BESCOM बिजली बिल पेमेंट कैसे करे – पेमेंट करने की आसान तरीका जाने

बेस्कॉम द्वारा बैंगलोर के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई किया जाता है. बिना किसी परेशानी के लगातार बिजली प्राप्त करने के लिए समय पर बेस्कॉम बिजली बिल का पेमेंट करना अनिवार्य है. पहले बिल पेमेंट करने के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण बेस्कॉम इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.

गलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड द्वारा कर्नाटक के लगभग आठ जिलों में बिजली सप्लाई किया जाता है. यदि आप बैंगलोर में रहते है और आपका बिजली कनेक्शन इसी कम्पनी से है, तो घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते है. हालांकि, बिजली कंपनी द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल के साथ ऐप भी उपलब्ध किया गया है, जहाँ बेस्कॉम बिल ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद आसान है. इन पोर्टल के मदद से बिजली सम्बंधित सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

ऑनलाइन बेस्कॉम बिजली बिल का भुगतान कैसे करे?

जैसे की ऊपर बताया गया है, इस कंपनी द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल तथा मोबाइल ऐप जारी किया गया है, जिसके मदद से बेस्कॉम इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते है. यहाँ वेबसाइट के माध्यम से बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया को जानेंगे.

  • सबसे पहले बेस्कॉम के अधिकारिक वेबसाइट https://bescom.karnataka.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान आरएपीडीआरपी टाउन के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • सेलेक्ट करने के बाद यदि इस पोर्टल पर पहली बार आए है, तो रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाए.
  • और यदि लॉग इन आईडी पहले से है, तो लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद बेस्कॉम बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा.
  • इस पेज से नियम और शर्तों को टिक करने के बाद भुगतान करें पर क्लिक करें
  • इसके बाद जिस भी मोड से पेमेंट करना है, उसे सेलेक्ट करे. जैसे; क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फोन वॉलेट या यूपीआई आदि.
  • पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद सभी विवरण डाले और बेस्कॉम इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट पूरा करे. पेमेंट पूरा होने के बाद रसीद को प्रिंट कर सुरक्षित रख ले.

बेस्कॉम ऐप से बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

ऑनलाइन वेब पोर्टल के अलावे, बेस्कॉम ऐप के मदद से भी बिजली बिल जमा कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले गूगेल प्ले स्टोर पर जाए और बेस्कॉम लिखकर सर्च करे.
  • इसके बाद बेस्कॉम ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
  • इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन होने के बाद आपका बिजली बिल का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस पेज से भुगतान करें के विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अपना पेमेंट मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फोन वॉलेट या यूपीआई सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद पेमेंट विवरण दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करे.

Note: बेस्कॉम ऐप के अलावे, गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम, आदि से भी बिजली बिल चेक कर सके है. इसके लिए अपने मोबाइल ऐप को ओपन कर बिजली कंपनी का नाम डाले. इसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर पेमेंट पर क्लिक कर पेमेंट पूरा करे.

BESCOM बिल पेमेंट कैसे करे: Quick Process

  • सबसे पहले BESCOM Mithra App को इनस्टॉल करे.
  • अपने मोबाइल फोन में BESCOM Mithra App ओपन करे.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ऐप में लॉग-इन करे.
  • ऐप में लॉग-इन होने के बाद आपके खाते से जुड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद Pay Now पर क्लिक करे.
  • पेमेंट मेथड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फोन वॉलेट या UPI आदि को सेलेक्ट करे.
  • अपना पासवर्ड दर्ज कर बेस्कॉम बिल पेमेंट पूरा करे.

शरांश:

बेस्कॉम बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करे. इसके बाद ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान आरएपीडीआरपी टाउन को सेलेक्ट कर लॉग इन कर पेमेंट मोड को सेलेक्ट करे. इसके बाद पेमेंट सम्बंधित विवरण डाले और पेमेंट पूरा करे.

यदि बेस्कॉम बिजली बिल पेमेंट करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर 1912 या 9449844640 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे, 9483191212/9483191222 पर व्हाट्सएप कर के भी बिजली बिल की जानकारी ले सकते है.

बेस्कॉम बिजली बिल पेमेंट सम्बंधित प्रश्न

Q. क्या बेसकॉम बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है?

ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से बेस्कॉम बिजली बिल का पेमेंट कर सकते है. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाए और बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना यूजर आईडी दर्ज कर बिल का पेमेंट करे.

Q. बैंगलोर में बिजली बिलों का भुगतान कैसे करें?

बैंगलोर में बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए बेस्कॉम के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना अनिवार्य है. ऑनलाइन पोर्टल, ऐप, फ़ोन वॉलेट आदि से भी बिल का भुगतान कर सकते है.

Q. बेस्कॉम बिल पेमेंट का रसीद कैसे निकाले?

ऑनलाइन बेस्कॉम बिल पेमेंट करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और पेमेंट पूरा करे. इसके बाद पेमेंट स्लिप प्रिंट कर ले.

Q. मैं बेसकॉम बिल स्टेटस कैसे चेक करूं?

बिल स्टेटस चेक करने के बेसकॉम की वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट से “बिल” टैब पर क्लिक करें. फिर, अपनी बिल संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद बेसकॉम बिल स्टेटस, बिल राशि और भुगतान की तारीख चेक कर सकते है.

Leave a Comment