बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा बेहद पसंद आ रही है. इसलिए, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्राप्त बिजली कनेक्शन का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ढूढ़ रहे है. क्योंकि, ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे मोबाइल से बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं. इस पोस्ट में ऑनलाइन JVVNL बिजली बिल पेमेंट करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया दिया गया है.
उपभोक्ताओं के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की है. यानि अधिकारिक वेबसाइट के मदद से UPI, PhonePe, Google pay आदि से JVVNL बिल पेमेंट कर सकते है. घर बैठे ऑनलाइन JVVNL बिल पेमेंट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.
JVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे?
ऑनलाइन JVVNL बिल पेमेंट करने के लिए Billdesk के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना अनिवार्य है. क्योंकि, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल billdesk.com के माध्यम से पेमेंट करने का विकल्प प्रदान करता है.
- सबसे पहले billdesk के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट होने के बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे
- लॉग इन होने के बाद jvvnl बिल पेमेंट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पेज और K Number डाले और अपना ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद JVVNL बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

- इसके बाद इस पेज से “Pay” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.

- इस पेज से अपने सुविधा अनुसार बिल पेमेंट करने के लिए उचित विकल्प का चयन करे.
- उसके बाद सभी आवश्यक जानकारी जैसे, कार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.
- इसके बाद मोबाइल एक OTP आएगा. उसे वेरीफाई करे आपका JVVNL बिल पेमेंट हो जाएगा.
इस प्रक्रिया के माध्यम से JVVNL बिल पेमेंट सरलता से कर सकते है. पेमेंट करते समय ध्यान दे की आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है.
JVVNL बिल पेमेंट हेतु संपर्क करे
ऑनलाइन JVVNL बिल पेमेंट करने में कोई समस्या उत्पन्न हो रहा है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
Toll Free Number | 18001806507 |
Landline No. | 0141-2203000 |
WhatsApp No. | 9414037085 |
जयपुर जोन | 9413375901 |
कोटा जोन | 9413375881 |
भरतपुर जोन | 9413375882 |
शरांश:
ऑनलाइन JVVNL बिल पेमेंट करने के लिए Billdesk के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके Pay Online पर क्लिक कर K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट करे. स्क्रीन पर बिजली बिल आने के बाद Pay पर क्लिक कर पेमेंट मोड सेलेक्ट करे. इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज कर Make Payment के विकल्प पर क्लिक करे. OTP वेरीफाई करे आपका JVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन हो जाएगा.
सामान्य प्रश्न: FAQs
सबसे पहले billdesk के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे.
pay now पर क्लिक कर K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट करे.
बिल पेमेंट के लिए Pay पर क्लिक करे.
इसके बाद बिल पेमेंट के लिए आप्शन का चुनाव करे.
OTP वेरीफाई कर पेमेंट चेक करे.
Jvvnl बिजली बिल जमा करने के लिए नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और प्राप्त एक महीने का बिजली बिल राशी देकर बिल जमा कराए. या ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर अपना बिल जमा करे.
जयपुर विदयुत वितरण निगम के बिजली बिल Billdesk या Bijlimitra दोनों वेबसाइट से चेक सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Bill Type में ‘Bill Payment’ को सेलेक्ट कर ‘K Number’ तथा ‘Email ID’ दर्ज कर और बिल चेक करे.