दक्षिण हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे 2024

हरियाणा के लगभग प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है. दक्षिण भाग में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगल लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. यह कंपनी प्रत्येक महिना बिजली का बिल घर-घर भेजती है. लेकिन कुछ कारणों से कुछ घरो पर DHBVN बिजली का बिल समय पर नही पहुँच पाता है. ऐसे स्थिति के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर DHBVN बिल चेक करने की सुविधा प्रदान किया गया है.

अपने क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन अधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक कर सकते है. कुछ लोगो को ऑनलाइन पोर्टल के सम्बन्ध में अधिक जानकारी न होने के कारण वह अपना बिजली बिल नही निकाल पाते है. लेकिन निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर DHBVN बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है.

ऑनलाइन DHBVN बिजली बिल चेक कैसे करे?

कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया दिया गया है, आप अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है.

Note: दक्षिण हरियाणा बिल चेक करते समय आपके पास अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

क्विक विवरण: हरियाणा दक्षिण बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे दक्षिण हरियाणा वितरण निगम की वेबसाइट पर जाए या इस लिंक https://epayment.dhbvn.org.in पर क्लिक करके अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे और अपना अकाउंट नंबर डालकर बिल चेक करे.

स्टेप 1: DHBVN के वेबसाइट को ओपन करे

ऑनलाइन दक्षिण हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए DHBVN के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 2: Pay Your Bill पर क्लिक करे

डायरेक्ट बिजली कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. होम के मेन मेनू में से Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करे.

DHBVN Bill Check

स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करें

Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पर आपसे अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इस पेज के खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर “Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर दे.

DHBVN Bill Check Kare

स्टेप 4: दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करें

जानकारी दर्ज कर सबमिट करने के बाद दक्षिण हरियाणा बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिल में उपभोक्ता के नाम, उपभोक्ता संख्या, पिछले महीने का बिजली बिल और इस महीने के बिजली बिल भी उपलब्ध होगा.

इस तरह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके अलावा अपने नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर DHBVN बिल चेक कर सकते है.

ऐप द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करे?

मार्किट में कई मोबाइल ऐप उपलब्ध है, जो ऑनलाइन बिजली बिल देखने की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप भी अपना बिल ऐप के माध्यम से चेक करना चाहते है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन कर उस ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.

  • Note: जिस ऐप से आप DHBVN बिजली बिल चेक करना चाहे है. जैसे; Paytm, PhonePe आदि.
  • ऐप को ओपन करे इसके बाद Bill Pay या Recharge & pay bill के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नए पेज पर अपने कंपनी का नाम सेलेक्ट करे. अर्थात, अपने बिजली कंपनी का नाम
  • इसके बाद पूछे गए जानकारी जैसे उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद बिल देखे के विकल्प पर क्लिक कर दे. इस प्रकार ऐप से हरियाणा बिजली बिल चेक कर सकते है.

संपर्क विवरण

यदि दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

  • Head Office: Vidyut Sadan, Vidyut Nagar, Hisar -125005
  • Toll Free : 1800-180-4334
  • e-Mail : 1912@dhbvn.org.in,
  • Whatsapp : 8813999708

यदि आप उपरोक्त नंबर कंप्लेंट करते है तो बिजली कंपनी द्वारा जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर बिल चेक तो कर ही सकते है, साथ ही दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. यदि कॉल पर किसी भी प्रकार की कोई हल प्राप्त नही होता है, तो अपने नजदीकी कार्यक्रम जाए और समस्या सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. हरियाणा में बिजली का बिल कैसे चेक करें?

हरियाणा में बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in पर जाए. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट करे. क्लिक करने के बाद हरियाणा बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. हरियाणा में 1 यूनिट बिजली की लागत क्या है?

हरियाणा में बिजली की प्रति यूनिट दर 6.35 रुपये प्रति यूनिट से लेकर 6.95 रुपये प्रति यूनिट तक है.

Leave a Comment