मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कैसे करे – आसान स्टेप्स

बिजली कनेक्शन लगाते समय आपने भी बिजली मीटर लगाया है, तो बिजली बिल सम्बंधित कई जानकारी ऑनलाइन मीटर के मदद से प्राप्त कर सकते है. बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ता को प्रत्येक महिना बिजली का बिल भेजा जाता है. लेकिन किसी महिना आपको बिजली का बिल नही मिलता है, तो मीटर नंबर बिजली बिल चेक कर सकते है.

विधुत वितरण करने वाली कंपनी द्वारा बिजली बिल मोबाइल या लैपटॉप से चेक करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया जाता है. हालाँकि, कई लोगो को पता नही होता है की मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कैसे करे. इसलिए, यहाँ मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने की प्रक्रिया बताया गया है. इसे फॉलो कर आप भी अपने बिजली बिल केवल मीटर नंबर से चेक कर सकते है.

ऑनलाइन मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाले?

सभी राज्यों में मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने एक ऑफिसियल वेब पोर्टल ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. इस वेब पोर्टल के उपयोग से मीटर नंबर के द्वारा बिजली बिल चेक किया जा सकता है.

अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर निम्नलिखित निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करे.

Note: यहाँ NBPDCL के मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करना दिया गया है. आप अपने राज्य के अनुसार बिजली वितरण कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 1: बिजली कंपनी के वेबसाइट पर जाए

nbpdcl बिल चेक बाय मीटर नंबर हेतु आपका बिजली कनेक्शन जिस राज्य में है उसी राज्य के बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. उदाहरण के लिए मैं बिहार से हूँ. और मेरे बिजली कनेक्शन NBPDCL से है. तो मैं https://nbpdcl.co.in/ को ओपन करूँगा. न कि किसी अन्य राज्य के बिजली कंपनी के वेबसाइट. अतः आप भी अपने बिजली वितरण कंपनी के वेबसाइट को ओपन करे

स्टेप 2: Instant Payment पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. उन विकल्पों में से Instant Payment के सेक्शन में जाए और View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखया गया है.

Meter Number se Bijli Bill Check Kare

स्टेप 3: मीटर नंबर दर्ज करे

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद मीटर नंबर माँगा जाएगा. अलग – अलग राज्यों में मीटर नंबर को ही BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number आदि नामो में जाना जाता है. अर्थात, मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए AC नंबर आदि दर्ज करे.

Meter Number se Bijli Bill Nikale

स्टेप 4: मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करे

मीटर नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे. ध्यान दे, किसी किसी राज्य में अकाउंट नंबर के बाद captcha code दर्ज करने के लिए बोला जाता है. इसलिए, अपने राज्य एवं वेबसाइट के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करे.

Meter Number se Bijli Bill Dekhe

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इस बिल में उपभोक्ता के नाम के साथ पिछले और इस महिना का बिजली बिल दिया होगा.

मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के अन्य तरीके

केवल कस्टमर केयर के पास कॉल करके भी मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे
  • कॉल के दौरान अपना उपभोक्ता संख्या या मीटर नंबर बताए
  • इसके बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ जिला, पावर हाउस का नाम, और अपना मीटर नंबर बताए
  • इस जानकारी बाद कस्टर केयर द्वारा बिजली बिल की जानकारी प्रदान की जाएगी.

स्टेट वाइज मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कैसे करे?

प्रत्येक राज्य में मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने की सुविधा बिजली कंपनी द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया जाता है. लेकिन ऐसी सुविधाएँ कई उपभोक्ता को पता नही होता है. इसलिए, वे बिजली बिल चेक मीटर नंबर से करने में असमर्थ होते है. लेकिन यहाँ अपने राज्य के बिजली बिल मीटर नंबर से चेक कर सकते है.

राज्य का नामबिजली बिल देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)साउथ बिहार बिजली बिल
नॉर्थ बिहार बिजली बिल
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक
Delhi (दिल्ली)दिल्ली बिजली बिल चेक
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)हरियाणा बिजली बिल चेक
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)झारखंड बिजली बिल चेक
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान बिजली बिल चेक
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखंड बिजली बिल चेक
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Note: अपने राज्य के अनुसार बिजली कंपनी को ओपन कर उपरोक्त प्रक्रिया के तहत मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए अपने राज्य के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें. और होम पेज से बिजली चेक के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपने मीटर का नंबर दर्ज कर captcha कोड एंटर कर वेरीफाई करें. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

बिजली बिल चेक बाय मीटर नंबर से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले?

अपने राज्य के बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिजली बिल view के विकल्प पर क्लिक कर अपना बिजली मीटर नंबर या उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर बिजली बिल निकाले.

Q. मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाल सकते है?

बिजली बिल मीटर नंबर से निकालने के लिए 1912 पर कॉल कर अपने सभी बेसिक जानकारी प्रदान करे. सभी जानकारी का सत्यापन करने के बाद बिजली बिल की जनकारी आपको प्रदान कर दिया जाएगा.

Q. मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले?

मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और view बिल पर क्लिक कर अपना मीटर नंबर डाले और बिल निकाले.

Q. मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के लिए 1912 पर कॉल कर अपना मीटर नंबर बताए और अकाउंट नंबर के बारे में जानकारी पूछे. कुछ ही समय में कस्टमर केयर द्वारा आपको अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा.

Q. मीटर में बिजली का बिल कैसे देखा जाता है?

बिजली मीटर से बिजली बिल देखने हेतु बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या 1912 पर कॉल करे. यदि कॉल करते है, तो अपना मीटर नंबर बता कर उपभोक्ता संख्या पता करे और ऑफिसियल वेबसाइट पर उस नंबर को दर्ज कर बिजली बिल देखे.

Leave a Comment