बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें 2023

भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक शहर एवं गाँव में बिजली कनेक्शन पहुँचाने के लिए लगातार कर्यायत है. इस मुहीम के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ संचालित हो रही है. जो गरीब से गरीब परिवार को भी बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करेगी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में बिजली चोरी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. बिजली चोरी अन्य योजनों को नुकसान पहुंचा रहा है.

हालाँकि सरकार भी ऐसे समस्या से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्य कर रही है. बिजली चोरी करते समय पकड़ें जाने पर जुर्माना एवं जेल की प्रावधान है. राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा बिजली चोरी के कृत में 3 वर्ष की सजा दे सकती है. बिजली चोरी की समस्या से निपनते के लिए बिजली कंपनी टोल फ्री नंबर के साथ ऑनलाइन शिकायत करने की भी सुविधा प्रदान करती है.

यदि आपके गाँव, शहर, मोहल्ला आदि में कोई बिजली चोरी करता है, तो निचे दिए गए स्टेप के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत कर सकते है. ध्यान दे, बिजली चोरी जैसे उपराध से सरकार की मदद करना प्रत्येक देशवासी के लिए आवश्यक है.

बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर

विद्युत कंपनियाँ बिजली चोरी जैसे समस्या से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार अपनाती है. जैसे कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी की शिकायत लिखित रूप में कर सकते है. इसके अलावे, यदि वे कार्यालय जाकारी शिकायत नही करना चाहते है, तो ऐसी स्थिति में Consumer Helpline Number 1800114000/14404 पर कॉल करके कर सकते है.

इसके अलावे टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपने राज्य, जिला, ब्लॉग, गाँव आदि के नाम से शिकायत दर्ज करा सकते सकते है. यदि कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई एक्शन नही लिया जा रहा हो, तो 0522-2287747, 2287749, 2287092, 2287831 पर कॉल पुनः शिकायत दर्ज कराए.

अधिकारी द्वारा जाँच के दौरान बिजली चोरी पकड़ी जाती है, तो चोरी करने वाले लोग को कम से कम 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा उस व्यक्ति को आजीवन बिजली से वर्जित भी किया जा सकता है.

Note: बिजली चोरी जैसे समस्या से निपटने में सरकार की मदद करने वाले लोगो को सरकार एवं बिजली कंपनी द्वारा इनाम भी प्रदान किया जाता है.

ऑनलाइन बिजली चोरी की शिकायत कैसे करे?

कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से New User के विकल्प पर क्लिक कर एक अकाउंट बनाए.
  • इसके बाद Email ID/Reg. Number, Password, Captcha डालकर “Sign In” करे.
  • डैशबोर्ड से बिजली चोरी की शिकायत करें के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद बिजली चोरी करने वाले नागरिक की सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दे.
  • सरकार द्वारा उस नागरिक पर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाएगा.

बिजली चोरी की शिकायत करने वाला नंबर

  • अपने क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए toll free नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है.
  • उपरोक्त नंबर कोई एक्शन नही हो रहा हो, तो 0522– 2287747/2287749/ 2287092 / 2287831 पर कॉल कर पुनः शिकायत दर्ज करे.
  • इसके अलावा 1800 1880 3023 पर भी कॉल करके शिकायत कर सकते हैं.
  • अपने एरिया की बिजली चोरी की शिकायत के लिए बिजली बिल के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

शरांश:

बिजली की चोरी एक उपराध है जिसे करने से बचना चाहिए. बिजली चोरी की शिकायत कर आप भी विकशित भारत बनाने में सरकार की मदद कर सकते है. इसलिए, आपके क्षेत्र में जो भी बिजली चोरी करता है, उनके खिलाफ 1912 या 1800 1880 3023 पर कॉल कर शिकायत आवश्यक करे. इस कृपा के लिए सरकार द्वारा आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े,

यदि आपके आस पास बिजली की चोरी हो रही है, तो बिजली विभाग में संपर्क कर उसकी शिकायत करे. बिजली चोरी की शिकायत करना देश के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए, सरकार की मदद करे और बिजली को सुरक्षित करे.

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. बिजली चोरी पकड़े जाने पर क्या होता है?

विद्युत चोरी या बिजली मीटर से छेड़छाड सबंधी मामलों में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत जुर्माना लगाया जाता है. वही दूसरी बार पकड़े जाने पर 8 से 10 गुणा जुर्माना एवं 2 से 5 की सजा होती है.

Q. बिजली चोरी के लिए क्या सजा है?

बिजली चोरी पकड़े जाने पर 2 से 6 गुणा की जुर्माना के साथ 2 से 4 वर्षो की जेल की सजा निर्धारित की गई है.

Q. बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर करे?

बिजली चोरी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1912, 7015619500, 9416298056, 8295407755, 8168028297 आदि पर कर सकते है.

Leave a Comment