बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे देखें: जारी नए लिस्ट में अपना नाम देखे

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल और बिजली कनेक्शन पर विशेष छूट एवं सस्ते दामों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं आयोजित की जाती है. ऐसे योजनाओ का लाभ केवल उन्ही लोगो को प्राप्त होता है जिनका नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में होता है.

यदि आपका नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में नही है, तो ऐसे सुविधाओं का लाभ आप प्राप्त नही कर सकते है. इसलिए, आवश्यक हैं कि बिजली कनेक्शन लिस्ट में अपना नाम देखे. यहाँ ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे देखें के सभी आवश्यक स्टेप उपलब्ध कराया गया है, जो बिजली कनेक्शन लिस्ट देखने में मदद करता है.

राज्य के अनुसार संबल योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी का नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में उपलब्ध है, जो इस योजना के लिए पात्र है. बिजली कनेक्शन की लिस्ट कैसे देखें के प्रक्रिया में अपने जिला, निकाय एवं ग्राम पंचायत/जोन का नाम सेलेक्ट कर बिजली कनेक्शन लिस्ट निम्न प्रकार निकाल सकते है.

बिजली कनेक्शन लिस्ट ऑनलाइन कैसे निकाले?

बिजली कनेक्शन लिस्ट निकालने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को निशुल्क बिजली कनेक्शन और बिजली बिल पर छूट इस योजना के अंतर्गत प्रदान करना है. भारत का कोई भी नागरिक, जिसका नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में है. वह फ्री में यानि निशुल्क बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.

स्टेप 1: संबल वेब पोर्टल पर जाए

देश के नागरिको को फ्री और कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरल बिजली बिल योजना बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाता है. लेकिन इसके लिए बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है.

बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र से संबल वेब पोर्टल लिखकर सर्च करे. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2: जिला, निकाय, ग्राम पंचायत/जोन को सेलेक्ट करे

संबल वेब पोर्टल के होम ओपन होने के बाद अपना जिला निकाय और ग्राम पंचायत/ज़ोन सेलेक्ट करे. इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर “रिपोर्ट देखे” के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.

Bijli Connectiion List Dekhe

स्टेप 3: बिजली कनेक्शन लिस्ट देखें

अपने जिला, निकाय एवं ग्राम पंचायत या जोन का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करने के बाद बिजली कनेक्शन लिस्ट खुलेगा/ इसमें जोन/ग्राम पंचायत का नाम, श्रमिक का नाम, उपभोक्ता का नाम, मीटर कनेक्शन धारी का पता, उपभोक्ता क्रमांक आदि का विवरण इस प्रकार उपलब्ध होगा.

Bijli Connectiion List Check kare

स्टेप 4: बिजली कनेक्शन लिस्ट की पूरी जानकारी देखे

आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत में 100 से ज्यादा लाभार्थी होने पर उसे अलग – अलग पेज में उपलब्ध कराया गया है. इसलिए, पहले लिस्ट पेज में यदि आपका नाम दिखाई नहीं दे, तो निचे वाले सेक्शन में अपना नाम देखे. बिजली कनेक्शन लिस्ट की सूचि इस प्रकार है.

Online Bijli Connectiion List Check kare

Note: इस प्रकार Bijli Connection List kaise Dekhe की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर अपना नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में देख सकते है.

सरल बिजली कनेक्शन लिस्ट के अंतर्गत जितने में भी नाम है, वे सभी नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में उपलब्ध है. अपने सुविधा के अनुसार सभी नामों को सूचि के अनुसार ढूढ़ सकते है.

बिजली कनेक्शन लिस्ते में नाम कैसे चेक करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया बताया गया है. जिसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर इसमें किसी तरह की कोई परेशानी हो या बिजली कनेक्शन से सम्बंधित मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

शरांश: बिजली बिल लिस्ट चेक करने के लिए sambal.mp.gov.in वेबसाइट पर जाए. और होम पेज से अपने जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करे. सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे. जानकारी सबमिट होने के बाद स्क्रीन पर बिजली बिल लिस्ट खुल जाएगी.

इसे भी पढ़े,

    अक्शरपूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

    Q. बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखे?

    अपने राज्य के अनुसार बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिजली कनेक्शन लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करे. नए पेज पर अपने राज्य, ब्लॉक और जिला का नाम सेलेक्ट कर रिपोर्ट देखे के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली कनेक्शन लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसमे अपना नाम देख सकते है.

    Q. बिजली कनेक्शन की लिस्ट में मैं अपना नाम देख सकता हूं?

    जी बिल्कुल देख सकते है, ऊपर बताए गए process को फॉलो कर बिजली कनेक्शन लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. उदाहरण के लिए अपने राज्य के बिजली ऑफिस या वेबसाइट पर जाए और अपने राज्य, जिला और ब्लॉक का नाम दर्ज कर रिपोर्ट देखे के विकल्प पर क्लिक करे.

    Q. मोबाइल से बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे चेक करे?

    ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली कनेक्शन लिस्ट देखने के लिए बिजली कंपनी के वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद बिजली कनेक्शन लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर लिस्ट में से अपना चेक करे.

    Q. बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम नही हो, तो क्या करे?

    यदि बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम नही है, तो अधिकारिक वेबसाइट से टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कारण पता करे. यदि किसी गलती से नाम नही है, तो उसे सुधारे अन्यथा दुबारा आवेदन करे.

    Leave a Comment