ऑनलाइन PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट कैसे करे

उत्तर प्रदेश में विभिन्न कंपनियों जैसे MVVNL, PUVVNL, DVVNL एवं PVVNL द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है, जो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड सहायता से कार्य करती है. इनमे से एक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है, जो प्रत्येक महिना घर-घर बिल भी पहुंचती है. तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सुविधा ऐप या वेबसाइट पर प्रदान भी करती है.

यदि इस महिना आपके घर बिजली का बिल है, तो PUVVNL के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूर्वांचल विद्युत बिल पेमेंट कर सकते है. क्योंकि, विद्युत कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित ऑनलाइन बिल भुगतान की विशेष सुविधा प्रदान कराती है.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राज्य के कई भागो में इस कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. इसलिए, इस कंपनी के उपभोक्ता अन्य के मुकाबले अधिक है. इसलिए, PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट करने वाली उपभोक्ताओ की संख्या भी अधिक है.

यह कंपनी ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की सुविधा अधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान करती है. अतः निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट कर सकते है.

स्टेप 1: puvvnl.up.nic.in को ओपन करे

अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन Purvanchal Vidyut Bill Payment करने के लिए mvvnl.in लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

लिंक पर क्लिक करते ही puvvnl की अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा, जहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे.

स्टेप 2: Rural या Urban को सेलेक्ट करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से निचे आए. लेफ्ट साइड में Bill Payment का सेक्शन दिखाई देगा. इस सेक्शन में Bill Payment (Urban) और Bill Payment (Rural) का आप्शन उपलब्ध होगा. इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे.

Note: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र आते है, तो Rural और शहरी क्षेत्र आते है, तो Urban पर क्लिक करे.

स्टेप 3: बिल भुगतान/बिल देखे को सेलेक्ट करे

ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल पेमेंट करने के लिए Rural पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ “बिल भुगतान/बिल देखे” का विकल्प दिखाई देगा.

अपने मोबाइल से इस विकल्प पर क्लिक करे. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा

स्टेप 4: अकाउंट नंबर दर्ज करे

नए पेज पेज अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर captcha code डाले और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

क्लिक करने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल दिखाई देगा, जिसमे पिछले महीने के साथ इस महीने का भी बिजली बिल होगा. अर्थात, कितना बिल पेमेंट करना है, उसकी जानकारी उपलब्ध होगा.

स्टेप 5: Pay Now पर क्लिक करे

पूर्वांचल बिल पेज से निचे आए और अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज कर Pay Now पर क्लिक करे. जैसे निचे दिया गया है.

PUVVNL Bill payment kare

स्टेप 6: PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट करे

Pay Now पर क्लिक करने पर एक नया पेज पेज खुलेगा, जहाँ से पेमेंट करने में मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, वॉलेट आदि को सेलेक्ट करे. इसके बाद उसमे पूछे ऐज सभी जानकारी दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.

PUVVNL Bill payment Online kare

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑनलाइन बिल पेमेंट हो जाएगा.

Note: PUVVNL का बिजली बिल, PhonePe, GooglePay, MobiKwik आदि के माध्यम से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Puvvnl बिल पेमेंट हेतु सम्पर्क विवरण

यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑनलाइन बिल पेमेंट करने में किसी प्रकार की समस्या जैसे, पेज लोड न होना, पेमेंट पूरा न होना, पैसा कट जाना, आदि के लिए निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

  • हेल्पलाइन नंबर: 1912, (0542) 2318348
  • व्हाट्सऐप: 8010968292
  • ईमेल: mdpurvanchalvvnl@gmail.com
  • अधिक जानकारी हेत: यहाँ क्लिक करे

शरांश:

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://puvvnl.up.nic.in/ को ओपन करे. इसके बाद Rural या Urban पर क्लिक करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और captcha कोड दर्ज कर बिल देखे. और Pay Now पर क्लिक कर PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट करे.

Leave a Comment