साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे – स्टेप्स देखे

बिहार के साउथ जोन के घरों, ऑफिस, दुकानों आदि में SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. SBPDCL ने अपने उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने एवं बिल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है. लेकिन बहुत लोगों की इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है. इसलिए, यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है कि साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

SBPDCL की अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल का पेमेंट बेहद कम समय में कर सकते है, जो बहुत ही सिक्योर है. अब अधिकारिक उपभोक्ता साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट ओफ्फिसिल वेबसाइट से ही करते है. इसलिए, SBPDCL बिल पेमेंट कैसे करे की पूरी जानकारी निचे दिए स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर बिल पेमेंट सरलता से कर सकते है.

ऑनलाइन SBPDCL बिल पेमेंट कैसे करे? जाने कैसे

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अपने कार्य क्षेत्र जोन में प्रत्येक महिना बिजली का बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न माध्यमों से प्रदान करता है. यदि इस मिहिने बिजली का बिल प्राप्त हो गया है, तो निचे दिए तरीके को फॉलो कर SBPDCL बिल पेमेंट कर सकते है.

ध्यान दे, साउथ बिहार बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए उपभोक्ता संख्या आपके पास होने चाहिए.

स्टेप 1: SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट

साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाए और सर्च करे https://www.sbpdcl.co.in. सर्च करे. इसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएँगे.

या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

ध्यान दे, होम पेज से Instant Payment के सेक्शन से View & Pay Bill पर क्लिक करके भी बिजली बिल चेक एवं पेमेंट करने के इंटरफ़ेस पर जा सकते है.

स्टेप 2: उपभोक्ता संख्या दर्ज करे

SBPDCL ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद Quick Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है.

उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे.

स्टेप 3: Confirm Payment पर क्लिक करे

उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करने के बाद साउथ बिहार बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज से SBPDCL बिल पेमेंट करने के लिए निचे Total Amount, Email Id, Mobile No और Payment Gateway को सेलेक्ट Confirm Payment पर क्लिक करे.

SBPDCL Bill Payment

स्टेप 4: Pay Now पर क्लिक करे

Confirm Payment पर क्लिक करने के बाद जानकारी देखने के लिए एक पेज ओपन होगा. उस पेज से Pay Now पर क्लिक करे.

SBPDCL Bill Payment Kare

स्टेप 5: Make Payment पर क्लिक करे

pay now पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर बिजली बिल पेमेंट करने के लिए अपने सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि सेलेक्ट करे. सभी जानकारी दर्ज कर Make Payment क्लिक कर OTP वेरीफाई करे, साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट हो जाएगा.

BBBP ऐप द्वारा साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर जाए और Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) ऐप को इनस्टॉल कर डाउनलोड करे
  • इसके बाद इसे ओपन कर Instant Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे
  • अगले पेज के खली बॉक्स में अपना CA Number / Consumer ID दर्ज करे
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर SBPDCL बिल दिखाई देगा.
  • बिजली बिल जमा करने के लिए उस पेज से निचे मोबाइल नंबर दर्ज कर Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद वही जानकारी एक बार पुनः दिखेगा, चेक कर Pay पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना पेमेंट मोड सेलेक्ट कर सभी जानकारी दर्ज करे.
  • और Make Payment पर क्लिक कर OTP वेरीफाई कर पेमेंट हो जाएगा.
  • इस प्रकार ऑनलाइन साउथ बिहार बिजली बिल का पेमेंट कर सकते है.

शरांश:

साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट करने के लिए पहले sbpdcl.co.in को ओपन करे. इसके बाद Instant Payment के सेक्शन में जाए और View & Pay Bill के विअक्ल्प पर क्लिक करे. इस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और अमाउंट दर्ज कर Pay Now पर क्लिक करे. इस प्रकार ऑनलाइन SBPDCL बिल पेमेंट कर सकते है.

साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे से सम्बंधित सभी आवश्यक स्टेप्स इस पोस्ट में उपलब्ध है जो बेहद सरलता से Sbpdcl बिल भुगतान करने में मदद करता है. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है. या कमेंट में अपना सवाल दर्ज कर हमसे पुछ सकते है.

Leave a Comment