बिजली का मीटर जल जाए तो क्या करें 2024

लगभग प्रत्येक घर, ऑफिस दुकान आदि में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है. बिजली कनेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मीटर है. इलेक्ट्रोनिक डिवाइस होने के कारण इसमें गड़बड़ी होना लाजमी है. जैसे बिजली मीटर का जल जाना, मीटर ख़राब हो जाना आदि. ऐसे स्थिति में नया बिजली मीटर लगाना अनिवार्य होता है. क्योंकि, बिल मीटर के ही अनुसार चार्ज किया जाता है. यदि आपका मीटर नही चल रहा है, और आपके घर बिजली कनेक्शन जारी है, तो ऐसे स्थिति में कर्मचारी द्वारा मनमाना बिल भेजा जा सकता है.

इसलिए, बिजली के मीटर जल जाने या बंद हो जाने के स्थिति में तुरंत आवेदन कर नया बिजली मीटर लगाने का अनुरोध करे. इस समय आवेदन करने के कई विकल्प उपलब्ध है. लेकिन सबसे अच्छा पत्र द्वारा आवेदन करना ही उचित समझा जाता है. क्योंकि, इस प्रक्रिया पर कर्मचारी जल्द से जल्द एक्शन लेते है और नया बिजली मीटर प्रदान करते है.

बिजली मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आपका बिजली मीटर जल गया है, और आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर खुबसूरत आवेदन पत्र लिख सकते है. इस प्रकार के आवेदन पत्र पर कर्मचारी को आकर्षित कर अपना काम सरलता से करवाया जा सकता है.

सेवा में,

मुख्य विद्युत अभियंता
(अपने विधुत कंपनी का नाम)

विषय: बिजली मीटर जल जाने के संबंध में

महाशय,

निवेदन पूर्वक यह कहना है कि मैं XXXXXX कुमार, पिता… XXXXXX….. ग्राम …… XXXXXX.. पोo… XXXXXX… थाना.. जिला… XXXXXX …के स्थाई निवासी हूँ. मेरा कंज्यूमर नंबर…XXXXXX60136 और मीटर संख्या XXXXXX765434 है. अचानक मेरा बिजली मीटर चलना बंद हो गया है. मीटर को देखने पर लगा की इसमें आग लगी है. बिजली मीटर को जले हुए लगभग 15 दिन हो गए है. इसके सन्दर्भ में बिजली कर्मचारी से बात किया था. लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नही आया है.

और इस महीने मेरा बिजली का बिल सामान्य से 10 गुणा अधिक आया है. जो पहले कभी नही आया है. मैं इस बिल को भरने में असमर्थ हूँ. नजदीकी बिल चेक करने वाले कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने कहा की आपको आगे बात करना होगा. अतः

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि आप मुझे अपने कार्यालय से नया बिजली मीटर दिलाने की कृपा प्रदान करे ताकि मैं बिल का भुगतान कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.

भवदीय

अपना नाम: xxxxxx

मोबाइल नंबर: xxxxxx

उपभोक्ता संख्या …………

शहर ………………………

दिनांक …………………

ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखते समय केवल जरुरी तथ्यों को ही लिखे. लैटर को सुन्दर एवं आकर्षित बनाए ताकि अधिकारी उन्हें ध्यान से पढ़े.

बिजली मीटर बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

यदि आपका बिजली मीटर बंद हो गया है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई डाटा दिखाई नही दे रहा है. अर्थात,मीटर रेडिंग नही दिखा रहा है, उस स्थिति में निचे दिए गए फॉर्मेट का उपयोग कर नए बिजली मीटर के लिए आवेदन लिख सकते है.

बिजली मीटर जल जाने पर application

सेवा में,

मुख्य अभियंता,
(बिजली कंपनी का नाम)

विषय: बिजली मीटर जल जाने के संबंध में

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………. सिंह, ग्राम ……………., थाना ……………., जिला ……………. के निवासी हूँ. मेरे बिजली मीटर का नंबर ……………. है, जो कुछ दिनों से बंद है. मीटर में कोई भी जानकारी दिखाई नही दे रहा है जिससे बिजली बिल निकालने में परेशानी हो रही है. मुझे डर है कि कारण से मुझे सामान्य से अधिक बिल आ सकता है. अतः

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि आप मुझे अपने कार्यालय से नया बिजली मीटर दिलाने की कृपा प्रदान करे ताकि मेरा बिजली बिल निकल सके और मैं सुका भुगतान भी कर सकूं. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.

भवदीय

अपना नाम: …………….

मोबाइल नंबर: …………….

उपभोक्ता संख्या …………

शहर ………………………

दिनांक …………………

इसे भी पढ़े,

बिजली मीटर खराब होने की एप्लीकेशन कैसे लिखेबिजली मीटर लगाने का नियम
बिजली मीटर तेज चलने का कारणमीटर के लिए अप्लाई कैसे करें

शरांश:

बिजली मीटर जल जाने पर आवेदन पत्र लिखकर अपने बिजली ऑफिस में इसकी जानकारी दे सकते है. साथ ही नए बिजली मीटर लगाने की अनुरोध भी सुनिश्चित कर सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखते समय शब्दों का चयन ध्यान से करे. ताकि आपका आवेदन पत्र प्रोफेशनल लगे और अधिकारिक जल्द से जल्द आपके पत्र के अनुसार एक्शन ले सके. इसके अलावे, 1912 पर कॉल करके भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते है.

बिजली मीटर जलने के सन्दर्भ में प्रश्न

Q. बिजली मीटर जलने का क्या कारण है?

बिजली मीटर जलने के मुख्य कारण सही से मीटर का इंस्टालेशन न होने के कारण, ढीले टर्मिनल आदि हो सकते है. यदि बिजली मीटर जल जाता है, तो ऐसी स्थिति में पुनः आवेदन कर सकते है.

Q. बिजली के मीटर कितनी बार बदलना चाहिए?

बिजली मीटर बदलने की कोई लिमिट नही होती है. लेकिन मीटर जल जाने, खराब हो जाने या काम नही करने के स्थिति में बिजली मीटर चेंज किया जाता है.

Q. बिजली मीटर बदलने का चार्ज क्या है?

बिजली जलने, खराब होने, काम नही करने आदि के सन्दर्भ बिजली मीटर बदलने का चार्ज लगभग 300 या 500 रूपये हो सकता है. राज्य के अनुसार ये चार्ज भी अलग-अलग हो सकता है.

Leave a Comment