कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले

यदि आपके पास बिजली कनेक्शन है, तो प्रतिमाह बिजली का बिल जमा करना अनिवार्य है. ऐसा नही करने पर बिजली कंपनी द्वारा एक्स्ट्रा पैसा वसूल किया जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपके पास प्रत्येक महिना बिजली का बिल पहुंचे. लेकिन यदि ऐसा नही होता है, तो कनेक्शन से बिजली बिल चेक कर सकते है.

सभी बिजली वितरण करने वाली कंपनी की अपनी स्पेशल वेबसाइट या ऐप ऑनलाइन उपलब्ध होता है. अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का लाभ कनेक्शन से बिजली चेक कर उठा सकते है. इसके अलावे भी अन्य समस्याओं का समाधान वहाँ प्राप्त किया जा सकता है.

लेकिन कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले के सन्दर्भ में ऑनलाइन निर्धारित प्रक्रिया है जिसे फॉलो करना सभी के लिए महतवपूर्ण है. निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर K No यानि कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले को पूरा कर सकते है.

कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले?

बिजली वितरण करने वाली कंपनी द्वारा बिल निकालने के कई विकल्प प्रदान किया जाता है. जैसे सम्बंधित कार्यालय, ऐप, ऑफिसियल वेबसाइट, कर्मचारी द्वारा आदि.

लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के अलावा सभी process में टाइम लगता है. इसलिए, यदि आपके पास कनेक्शन नंबर हो, तो वह K Number से बिजली का बिल निकाल सकते है.

इसके लिए निचे कुछ स्टेप्स बताएँ गए है जिसे फॉलो कर कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है:

स्टेप 1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

कनेक्शन नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करें. अर्थात, आपके राज्य में जो भी कंपनी बिजली सप्लाई करती है, उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

यहाँ उदाहरण के लिए उत्तराखंड की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर रहे है.

Note: आप अपने राज्य के अनुसार बिजली कंपनी का चयन करे. जैसे; NBPDL, UPPCL आदि.

यदि आप उत्तराखंड से है, तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

स्टेप 2: Quick Bill Payment पर क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट यानि बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा. लेकिन ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिया गया है:

Connection Number se Bijli Bill

इस पेज से क्विक बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे

इसे भी पढ़े, गूगल पर बिजली बिल कैसे चेक करें

स्टेप 3: कनेक्शन नंबर दर्ज करे

क्विक बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे Enter Service Connection या अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. वहाँ अपना कनेक्शन नंबर दर्ज करे.

इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे उपलब्ध है:

Connection Number se Bijli Bill Dekhe

स्टेप 4: कनेक्शन नंबर से बिजली बिल निकाले

बॉक्स में कनेक्शन नंबर डालकर, captcha कोड दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक करते ही बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

इस बिजली बिल में व्यक्तिगत जानकारी के साथ जैसे नाम, बिल दिनांक और माह के साथ वर्तमान बिजली बिल आदि उपलब्ध होगा. जैसे निचे है:

Connection Number se Bijli Bill Nikale

Note: K नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले की इस प्रकार स्टेप by स्टेप प्रक्रिया है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.

राज्यवार कनेक्शन नंबर से बिजली बिल कैसे निकालने?

निचे दिए गए लिंक से भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल कनेक्शन नंबर से निकाल सकते है. उपलब्ध स्टेप को फॉलो कर अपना बिजली बिल मोबाइल या लैपटॉप के प्रयोग से निकालें.

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

अवश्य पढ़े,

शरांश:

कनेक्शन नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की वेबसाइट जाए. इसके बाद बिजली बिल के विकल्प को चुने. उस पेज पर अपना कनेक्शन नंबर एंटर करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही स्क्रीन पर बिजली बिल दिखाई देगा. इस बिल में उपभोक्ता का नाम, बिल माह और उस महीने कितना बिजली बिल आया है, सभी चेक कर सकते है.

Leave a Comment