राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करे – सबसे आसान तरीका जाने

आधुनिक डिजिटल युग में लगभग सभी बिजली वितरण करने वाली कम्पनियां बिजली का बिल भेजने के साथ ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. जिससे उपभोक्ता को राजस्थान बिजली बिल चेक करने में परेशानी न हो.

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते है. प्रत्येक बिजली वितरण कंपनी द्वारा भिजली का बिल उपभोक्ता तक भेजा जाता है. लेकिन किसी कारण वस किसी को इलेक्ट्रिसिटी बिल राजस्थान प्राप्त नही होता है, तो वे ऑनलाइन राजस्थान बिजली बिल उचित प्रक्रिया को फॉलो कर चेक एवं डाउनलोड कर सकते है.

इसके अलावे राजस्थान की बिजली वितरण करने वाली कम्पनियां बिजली बिल चेक करने के साथ बिल का पेमेंट करने का भी विकल्प प्रदान करती है. जिससे उपयोक्ता सरलता से बिल जमा कर सकते है. और अनावश्यक बिल का पेमेंट करने से बच सकते है.

राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करें?

ऑनलाइन राजस्थान बिजली चेक करने या बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिजली वितरण करने वाली कम्पनी के अधिकारी वेबसाइट पर जाना आवश्यक होता है. क्योंकि बिल चेक करने की प्रक्रिया एवं मापदंड वहाँ उपलब्ध होता है.

यहाँ राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करे से सम्बन्धी सभी आवश्यक प्रक्रिया स्टेप by स्टेप दिया गया है जिसे फॉलो कर आप भी अपना बिजली बिल चेक राजस्थान एवं जमा कर सकते है.

ऑनलाइन राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे?

यदि ऑनलाइन राजस्थान बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो निचे दी गई जानकारी एवं उपकरण आपके पास उपलब्ध होने चाहिए. क्योंकि, ये बिजली बिल चेक करने में मदद करते है.

  • K नंबर, अकाउंट नंबर, उपभोक्ता संख्या यानि कंजूमर नंबर
  • मोबाइल या लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन, आदि

राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली कंपनियां

दरअसल राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली कंपनियां मुख्यतः 7 है. जो इस प्रकार है:

  1. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL)
  2. TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)
  3. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL)
  4. Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)
  5. Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL)
  6. Bikaner Electricity Supply Limited
  7. Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)

ये सभी राजस्थान के बिजली वितरण करने वाली कम्पनियां है. इनका बिजली बिल इनके ऑफिसियल वेबसाइट से उचित प्रक्रिया को फॉलो कर चेक कर सकते है.

राजस्थान बिजली बिल चेक करना बेहद सरल है. यदि निर्धारित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो किया जाए. तो, उम्मीद है निचे बताए गए स्टेप आपको बिजली बिल चेक करने में सहायता प्रदान करेगा.

Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL) बिजली बिल चेक कैसे करे

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सकते है
  • Bill Payment के ऑप्शन को चुनें, आप्शन पर क्लिक करने पर इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
Rajasthan jaipur Bijli Bill Check Kare
  • नए पेज से K नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा जायेगा
  • यहाँ से उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है या फिर स्क्रीन शॉट भी ले सकते है. बिल चेक करने के बाद JVVNL बिल पेमेंट भी कर सकते है.

TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) बिजली बिल चेक कैसे करे

  • होम पेज से स्क्रीन पर मौजूद “Pay Your Bill” विकल्प को सेलेक्ट करें
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
  • इस पेज पर CA Number या K Number दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी भरें
  • इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड यानि “Know Your CA no. from Kno” के विकल्प पर क्लिक करे
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस प्रकार आप प्रत्येक महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है.

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL) Bijli Bill Check Kaise Kare

AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ

  • चेक बिजली बिल के विकल्प पर क्लिक करे
  • K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें
  • आपके द्वारा दी गई डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद AVVNL बिजली बिल स्क्रीन आ जायेगा
  • यहाँ से बिल की स्लिप देख सकते है और स्क्रीन शॉट भी ले सकते है.

Note: AVVNL बिल पेमेंट करने के लिए उस पेज से Pay Now पर क्लिक कर पेमेंट मोड सेलेक्ट कर बिल जमा कर सकते है.

