मध्यांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे – 2 मिनट में

MVVNL यानि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश के कई भागो में बिजली सप्लाई किया जाता है. और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रत्येक महिना बिजली का बिल घर-घर पहुँचाया भी जाता है. लेकिन किसी देरी के कारण इस महीने का बिल आपके यहाँ नही पहुंचा है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है.

क्योंकि, ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से मध्यांचल विद्युत बिल चेक कर सकते है. यह कंपनी अपनी उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध किया है. इस पोर्टल के माध्यम से मध्यांचल विद्युत बिल चेक करने के साथ बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है.

अर्थात, MVVNL अधिकारिक वेबसाइट के उपयोग से बिजली बिल भारत के किसी भी कोने से चेक और जमा कर सकते है. या यू कहे कि किसी भी कार्य के लिए ऑफिस जाने की आवश्यकता नही है. सभी कार्य अधिकारिक वेबसाइट से हो सकते है.

ऑनलाइन मध्यांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे

उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण करने का कार्य कई कंपनियों द्वारा किया जाता है. लेकिन, इन कंपनियों में से सबसे प्रमुख मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है. क्योंकि, उत्तर प्रदेश राज्य के कई भागो में इस कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. इसलिए, इस कंपनी के उपभोक्ता अन्य के मुकाबले अधिक है. यही कारण है कि कभी कभी बिजली का बिल समय पर नही पहुंचता है. हालाँकि, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है. पोर्टल पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर मध्यांचल विद्युत बिल चेक कर सकते है.

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट mvvnl.in पर जाए

अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन मध्यांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए mvvnl.in लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद mvvnl अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा, जहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे.

स्टेप 2: पोर्टल से शहरी या ग्रामीण विकल्प पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से निचे आए. Billing & Payment के सेक्शन में View Electricity Bill (Urban) और View Electricity Bill (Rural) का विकल्प इस प्रकार दिखाई देगा.

Madhyanchal Vidyut Bill Dekhe

यदि आप शहरी क्त्रषे में रहते है, तो Urban के विकल्प पर क्लिक करे. और यदि ग्रामीण क्षेत्र में रहते है, तो Rural के विकल्प पर क्लिक करे.

Note: उदाहरण के लिए मान लेते है कि आप Rural के विकल्प पर क्लिक करते है

स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करे

उपरोक्त विकल्प में से Rural के आप्शन पर क्लिक करते है, तो अलग पेज इस प्रकार खुलेगा.

Madhyanchal Vidyut Bill Check Kare

इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. यदि नही पता है कि अकाउंट नंबर कहाँ रहता है, तो अपना बिजली बिल स्लिप अवश्य देखे. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.

स्टेप 4: मध्यांचल विद्युत बिल चेक करे

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिजली बिल में उपभोक्ता के नाम के साथ अकाउंट नंबर और पिछले महिना के बिल के साथ इस महिना के बिल भी उपलब्ध होगा.

Madhyanchal Vidyut Bill Check Yaha Kare

इस प्रक्रिया को फॉलो कर मध्यांचल विद्युत बिल चेक कर सकते है. साथ ही इस पेज से ऑनलाइन MVVNL बिल पेमेंट भी पर कर सकते है. इस बिल को प्रिंट पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड कैसे करे

  • ऑनलाइन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mvvnl.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक पोर्टल से रुरल या अर्बन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • सबमिट के बाद मध्यांचल बिल स्क्रीन दिखाई देगा.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड कर सकते है.

मध्यांचल विद्युत हेल्पलाइन नंबर

यदि मध्यांचल विद्युत बिल चेक करने के प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो. या बिजली का बिल दिखाई नही दे रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

  • टोल फ्री नंबर: 18001800440
  • ईमेल आईडी: info@mvvnl.in
  • फैक्स: 05222208769
  • पता: हेड ऑफिस 4-A, गोखले मार्ग, लखनऊ-226001 (उत्तरप प्रदेश)

इसे भी पढ़े,

शरांश:

MVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक mvvnl.in को ओपन करे. होम पेज से Billing & Payment के सेक्शन में से Rural या Urban पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद मध्यांचल विद्युत बिजली बिल चेक कर सकते है. यदि बिल चेक करने में परेशानी हो, तो शिकायत नंबर 18001800440 पर कॉल कर सकते है.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. मध्यांचल विद्युत वितरण बिल चेक कैसे करे?

मध्यांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए सबसे पहले mvvnl.in को ओपन करे. इसके बाद अपने क्षेत्र के अनुसार Rural या Urban पर क्लिक करे. इसके बाद अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर मध्यांचल विद्युत बिल चेक करे.

Q. Madhyanchal विद्युत शिकायत कहाँ करे?

मध्यांचल विद्युत बिल सम्बंधित शिकायत करने के लिए 18001800440 कॉल करे या info@mvvnl.in मेल कर अपनी शिकायत दर्ज करे.

Q. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mvvnl.in/ है. जहाँ से बिजली बिल के साथ शिकायत भी दर्ज कर सकते है.

Q. मध्यांचल विद्युत हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है, जिसपर कॉल कर मध्यांचल विद्युत बिल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • ई-मेल: info@mvvnl.in
  • टोल फ्री नंबर: 1800-1800-440
  • एसएमएस सेवा नंबर: 5616195

Leave a Comment