ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट कैसे देखे ऑनलाइन

प्रत्येक राज्य के ग्रामीण एवं अर्द्ध विकसित क्षेत्रों में निवास कर रहे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट प्रदान करने के लिए सरकार सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार का योजना संचालित किया जाता है. इन सरकारी योजनाओं के अंतर्गत घरेलु या कृषि उपयोग हेतु बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर विशेष छूट प्रदान किया जाता है.

लेकिन ऐसी योजनाओं का लाभ सिर्फ वैसे परिवारों को प्रदान किया जाता है, जिनका नाम ग्रामीण बिजली बिल list में शामिल होता है. यदि आप भी बिजली बिल में विशेष छुट प्राप्त करना चाहते है, तो ग्रामीण बिजली बिल list में अपना नाम चेक करे. यदि ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट में आपका नाम उपलब्ध है, तो बिजली कंपनी द्वारा बिल में छुट प्राप्त कर सकते है.

ध्यान रहे, ग्रामीम क्षेत्रों में बिजली बिल मुफ्त में प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को सरकार विशेष छुट की प्रावधान करती है. इसके अलावे, यदि ग्रामीण बिजली बिल list में आपका नाम है, तो आप भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट ऑनलाइन देखें?

भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार द्वारा विशेष योजना के तहत बिजली बिल में छुट प्रदान किया जाता है. लेकिन ये वैसे ही नागरिक को प्राप्त होता है, जिनका नाम ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट में होता है.

Note: राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्रामीण बिजली बिल list उपलब्ध कराया जाता है. इसलिए, अपने राज्य से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. यहाँ उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश का अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर रहे है.

स्टेप 1: sambal.mp.gov.in वेब पोर्टल पर जाए

आप जिस राज्य से सम्बन्ध रखते है, उस राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और उसे ओपन करे. और यदि मध्य प्रदेश के निवासी है, तो sambal.mp.gov.in को गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करे ओपन करे.

या निचे दिए गए संबल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2: जिला, निकाय एवं ग्राम पंचायत का चयन करे

सम्बल वेब पोर्टल के अधिकारिक होम पेज ओपन होने के बाद सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने निकाय का नाम और ग्राम पंचायत/जोन का नाम सेलेक्ट करे.

Gramin Bijli Bill List Dekhe

स्क्रीन शॉट के अनुसार सभी जानकारी दर्ज करने के बाद captcha कोड दर्ज कर “रिपोर्ट देखे” पर क्लिक करे

स्टेप 3: ग्रामीण बिजली बिल List देखें

सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद रिपोर्ट देखे पर क्लिक करते ही, ग्रामीण बिजली बिल List स्क्रीन पर ओपन होगा. इस लिस्ट में ग्रामीण का नाम, निकाय, जिला, पंचायत, मीटर कनेक्शन का पता आदि उपलब्ध होगा.

Gramin Bijli Bill List Check

ग्रामीण बिजली बिल List सही उपभोक्ताओं का नाम स्क्रीन शॉट के अनुसार दिया होगा. यदि आपका नाम इस पेज पर नही हो, तो इस पेज से निचे जाए और अगले पेज पर क्लिक कर अपना नाम चेक करे.

Note: इस प्रकार ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल List चेक कर सकते है. हालाँकि, आपके राज्य के अनुसार बिजली बिल list चेक करने की विधि थोड़ा अलग हो सकती है. लेकिन ग्रामीण बिजली बिल List चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है.

शरांश: ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट चेक करने के लिए अपने क्षेत्र के अनुसार जैसे साउथ बिहार या नार्थ बिहार की बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. फिर कनेक्शन सर्विस में कनेक्शन लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद बिजली कनेक्शन का लिस्ट ओपन होगा, इस लिस्ट में से अपना नाम देख सकते है.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ग्रामीण बिजली बिल list ऑनलाइन कैसे देखे?

ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए अपने राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और ग्रामीण के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, निकाय और पचायत सेलेक्ट कर रिपोर्ट देखे पर क्लिक करे. इसके बाद ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

Q. ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट चेक करने की तरीका क्या है?

सरकार द्वारा तैयार की गई ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट सरकारी वेबसाइट या अपने राज्य के बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिजली लिस्ट पर क्लिक कर ग्रामीण क्षेत्र को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना जिला, निकाय और पचायत सेलेक्ट कर रिपोर्ट देखे.

Q. बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे देखें?

ग्रामीण बिजली बिल List चेक करने के लिए अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली विभाग की वेबसाइट जाए और कनेक्शन सर्विस में कनेक्शन लिस्ट के विकल्प को चुनें. क्लिक करने के बाद बिजली कनेक्शन लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

Leave a Comment