बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे निकाले: असान तरीका

बिजली बिल का अकाउंट नंबर निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है. क्योंकि, बिजली बिल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध होता है. अर्थात, बिजली बिल चेक करने या बिजली बिल पेमेंट करने के लिए कही और जाने की जरुरत नही है. ऐसे सभी कार्य ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.

लेकिन बिजली सम्बंधित सुविधाओ का लाभ लेने के लिए बिल अकाउंट नंबर होना आवश्यक है. यदि बिजली बिल अकाउंट नंबर पता नही है, तो बिजली सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे के प्रमुख तरीके निचे प्रदर्शित किए गए है.

लेकिन उससे पहले यह जानना आवशयक है कि बिजली बिल अकाउंट क्या है, और इसकी भी भूमिका बिजली सम्बंधित कार्यो में क्या है.

बिजली बिल अकाउंट नंबर का महत्व

कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किए जाने वाले बिजली बिल अकाउंट नंबर, 10 या 12 अंको का यूनिक नंबर होता है. इस उपभोक्ता संख्या के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक, ऑनलाइन अपना बिल पेमेंट तथा बिजली बिल सम्बंधित अनेक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Note: 10 अंको का अकाउंट नंबर मुख्यतः शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए तथा 12 अंको का बिजली बिल का अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए जारी किया जाता है.

यदि आपके पास अभी अपने बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर नही है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर बिजली बिल अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Steps: बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

बिजली बिल अकाउंट नाम सामान्यतः तीन प्रकार से निकाला जा सकता है. आप अपने सुविधा के अनुसार इन तरीको में से किसी को भी फॉलो कर सकते है.

बिजली बिल अकाउंट नंबर निकालने का पहला तरीका:

पहला तरीका आपको अपने रेसिप्त को देखने के लिए प्रोत्साहित करता है. क्योंकि, बिजली बिल का अकाउंट नंबर किसी भी पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा.

पिछले महीने प्राप्त बिजली बिल स्लिप या किसी भी महीने का बिजली बिल स्लिप में अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या उपलब्ध होगा. उस नंबर से आप अपने बिजली कनेक्शन का बिल चेक या पेमेंट कर सकते है.

अकाउंट नंबर निकालने का दूसरा तरीका:

यदि बिजली बिल स्लिप में उपभोक्ता संख्या नही मिला हो, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • बिजली का अकाउंट नंबर पता करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने में लिए उचित विकल्प का चयन करे.
  • कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद बिजली अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने के सन्दर्भ में बात करे
  • कस्टमर केयर अधिकारी केयर आपसे नाम, पता, पावर हाउस का नाम एवं अन्य जानकारी माँगा जाएगा.
  • सभी जानकारी बताकर अपना बिजली कनेक्शन वेरीफाई करे.
  • आपके द्वारा बताई गई जानकारी वेरीफाई होते ही, कस्टमर केयर अधिकारी बिजली बिल का अकाउंट नंबर आपको प्रदान करेगा.

तीसरा तरीका: बिजली ऑफिस में जाए

  • यदि उपरोक्त दोनों माध्यमो से बिजली बिल का अकाउंट नंबर प्राप्त नही हुआ हो, तो अपने नजदीकी बिजली कंपनी के ऑफिस में जाए.
  • कार्यालय अधिकारी से अपने उपभोक्ता संख्या की मांग करे.
  • अधिकारी द्वारा आपके बिजली कनेक्शन के सन्दर्भ आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज की मांग की जाएगी.
  • इसलिए, अपना पहचान पत्र और बिजली कनेक्शन का स्लिप साथ अवश्य ले जाए
  • आपके दस्तावेजो का वेरिफिकेशन होने के बाद अधिकारी द्वारा बिजली बिल का अकाउंट नंबर प्रदान किया जाएगा.

Note: इन तीनो प्रक्रियाओं में से किसी भी एक को फॉलो कर अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर सरलता से ज्ञात कर सकत है.

स्टेप by स्टेप प्रक्रिया के मदद से बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे को सरलता पूरा कर सकते है. इसके अलावा, एक विडियो भी उपलब्ध है, जो सभी तथ्यों की जानकारी विस्तार से प्रदान करता है.

FAQs

Q. बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे देखे?

सबसे पहले पिछले महीने प्राप्त बिजली बिल स्लिप में अपना अकाउंट नंबर देखे. यदि उस स्लिप में उपभोक्ता संख्या साफ नही दिखाई, दे रहा हो, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करे.

Q. बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे जाने?

ग्रामीण या शहरी क्षेत्र का बिजली बिल का अकाउंट नंबर जानने के लिए 1912 पर कॉल करे और अपनी पहचान एवं नाम बताए. कस्टमर केयर द्वारा पहचान की वेरिफिकेशन कर बिजली बिल का अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा.

Q. बिजली का अकाउंट नंबर कैसे निकाले?

बिजली का अकाउंट नंबर पता करने के लिए अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाए और अधिकारी से अकाउंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे.

Leave a Comment