पुराना बिजली बिल कैसे निकाले 2024: 2 मिनट में ऐसे निकाले

यदि आप बिजली उपभोक्ता है, तो आपका पुराना बिजली बिल एक दस्तावेज के रूप में उपयोग हो सकता है. हालाँकि, कई सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में पुराना बिजली बिल दस्तावेज का मांग किया जाता है. यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नही है, तो ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो कर अपना पुराना बिजली बिल निकाल सकते है.

भारत के प्रत्येक बिजली वितरण करने वाली कंपनी की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है. जो उपभोक्ता को ऑनलाइन बिजली सम्बंधित सुविधा प्रदान करती है. ऐसे में पुराना बिजली बिल कैसे निकाले के प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से पूरा किया जाता है. पुराना बिजली का बिल निकालने के लिए अपने राज्य में बिजली वितरण कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करे.

घर बैठे ऑनलाइन पुराना बिजली बिल कैसे निकाले?

आप चाहे किसी भी राज्य से हो, प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण करने वाली एक निश्चित कंपनी अवश्य होती है. जिसकी ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध होती है. पुराना बिजली निकालने के लिए उस वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर कर और निश्चित अवधी का पुराना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन पुराना बिजली बिल कैसे निकाले की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर निम्न प्रकार किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है. ये प्रक्रिया सभी राज्यों के बिजली वितरण करने वाली कंपनियों के लिए मान्य है. जो निम्न प्रकार है:

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल ब्राउज़र (कोई भी ब्राउज़र) ओपन करे और अपने राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनी का नाम सर्च करे. या उस कंपनी का अधिकारिक वेबसाइट को भी सर्च कर सकते है.

यहाँ उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ बिजली वितरण करने वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट open कर रहे है. इसके लिए cspdcl.co.in दर्ज करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

Note: आप अपने राज्य के अनुसार बिजली वितरण करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट open करे.

स्टेप 2: Consumer Registration पर क्लिक करे

अपने सम्बंधित बिजली वितरण कनरे वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर Consumer Registration का विकल्प दिखाई देगा. आपके केस में यह विकल्प टॉप लेफ्ट या राईट कार्नर में उपलब्ध हो सकता है.

ऑफिसियल वेबसाइट से Consumer Registration के विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है.

Purana Bijli Bill Check

स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे

Consumer Registration के विकल्प क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे BP Number, Date of Last Bill Paid और Amount of Last Bill Paid Rs. जानकारी मांगी जाएगी. जैसे निचे दिखाया गया है:

Purana Bijli Bill Check kare

सबमिट के बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करे. अर्थात, आईडी और पासवर्ड सेट करे.

स्टेप 4: अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करे

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद उसी आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर इस वेब पोर्टल में खुद को लॉग इन करे. अर्थात, लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर अपना BP Number और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

Purana Bijli Bill Check Karne Hetu Login

स्टेप 5: Download Bills के विकल्प पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा. अर्थात होम पेज पर My Bills का आप्शन दिखाई देगा. इस सेक्शन में से Download Bills के विकल्प पर क्लिक करे. ये प्रक्रिया केवल ओल्ड बिजली बिल चेक करने के सन्दर्भ में है.

Note: बिजली वितरण कंपनी के अनुसार ये स्टेप भिन्न भी हो सकता है:

इसे भी पढ़े,

स्टेप 6: पुराना बिजली बिल के लिए थिति सेलेक्ट करे

डाउनलोड बिल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद किस वर्ष, महिना और दिन का बिजली बिल निकालना चाहते है. उसका विवरण निचे उपलब्ध विकल्प से सेलेक्ट करे.

purana bijli bill nikale

स्टेप 7: पुराना बिजली बिल निकाले

बिजली बिल का महिना और वर्ष सेलेक्ट करने के बाद “View Bill” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर आपके द्वारा चयन किए गए महिना का पुराना बिजली बिल दिखाई देगा. बिल में सभी व्यक्तिगत जानकारी के साथ BP Number यानि अकाउंट नंबर उपलब्ध होगा.

पुराना बिजली बिल के पेज पर Save as PDF का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है. इस प्रकार किसी भी राज्य के पुराना बिजली बिल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है.

Note: पुराना बिजली बिल कैसे निकाले की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपरोक्त है. अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट नंबर डालकर महिना चयन करे. और बिल देखे पर क्लिक करे.

इसे भी पढ़े,

शरांश: पुराना बिजली बिल निकालने के लिए बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट ओपन करे. इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन कर डैशबोर्ड से डाउनलोड बिल पर क्लिक कर बिल डाउनलोड कनरे वाला थिति सेलेक्ट करे. इसके बाद पुराना बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. 10 साल पुराना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे?

अपने राज्य का 10 साल पुराना बिजली बिल प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे. पुनः लॉग इन कर 10 साल पुराना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे.

Q. पुराना बिजली बिल कैसे देखे?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • होम पेज से Registration के विकल्प पर क्लिक करे
  • और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें
  • पुनः वेबसाइट में लॉग इन करे
  • Download Bills क्लिक करे
  • इस पेज से बिजली बिल का महिना और वर्ष चयन करे.
  • इसके बाद view bill पर क्लिक करे.

Q. पुराना बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

पुराना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए बिजली वितरण कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. होम पेज रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर रजिस्टर करे और फिर लॉग इन होकर पुराना बिल चेक करने का थिति चुने. इसके बाद view bill पर क्लिक करे. पुराने बिजली बिल के पेज Save as PDF का विकल्प होगा. उसपर क्लिक कर डाउनलोड करे.

Q. मैं पुराने बिजली बिल कैसे प्राप्त करूं?

बिजली का पुराना बिल निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वेबसाइट से लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन करे. इसके बाद जिस वर्ष का बिल निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर पुराना बिजली बिल प्राप्त करे.

Leave a Comment