दुनिया तेजी से बदल रही है, और इस दौर में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो रहा है. अर्थात, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य अब मोबाइल से भी हो रहा है. ऐसे में भारत के लगभग सभी बिजली कंपनियाँ मोबाइल से बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है. आप कही भी क्यों न हो, उसी जगह से अपने बिजली कनेक्शन का बिल मोबाइल से जमा कर सकते है.
भारत कई ऐसे एप्स उपलब्ध है जो मोबाइल से बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप थर्ड पार्टी ऐप के मदद से बिल जमा करना नही चाहते है, तो अपने अधिकारिक कंपनी के वेबसाइट पर जाए और अपने मोबाइल से बिजली का बिल जमा करे. ऑनलाइन का दौर तेजी से इसलिए विकसित हो रहा है कि लोगो को बिजली का बिल जमा करने केलिए घंटो लाइन में लगने की जरुरत नही है.
इसलिए, आप भी अपने बिजली बिल का भुगतान मोबाइल से कर सकते है. इसके लिए केवल आपसे पास उपभोक्ता संख्या होना आवश्यक है. मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.
ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें?
मोबाइल से बिजली बिल जमा करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है:
- सबसे पहले मोबाइल से बिल पेमेंट करने के लिए अपने कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- होम पेज से Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपसे उपभोक्ता संख्या माँगा जाएगा. इस बॉक्स में अपना consumer id डाल कर captcha code भरे और सबमिट पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही बिजली बिल का डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- बिजली बिल के पेज से निचे आने पर “Pay Now” का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे.

- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज इस प्रकार खुलेगा.

- इस पेज से अपने सुविधा के अनुसार Credit Care, Debit Card, Internet Banking, Wallet, QR, UPI, या PhonePe जैसे विकल्प चुन सकते है.
- अपने विकल्प को चयन करने के बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करे और “Make Payment” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे वेरीफाई करे और आपका बिजली का बिल जमा हो जाएगा.
Note: उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल जमा कर सकते है. यदि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या हो रहा हो, तो मीटर रीडिंग देखकर बिल निकालने वाले से भी बिल जमा करवा सकते है.
मोबाइल से एप्स से बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?
ऑफिसियल वेबसाइट के अलावे, कुछ एप्स उपलब्ध है, जो ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करते है, वे इस प्रकार है:
- Bhim
- Paytm
- Phone pay
- Google pay
- Airtell Pay
- Bharat Bill Pay
- Mobikwik
- FreeCharge
- Oxigen Wallet App
- Bank Aaps
इन एप्स के मदद से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते है.
सारांश:
ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें की पूरी जानकारी सरल तरीके से यहाँ बताया गया है. अब किसी भी राज्य के बिजली बिल बहुत आसानी से जमा कर सकेंगे. अगर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने में कोई भी परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है. हम जल्द-जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे.