दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट कैसे करे 2024

उत्तर प्रदेश में कई बिजली कंपनियों द्वारा दक्षिण क्षेत्र में बिजली सप्लाई किया जाता है, उनमे से एक DVVNL है, जो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नियंत्रित की जाती है. इस कंपनी द्वारा प्रति महिना घर-घर बिजली का बिल पहुँचाया जाता है. इस कम्पनी से बिजली सप्लाई प्राप्त करने वाले उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन DVVNL ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते है. क्योंकि, यह कंपनी विभिन्न माध्यमों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करती है.

अर्थात, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित बिजली की जाँच, बिल का भुगतान आदि की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करता है. यदि आपको बिजली बिल चेक या बिल पेमेंट करना है, तो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट कर सकते है. इसकी स्टेपी by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

ऑनलाइन दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट कैसे करे?

यूपी में ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी नही होने के कारण वे नजदीकी ऑफिस में बिल जमा करते है. लेकिन आज DVVNL बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन करने की पूरी जानकारी यहाँ प्रदान किया गया है, जिसे फॉलो कर आप अपना दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट घर बैठे कर सकते है.

स्टेप 1: वेबसाइट dvvnl.org को ओपन करे

अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से Dakshinanchal Vidhyut Vitran Nagam Limited गूगल में लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2: Rural या Urban को सेलेक्ट करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन उस पेज से निचे आने पर लेफ्ट साइड में कुछ विकल्प दिखाई देगा. इस सेक्शन में Online Bill Payment (URBAN) और Online Bill Payment (RURAL) का आप्शन उपलब्ध होगा. इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को अपने एरिया के अनुसार सेलेक्ट करे.

Note: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो Rural और शहरी क्षेत्र आते है, तो Urban के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अकाउंट नंबर इंटर करे

इन दोनों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जएगा. निचे बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर और captcha code दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

ध्यान दे: अकाउंट नंबर के लिए अपना पुराना बिजली बिल देखे उसमे कंज्यूमर नंबर उपलब्ध होता है.

स्टेप 4: Pay Now पर क्लिक करे

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही दक्षिणांचल विद्युत बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज बिजली बिल सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. DVVNL बिजली बिल पेमेंट करने के लिए इस पेज से निचे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Billdesk को सेलेक्ट करे.

इसके बाद जानकारी को दुबारा चेक करे और Pay Now पर क्लिक करे.

स्टेप 5: पेमेंट मोड को सेलेक्ट करे

Pay Now पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर बिल पेमेंट करने के विभिन्न विकल्प दिखाई देगा. अपने सुविधा अनुसार किसी एक Debit Card, Other Devit Cards, Internet Banking, Wallet, QR, UPI, PhonePe को सेलेक्ट करे.

DVVNL Bill Payment Kare

स्टेप 6: DVVNL बिल पेमेंट करे

पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद सभी आवश्यक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल्स आदि दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे. वेरीफाई होते ही ऑनलाइन DVVNL बिल पेमेंट पूरा हो जाएगा. जमा हुए बिल का स्लिप डाउनलोड कर ले या उसका प्रिंट अवश्य निकाल ले.

दक्षिणांचल बिल पेमेंट हेतु सम्पर्क विवरण

यदि दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो. या बिजली का बिल जमा नही रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान हल कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

दक्षिणांचल विद्युत बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले https://www.dvvnl.org/ पर क्लिक करे और अपने सुविधा के अनुसार रूरल या अर्बन के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर दर्ज और captcha कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. बिजली बिल के पेज से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Pay Now पर क्लिक कर पेमेंट मोड सेलेक्ट करे. इसके बाद पेमेंट से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर बिल जमा करे.

Leave a Comment