अदिकारिक वेबसाइट पर जाए और ट्रान्सफर के विकल्प से उचित जानकारी दर्ज कर बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रान्सफर कराए.

Leave a Comment