Meter Change Application in Hindi: बिजली मीटर आवेदन पत्र

यदि आपने बिजली कनेक्शन लिया है और आपके पास बिजली मीटर है और किसी कारण वस वह ख़राब हो गया है. या बिजली यूनिट का रीडिंग गलत बता रहा है फिर बिजली बिल अधिक आ रहा है, तो ऐसे स्थिति में बिजली मीटर change करना पड़ता है. और इसके लिए अपने नजदीकी बिजली कार्यालय आवेदन देना पड़ता है.

बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर लिख सकते है. आवेदन पत्र में सभी जानकारी आवश्यता के अनुसार दिया जाता है. क्योंकि, आवेदन के अनुसार ही मीटर पर कार्यवाही की जाती है. यदि आपका मीटर ख़राब, गलत रीडिंग डेरा रहा है, या अधिक बिजली यूनिट आ रहा है, तो ऐसे स्थिति में बिजली का मीटर बदला जाता है.

यहाँ बिजली मीटर चेंज करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे के सभी आवश्यक तरीका एवं स्टेप बताया गया है, जिसे फॉलो कर आप भी अपने बिजली मीटर के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है.

बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

निचे दिए स्टेप को फॉलो कर किसी भी राज्य में किसी भी बिजली वितरण कंपनी के लिए बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है.

बिजली विभाग को पत्र मीटर बदलने के लिए

सेवा में,
मुख्य अभियंता
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम डाले)
लखनऊ (राज्य एवं जगह का नाम लिखे)

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाल लिखे) है और मैं वार्ड नंबर (अपने वार्ड का नाम लिखे) का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि बीते कई दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर (बिजली मीटर का नंबर जैसे NB203060 दर्ज करे) उचित तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से मीटर का रीडिंग दिखाई नहीं दे रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें तथा शीघ्र मीटर बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

दिनांक :- DD/MM/YYYY (आवेदन लिखने के दिन का थिति लिखे)

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXXXXXX

मोबाइल नंबर:- XXXXXXXXX

हस्ताक्षर:- ……….

Note: विडियो के माध्यम से भी बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र लिख सकते है.

 बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके

भारत के किसी भी राज्य में बिजली मीटर ख़राब हो जाने के बाद बदलने के लिए नियम लगभग समान है. क्योंकि, मीटर change करने के लिए एप्लीकेशन करना अनिवार्य है. इसलिए, निचे Bijli Meter Change Application in Hindi के स्टेप बताए गए है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले उस अधिकारी का सम्बोधन करे जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं. जैसे;

सेवा में,
मुख्य अभियंता
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम डाले)
लखनऊ (राज्य एवं जगह का नाम लिखे)

Step 2: ऊपर दिए तथ्यों को लिखने के बाद जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करे. जैसे;

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन

Step 3: इसके बाद अपने Application में सम्पूर्ण कारण अर्थात, जिसक कारण से बिजली मीटर बदलता चाहते है, उसे विस्तृत रूप से समझाएं एवं विद्युत विभाग को अपनी समस्या का समाधान करने के लिए प्रार्थना करे. जैसे;

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाल लिखे) है और मैं वार्ड नंबर (अपने वार्ड का नाम लिखे) का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि बीते कई दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर (बिजली मीटर का नंबर जैसे NB203060 दर्ज करे) उचित तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से मीटर का रीडिंग दिखाई नहीं दे रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें तथा शीघ्र मीटर बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

Step 4: आवेदन पत्र के अंत में दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर को लिखे जैसे;

  • दिनांक :- DD/MM/YYYY (आवेदन लिखने के दिन का थिति लिखे)
  • आपका  विश्वासी
  • नाम:-  XXXXXXXX
  • मोबाइल नंबर:- XXXXXXXXX
  • हस्ताक्षर:- ……….

इस प्रकार बिजली मीटर change करने के लिए आवेदन लिख सकते है.

Bijli Meter Change Application in Hindi Chart

फोटो में दिए गए स्टेप को भी फॉलो कर बिजली मीटर के लिए आवेदन फॉर्म लिख सकते है.

Bijli Meter Change Application in Hindi Chart

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आपका बिजली का मीटर ख़राब हो गया है, तो उसे बदलने के लिए एक आवेदन पत्र उचित जनकारी के साथ लिखना पड़ेगा. ऊपर बिजली मीटर के लिए आवेदन पत्र लिखने के तरीके बताया है, जो आपकी मदद करेगा.

Q. बिजली मीटर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application फॉर्म लिखने के तरीका बेहद खास होता है. क्योंकि, आवेदन पत्र में बिजली मीटर का सभी जानकारी उपलब्ध करना अनिवार्य है. ताकि अधिकारिक उचित निर्देश प्रदान कर सके.

Q. बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या करें?

नया बिजली लगवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाए और फॉर्म भरकर जमा करे. कुछ समय बाद आपका बिजली का मीटर लगा दिया गयेगा.

Q. मीटर बदलने का चार्ज क्या है?

मीटर बदलने की चार्ज राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है. सामान्य रूप से मीटर बदलने का औसतन शुल्क 350 रूपये है. यदि राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करती है, तो शुल्क इससे भी कम हो जाता है.

Q. मीटर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

बिजली मीटर बदलने के लिए इस प्रकार आवेदन लिख सकते है:

सेवा में,
मुख्य अभियंता
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम डाले)
लखनऊ (राज्य एवं जगह का नाम लिखे)

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन

इसके बाद अपना मुख्य कारण लिखे और सही एड्रेस प्रूफ लिखकर बिजली ऑफिस में जमा कर दे.

Leave a Comment