मीटर किसके नाम से है कैसे पता करें

बिजली कनेक्शन आज के दौर का सबसे उपयोगी जरुरत है. जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक अहम किरदार निभाता है. इसलिए, आवश्यक है यह जानना कि मीटर किसके नाम है. क्योंकि, बिजली कंपनी कनेक्शन जिसके नाम से होता है, मीटर भी उसी के नाम से जारी किया जाता है. यदि आपको ज्ञात नही है कि मीटर किसके नाम से है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सरलता से पता कर सकते है.

हालाँकि, मीटर किसके नाम पर है. चेक करने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑनलाइन सर्विस का उपयोग कर पता कर सकते है. क्योंकि, सभी बिजली वितरण करने वाली कंपनी उपभोक्ता के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुविधा प्रदान करती है. ताकि उपभोक्ता अपने जरुरत अनुसार इसका उपयोग कर सके.

ऑनलाइन मीटर किसके नाम से है कैसे चेक करें?

स्थिति चाहे जैसी भी हो, मीटर का मालिक का नाम ज्ञात होना आवश्यक है. हालाँकि, बिजली का बिल बिजली कनेक्शन जिसके नाम पर होता है उसी नाम से प्रत्येक महिना भेजा जाता है. लेकिन आप मीटर किसके नाम से है जानना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

स्टेप 1: उपभोक्ता नंबर या अकाउंट नंबर निकाले

मीटर किसके नाम से है चेक करने के लिए सबसे पहले अपना उपभोक्ता संख्या देखे. यानि बिजली बिल स्लिप पर A/N नंबर दिया गया होगा. यदि अकाउंट नंबर ढूढ़ने में परेशानी हो रही हो, तो अपने मीटर नंबर को नोट करे और टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करे.

स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता नंबर ज्ञात होने के बाद अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद बिजली बिल चेक करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करे.

इसके बाद बिल का स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस स्लिप में बिजली कनेक्शन जिसके नाम से है, वह नाम दिखाई देगा. और आपका मीटर कनेक्शन भी इस नाम से होगा. या

स्टेप 3: फोनपे एप्प इनस्टॉल करें

यदि इस process को करने में दिक्कत हो रहा हो, तो अपने मोबाइल में फ़ोन पे ऐप इनस्टॉल करे. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऐप को इनस्टॉल करे.

ऐप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर अपना अकाउंट क्रिएट करे या लॉग इन करे.

स्टेप 4: Electricity विकल्प का चयन करे

फ़ोन पे ऐप ओपन होने के बाद स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. उन विकल्पों में से Electricity के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

Meter Kiske Naam pr Hai

स्टेप 5: बिजली कंपनी का नाम सर्च करे

Electricity के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सर्च बार में अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम लिखकर सर्च करे. उस कंपनी के नाम पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज करे.

इसे भी पढ़े,

स्टेप 6: मीटर किसके नाम से है पता करें

अकाउंट नंबर दर्ज कर कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करे. ऐसे करते ही मीटर किसके नाम से स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस प्रक्रिया को फॉलो कर अधिकारिक या फ़ोन पे जैसे ऐप के माध्यम से भी मीटर किसके नाम से है पता कर सकते है.

Note: प्रत्येक राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मीटर किसके नाम पर है, चेक कर सकते है. लेकिन वहाँ किसी प्रकार की समस्या हो, तो फ़ोन पे जैसे ऐप का मदद ले सकते है.

स्टेट वाइज मीटर किसके नाम से है पता कैसे करे?

मीटर किसके नाम पर है पता करने के लिए ऊपर दो प्रक्रिया बताया गया है. इसके साथ राज्य के अनुसार भी मीटर का ओनर का नाम पता कर सकते है. निचे सभी राज्यों का नाम दिया गया है, जिसका मीटर नाम चेक कर सकते है.

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Quick: मीटर किसके नाम से है कैसे पता करें

  • स्टेप 1: पहले बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर पता करें
  • स्टेप 2: फोनपे जैसे कोई भी एप्प इनस्टॉल करें
  • स्टेप 3: Electricity विकल्प पर क्लिक करे
  • स्टेप 4: पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नाम सेलेक्ट करे
  • स्टेप 5: बिल अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट करे
  • स्टेप 6: इसके बाद मीटर किसके नाम से है चेक करें

इसे भी पढ़े,

मीटर किसके नाम से है कैसे पता करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जो आपको अपना मीटर का मालिक का पता करने में मदद करेगा. यदि कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.

उपरोक्त प्रक्रिया के अलावे टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर मीटर किसके नाम से है से पता कर सकते है. इस नंबर पर कॉल करने के बाद अपना मीटर नंबर अवश्य बताए. तभी मीटर सम्बंधित जानकारी प्रदान किया जाएगा.

Leave a Comment