Bharatpur Electricity Services Ltd (BESL) राजस्थान बिजली बिल चेक करे

  • BESL Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट को open करे
  • वेबसाइट वेबसाइट के होम पेज से View / Print Bill ऑप्शन का चयन करे
  • अपने 12 डिजिट का K Number भरकर Submit के विकल्प पर करें
  • K नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल का स्लिप आपके स्क्रीन पर ओपन होगा

Kota Electricity Distribution Ltd (KEDL) बिल चेक कैसे करे

  • ऑफिसियल वेबसाइट से View / Print Bill विकल्प पर क्लिक करे
  • नए पेज से अपने बिजली बिल का K number दर्ज कर submit पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही आपके बिजली बिल स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Bikaner Electricity Supply Limited बिजली बिल कैसे चेक करे

  • होम पेज से View / Print Bill के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना 12 डिजिट का K Number दर्ज कर Submit करें
  • K नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited बिजली बिल चेक कैसे करें

  • JDVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए 
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पासे से बिल चेक करे के विकल्प पर क्लिक करे
  • नए पेज पर K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद जोधपुर बिजली बिल का स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगा. उस पेज से Pay Bill पर क्लिक कर JDVVNL बिल पेमेंट भी कर सकते है.

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें के सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी एवं बिल चेक करने प्रक्रिया स्टेप by स्टेप दिया गया है. जिसे फॉलो कर राजस्थान में बिजली बिल चेक कर सकते है. यहाँ राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली सभी कंपनियों के बिजली बिल कैसे चेक करे के प्रक्रिया प्रदान किया है.

Note: यदि राजस्थान के किसी भी बिजली कंपनी का बिल चेक करने में कोई भी परेशानी हो, तो अधिकारिक वेबसाइट से ही अपना कंप्लेंट दर्ज करा सकते है.

शरांश:

राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट billdesk.com पर जाए. और होम पेज से बिजली बिल चेक करने के विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना K नंबर एंटर कर कोई भी ईमेल आईडी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे. आपका के नंबर वेरीफाई होते ही इलेक्ट्रिसिटी बिल राजस्थान स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े,

राजस्थान बिजली बिल चेक करने से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. राजस्थान में बिजली का बिल कैसे चेक करें?

राजस्थान में बिजली बिल कैसे चेक करे के सन्दर्भ में निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली कंपनिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज से View / Print Bill के विकल्प पर क्लिक करे
  • नए पेज पर K number और आवश्यकता के अनुसार ईमेल आईडी दर्ज कर submit के बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही बिजली बिल चेक राजस्थान स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. पुराना बिजली बिल कैसे निकाले राजस्थान?

राजस्थान में पुराना बिजली बिल चेक निम्न प्रकार से किया जा सकता है:

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • Consumer Registration के विकल्प पर क्लिक करे
  • डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
  • पुनः वेब पोर्टल में लॉगिन करें
  • लॉग इन के बाद Download Bills के विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद पुराना बिजली बिल के विकल्प को सेलेक्ट करें
  • इस प्रकार पुराना बिजली बिल देख सकते है.

Q. राजस्थान पुराना बिजली बिल कैसे निकाले?

सबसे अपने बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और मेन मेनू से Consumer Registration के विकल्प को सेलेक्ट करे. अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें और पोर्टल पर पुनः लॉगिन करें. लॉग इन होने के बाद Download Bills के विकल्प पर क्लिक कर अपना वर्ष चुने और डाउनलोड पर क्लिक कर दे.

Q. नाम से बिजली बिल कैसे निकाले राजस्थान?

राजस्थान में नाम से बिजली बिल निकालने के लिए पहले अपने बिजली विभाग के कार्यालाय जाए और अपना आईडी दिखाकर उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सभी जानकारी दर्ज कर नाम से राजस्थान बिजली बिल चेक करे.

Q. के नंबर से बिल कैसे निकाले राजस्थान?

  1. राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. “बिलिंग” या “खाता” के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना के नंबर दर्ज करें.
  4. इसके बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  5. राजस्थान बिजली बिल दिखाई देगा.

1 thought on “राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करे – सबसे आसान तरीका जाने”

Leave a Comment