ऑनलाइन BESL भरतपुर बिल पेमेंट कैसे करे

राजस्थान में अन्य बिजली कम्पनीयों की तरह ही भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड भी उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है. इस कंपनी द्वारा राज्य के कई क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति का कार्य हो रहा है. इस कंपनी से लगभग 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ता जुड़े हुए है. BESL द्वारा अपने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भी प्रदान किया जाता है, ताकि वे बिना किसी समस्या के समय पर बिजली बिल जमा कर सके.

इस कंपनी का अपना ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल भी है, जिसके मदद से BESL बिल पेमेंट, बिल चेक ऑनलाइन, और न्यू कनेक्शन अप्लाई आदि जैसे सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन कई उपभोक्ताओं को इसके बारे में जानकारी नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में BESL भरतपुर बिल पेमेंट करने के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध किया गया है, जो भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट करने में आपका मदद करेगा.

BESL भरतपुर बिल पेमेंट ऑनलाइन करने के तरीके

भरतपुर बिल पेमेंट कई प्रकार से कर सकते है. क्योंकि, इस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट भी है, जहाँ से बिजिल का बिल सरलता से भरा जा सकता है. लेकिन यदि इस पोर्टल के अलावा अन्य माध्यम से बिल जमा करना चाहते है, तो उसकी जानकारी भी निचे स्टेप by स्टेप उपलब्ध है.

अर्थात, एक के अलावे अन्य विकल्प से भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट कर सकते है. जो इस प्रकार है.

JVVNL बिल पेमेंट करेAVVNL बिल पेमेंट कैसे करे
राजस्थान में कृषि बिजली कनेक्शनराजस्थान में नया बिजली कनेक्शन

अधिकारी वेबसाइट से भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट कैसे करे?

  • सबसे पहले भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Bharatpur Electricity Services Limited का विकल्प दिखाई देगा. इसके निचे Continue के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, उस पेज से Quick Bill Pay पर क्लिक करे.
  • नए पेज से Electricity Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद Quick Bill Pay का विकल्प दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना K. Number यानि 12 अंकों का K. नंबर दर्ज जार कैप्चा कोड भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
BESL Bill Payment
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही BESL बिजली बिल का भुगतान करने का विकल्प दिखाई देगा.
  • पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर पेमेंट गेटवे सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना पेमेंट मोड सेलेक्ट कर सभी जानकारी दर्ज करे.
  • बिल राशी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे. भरतपुर बिजली बिल जमा होते ही मोबाइल sms आ जाएगा.

पेटीएम द्वारा BESL बिल पेमेंट कैसे करे

  • सबसे पहले पेटीएम की अधिकारिक वेबसाइट या paytm app को ओपन करे.
  • ओपन होने के बाद लॉग इन करे.
  • इसके बाद रिचार्ज और बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके पश्चात् Bharatpur Electricity Services Limited (BESL) को सेलेक्ट करे.
  • कंपनी के नाम सेलेक्ट करने के बाद K नंबर दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे.
  • इसके बाद भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी बिल दिखाई देगा. उसी पेज से Pay के विकल्प पर क्लिक करे.
  • बिल पेमेंट करने के लिए एक नया पेज खुलेगा. उस पेज अपना पासवर्ड दर्ज कर BESL बिल पेमेंट करे.

PhonePe द्वारा भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करे?

  • अपने मोबाइल में PhonePe को इनस्टॉल कर ओपन करे
  • होम पेज से Electricity के विकल्प पर क्लिक कर BESL सर्च करे. इसके बाद BESL Bharatpur Electricity Services Ltd को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना K Number दर्ज कर Confirm पर क्लिक करे.
  • K नंबर वेरीफाई होते ही बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उस पेज से Pay पर क्लिक कर अपना पासवर्ड दर्ज कर Proceed पर क्लिक कर दे. भरतपुर बिल पेमेंट हो जाएगा.

Google Pay द्वारा BESL भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट कैसे करे

  • अपने मोबाइल में Google Pay को डाउनलोड कर ओपन करे.
  • इसके बाद Electricity के विकल्प पर क्लिक कर BESL Bharatpur Electricity Services Ltd को चुने.
  • इसके बाद अपना K Number दर्ज कर Confirm पर क्लिक करे.
  • K नंबर वेरीफाई होते ही बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. Google Pay से जो भी अकाउंट लिंक होगा, वह उस पेज पर दिखाई देगा.
  • उस पेज से Pay पर क्लिक कर पासवर्ड डाले Proceed पर क्लिक कर दे. भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट हो जाएगा.

संपर्क विवरण

यदि भरतपुर बिजली बिल पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है. यहाँ आपको 24*7 मदद मिलेगा.

Helpline Number:

  • 0141-3532000
  • 18001021912
  • 18002001912
  • WhatsApp Only
  • 7230044001
  • 7230044002

शरांश:

BESL भरतपुर बिल पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://cescrajasthan.co.in/ को ओपन करे. इसके बाद क्विक बिल पेमेंट पर क्लिक कर अपना K नंबर दर्ज करे और Pay के विकल्प पर क्लिक कर बिल पेमेंट कर सकते है. इसके अलावे, Google Pay, Mobikwik, PhonePe, Paytm आदि से भी BESL भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट कर सकते है.

Leave a Comment