छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे

प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनियां भिन्न अवश्य हो सकती है. लेकिन CSPDCL बिजली का बिल प्रत्येक महिना आपके घर जरुर आता है. लेकिन किसी कारण वस छत्तीसगढ़ बिजली बिल आपके घर नही आया है, तो घर बैठे ऑनलाइन CSPDCL बिजली बिल चेक कर सकते है.

क्योंकि, छत्तीसगढ़ बिजली वितरण करने वाली कंपनी CSPDCL बिजली बिल चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है. इसके लिए उसके ऑफिसियल वेबसाइट से छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कर सकते है. प्रत्येक उपभोक्ता अपने Consumer ID के मदद से बिजली बिल चेक कर सकते है.

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक ऑनलाइन: Bijli Bill CG

दरअसल, छतीसगढ़ में Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited प्रत्येक घर में बिजली पहुँचाने का कार्य करती है. और प्रत्येक महिना बिजली का बिल भी घर-घर पहुंचाती है. लेकिन यदि किसी को बिजली का बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो वे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है.

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited दो सरल तरीका प्रदान करती है. जो इस प्रकार है:

  1. CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट से
  2. और CSPDCL Mor Bijlee App से

इन दोनों विकल्पों से छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को निचे देखेंगे.

CSPDCL: ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे

छतीसगढ़ CSPDCL के अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है: CSPDCL के ऑफिसियल वेबसाइट से बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव ,नारायणपुर, सुकमा, बिलासपुर, जाँजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, आदि जैसे जिलो का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है.

Step 1: CSPDCL की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाए

अपने मोबाइल या कंप्यूटर से CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. अधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार खुलेगा.

Chhattisgarh Bijli Bill Check

Step 2: Bill Payment Services को सेलेक्ट करे

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने पर पेज के लेफ्ट साइड में “Bill Payment Services” का विकल्प दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करे. इसके निचे “Online Bill Payment” का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे. जैसे ऊपर दिखाया गया है.

Step 3: BP Number दर्ज करे

Online Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक पेज खुलेगा.

Chhattisgarh Bijli Bill Check Online

नए पेज पर आपसे BP Number दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. दरअसल, BP Number बिल में एक प्रकार का सर्विस क्रमांक नंबर है जो 10 अंको का होता है. उसे इस पेज के बॉक्स में दर्ज कर तीर के निशान पर क्लिक करे.

Step 4: Verification Code यानि Captcha Code दर्ज करे

तीर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा. जो 5 अंको का होगा. वेरिफिकेशन कोड बॉक्स के निचे होगा, जिसे ज्यो का त्यों दर्ज करना है.

उसके बाद तीर के विकल्प पर पुनः क्लिक करे

Step 5: छतीसगढ़ बिजली बिल चेक करे

वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर तीर पर क्लिक करने के बाद अब तक का सभी बिल निचे स्क्रीन पर दिखाई देगा.

बिजली बिल स्लिप में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, बिल माह, पहले का बकाया बिल आदि का विवरण उसमे होगा. अपने बिल सम्बंधित सभी जानकारी वहाँ से प्राप्त कर सकते है तथा बिल का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है.

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे के महत्वपूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार है जो बेहद सरल है. उम्मीद करता हूँ कि आप भी CSPDCL की अधिकारिक वेबसाइट से बिलजी बिल चेक सरलता से कर सकते है.

CSPDCL Mor Bijlee App से छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे?

छत्तीसगढ़ बिजली बिल CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ CSPDCL Mor Bijlee App के माध्यम से भी उचित प्रक्रिया को फॉलो कर चेक कर सकते है: Mor Bijlee App से छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

स्टेप 1: मोर बिजली बिल ऐप डाउनलोड करे

सबसे पहले अपने मोबाइल से Google Play Store पर जाएँ और CSPDCL Mor Bijlee App सर्च करे या direct App पर जाने के लिए CSPDCL Mor Bijlee App के लिंक पर क्लिक करे

Google Play Store से मोर बिजली बिल ऐप डाउनलोड करे.

Mor Bijlee App Download kare

स्टेप 2: त्वरित बिल भुगतान के विकल्प को सेलेक्ट करे

मोर बिल ऐप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे. इस ऐप के मुख्य पेज पेज विभिन्न प्रकार के आप्शन दिखाई देगा. वह से त्वरित बिल भुगतान के विकल्प को सेलेक्ट करे. जैसे निचे दिखाया गया है.

Mor Bijlee Bill Check Kare

स्टेप 3: उपभोक्ता क्रमांक यानि BP Number दर्ज करे

त्वरित बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद BP Number दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. वहाँ अपने उपभोक्ता क्रमांक दर्ज कर “सर्च करे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: छत्तीसगढ़ बिजली का बिल चेक करे

उपभोक्ता क्रमांक दर्ज कर सर्च पर क्लिक करते ही बिल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. जैसे;

  • BP Number
  • उपभोक्ता का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • बिल नंबर
  • बिजली बिल का महिना
  • बिल भुगतान की अंतिम तिथि
  • बिल भुगतान की राशि आदि.

यहाँ से सभी जानकारी का स्क्रीन शॉट अवश्य ले.

इस प्रकार मोर बिजली बिल ऐप से छतीसगढ़ बिल चेक कैसे करे के प्रक्रिया आपने देखा. जिसे आप सरलता से फॉलो कर सकते है.

छतीसगढ़ बिलजी वितरण करने वाली कंपनी दो प्रकार से ऑनलाइन CSPDCL बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. जैसे ऊपर स्टेप by स्टेप दिखाया गया है.

शरांश:

छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए cspdcl की अधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाए और सर्विस के लिस्ट में से बिजली बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या यानि BP number दर्ज करे. फिर captcha कोड दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे. उपभोक्ता संख्या वेरीफाई होते ही छत्तीसगढ़ बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अवश्य पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. नाम से बिजली बिल कैसे निकाले CG?

CG बिजली बिल नाम से निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

  • ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
  • अपनी आईडी और पासवर्ड बनाए या लॉग इन करे
  • बिजली बिल भुगतान पृष्ठ पर क्लिक करे
  • अपना ‘राज्य’ और ‘बिजली बोर्ड’ को सेलेक्ट करे
  • जिला/प्रकार का चयन करें
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे. इस प्रकार नाम से CG बिजली बिल निकाल सकते है.

Q. कैसे CG बिजली बिल देखे?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://cspdcl.co.in पर जाए. होम पेज के लेफ्ट साइड विकल्प के Bill Payment Services में से Online Bill Payment पर क्लिक करे. इस पेज पर अपना BP Number दर्ज कर next पर क्लिक कर दे. आपका CG बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. सीजी बिजली बिल कैसे चेक करें की प्रक्रिया बताए?

Bijli Bill CG चेक करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से विभिन्न है. अधिकारिक वेबसाइट या ऑफिसियल ऐप से अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सीजी बिजली चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है.

Leave a Comment