उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता हो, जो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड सहायता करती है. तथा प्रत्येक महिना पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घर-घर बिल भी पहुँचाया जाता है. बिजली बिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड इसकी जिम्मेदारी लेती है.
यदि किसी महिना आपके घर बिजली का बिल नही पहुंचा है, तो uppcl के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूर्वांचल विद्युत बिल चेक कर सकते है. क्योंकि, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित ऑनलाइन बिल की जाँच, भुगतान, बिजली मीटर, कनेक्शन आदि की सुविधा प्रदान कराती है. यहाँ पूर्वांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे कि स्टेप by स्टेप प्रोसेस दिया गया है, जिसे फॉलो कर कुछ ही मिनट में बिजली बिल चेक कर सकते है.
ऑनलाइन पूर्वांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे
उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण करने का कार्य कई कंपनियों द्वारा किया जाता है. लेकिन, इन कंपनियों में से सबसे प्रमुख पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है. क्योंकि, उत्तर प्रदेश राज्य के कई भागो में इस कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. इसलिए, इस कंपनी के उपभोक्ता अन्य के मुकाबले अधिक है. इसलिए, इस कंपनी की बिजली सप्लाई अधिक होती है. लेकिन कई बार आतंरिक देरी के कारण पूर्वांचल बिजली बिल समय पर नही पहुँच पाता है.
स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट puvvnl.up.nic.in पर जाए
अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन Purvanchal Vidyut Bill Check करने के लिए mvvnl.in लिखकर सर्च करे.
या निचे दिए गए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
इस लिंक पर क्लिक करते ही puvvnl की अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा, जहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे.
स्टेप 2: पोर्टल से Rural या Urban के विकल्प पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से निचे आए. निचे आने पर लेफ्ट साइड में Bill Payment का सेक्शन दिखाई देगा. इस सेक्शन में Bill Payment (Urban) और Bill Payment (Rural) का आप्शन उपलब्ध होगा. इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
Note: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र आते है, तो Rural और शहरी क्षेत्र आते है, तो Urban के विकल्प पर क्लिक करे.
Note: उदाहरण के लिए Rural के विकल्प पर क्लिक करते है.
स्टेप 3: बिल भुगतान/बिल देखे
ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ “बिल भुगतान/बिल देखे” का विकल्प दिखाई देगा.
अपने मोबाइल से इस विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
स्टेप 4: अकाउंट नंबर दर्ज करे
नए पेज पेज अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर captcha code डाले और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.
स्टेप 5: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटे बिल चेक करे
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पूर्वांचल विद्युत बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस बिजली बिल में उपभोक्ता के नाम के साथ अकाउंट नंबर और पिछले महिना के बिल के साथ इस महिना के बिल भी उपलब्ध होगा.
इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए Purvanchal Vidyut Bill Check कर सकते है. इस पेज के निचे Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन PUVVNL विद्युत बिल पेमेंट भी कर सकते है.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटे बिल डाउनलोड करे
- ऑनलाइन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट से Bill Payment (Urban) और Bill Payment (Rural) को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद बिल भुगतान पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे.
- सबमिट करने पर आपका बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटे बिल डाउनलोड करे.
Puvvnl विभाग के सम्पर्क विवरण
यदि पूर्वांचल विद्युत बिल चेक करने के प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो. या बिजली का बिल दिखाई नही दे रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
- Helpline Number: 1912, (0542) 2318348
- WhatsApp No: 8010968292
- Email ID: mdpurvanchalvvnl@billcheckkare
- अन्य जानकारी के लिए क्लिक करे
Note: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक चेक करने के लिए उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी अपना बिजली बिल पता कर सकते है. इसके अलावे, यदि आपको किसी प्रकार की शिकायत भी करनी है, तो इस नंबर का उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
शरांश: पूर्वांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट puvvnl.up.nic.in को ओपन कर View Bill पर क्लिक करे. इसके बाद अपना कंज्यूमर नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट करे. क्लिक करते ही बिजली बिल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. पूर्वांचल विद्युत बिल कैसे देखे?
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने या देखने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाए या http://puvvnl.up.nic.in/ पर जाए और अपने क्षेत्र के अनुसार रूरल या अर्बन को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना consumer id दर्ज कर पूर्वांचल विधुत बिल देखे.
Q. पूर्वांचल विद्युत बिल देखने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
पूर्वांचल विद्युत बिल देखने की अधिकारिक वेबसाइट http://puvvnl.up.nic.in/ है.
Q. उपभोक्ता संख्या पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का उपभोक्ता सख्या 731809411xxx है. इस संख्या के मदद से अपना पूर्वांचल विद्युत बिल चेक करने के साथ बिल का पेमेंट भी कर सकते है.