एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें

बिजली कनेक्शन एक प्रकार का आवश्यक दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी कार्यों में होता है. ऐसा कई भर होता है, जिसमे आपसे बिजली का बिल दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है. यदि आप मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने या बिल डाक्यूमेंट्स के रूप में उपयोग करने के लिए एमपी बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो मध्य प्रदेश राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनिया बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है.

इसलिए, यहाँ एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर बेहद कम समय में मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है. बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपके पास Electricity IVRS Number या Electricity Account ID होना आवश्यक है.

एमपी बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन

मध्य प्रदेश में तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. इसलिए, यहाँ एमपी बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए इन तीनों कंपनियों के निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करेंगे. ताकि आप अपने सुविधा अनुसार मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कर सके.

एमपी में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम

  • Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
  • Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran CO.LTD
  • M.P. Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Co. LTD

इन तीनो कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से एमपी बिजली बिल डाउनलोड करने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करेंगे.

एमपी पूर्व क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • यदि आपका बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश के पूर्व क्षेत्र में है, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर एमपी बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.
  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट https://www.mpez.co.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Customer Services के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको निम्न जानकारी दर्ज करना होगा.
    • Choose Identifier
    • Identification Number(ID)
    • Choose Gateway
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
  • सबमिट करने के बाद मध्य प्रदेश बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एमपी बिजली बिल के पेज से निचे आने पर Download Bill का विकल्प दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक कर एमपी MPPKVVCL बिजली बिल डाउनलोड करे.

एमपी मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट https://portal.mpcz.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद मेन मेनू में से LT या HT Services के सेक्शन में से View / Pay Bill के सेक्शन में जाए. इसके बाद डाउनलोड बिल के विकल्प पर क्लिक करे.
  • यहाँ एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से Choose Identifier में IVRS Number – Rural या Account ID – Urban सेलेक्ट करे. इसके बाद इसी पेज पर अपना आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • सबमिट करने के बाद MPMKVVCL बिजली बिल डाउनलोड करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक कर एमपी बिजली बिल डाउनलोड करे.

एमपी पश्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट https://www.mpwz.co.in/ पर जाए.
  • होम पेज से Service के सेक्शन में से Customer Service के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Pay Energy Bill For LT पर क्लिक करे.
  • नए पेज पर अपना IVRS नंबर सलेक्ट कर IVRS नंबर डाले और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही MPPKVVCL बिजली स्क्रीन पर दिखाई देगा. डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर mp बिजली बिल डाउनलोड pdf करे

इस प्रकार सरलता से एमपी बिजली बिल डाउनलोड पीडीऍफ़ में कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक:

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनीmpez.co.in
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनीportal.mpcz.in
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनीmpwz.co.in
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेकक्लिक करे
टोल फ्री नंबर0755-2589821
ईमेल आईडी amritpalsingh.cz@mp.gov.in

शरांश:

MP बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबिस्ते mpez.co.in को ओपन करें. और होम पेज से view bill विकल्प पर क्लिक कर अपना ivrs नंबर भरकर सबमिट करे. बिजली बिल पेज से view bill के लिंक पर क्लिक कर mp बिजली बिल डाउनलोड pdf कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

एमपी बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mpwz.co.in पर जाए. इसके बाद Customer Services के विकल्प पर क्लिक कर अपना ivrs नंबर डाले और सबमिट करे. एमपी बिजली बिल स्क्रीन पर आने के बाद View Bill के विकल्प पर क्लिक कर मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड करे.

Q. मैं MPCZ से बिल कैसे डाउनलोड करूं?

सबसे पहले MPCZ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज से Service पर क्लिक कर Customer Service पर क्लीक करे. इसके बाद Pay Energy Bill For LT पर क्लिक कर अपना IVRS नंबर डालकर Submit करे. बिजली बिल स्क्रीन पर आने के बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर दे.

Q. ऑनलाइन एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड करे?

अपने मोबाइल से एमपी बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए mpwz.co.in पर जाए और अपना अकाउंट नंबर डालकर सबमिट करे. इसके बाद View Bill पर क्लिक कर बिजली बिल डाउनलोड करे.

Q. मैं अपना एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

MP बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करें. इसके बाद view bill के विकल्प को सेलेक्ट कर अपना ivrs नंबर भरकर सबमिट करे. इसके बाद view bill बटन को सेलेक्ट करके एमपी बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

Q. mp बिजली बिल डाउनलोड pdf कैसे करे?

एमपी बिजली बिल पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और LT या HT Services के सेक्शन में से Pay Bill पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या डाले और बिल वाले पेज से प्रिंट पर क्लिक कर mp बिजली बिल डाउनलोड pdf करे.

Leave a Comment