पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे – 3 आसान स्टेप से pvvnl bill check करे

उत्तर प्रदेश में विभिन्न बिजली कंपनियों द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है, इनमे से प्नरमुख पश्चिमांचल विद्युत वितरण लिमिटेड है. क्योंकि, यह बिजली सप्लाई कर UPPCL की सहायता करती है. तथा प्रति महिना पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घर-घर बिजली का बिल भी पहुँचाया जाता है.

यदि बिजली बिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट से सहायता प्राप्त कर सकते है. अर्थात, अगर किसी महीने बिजली बिल नही आता है, तो अधिकारिक वेबसाइट से पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक कर सकते है.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित ऑनलाइन बिल की जाँच, बिल भुगतान, बिजली मीटर, कनेक्शन आदि चेक की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करता है. यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो पश्चिमांचल विद्युत वितरण कंपनी के वेबसाइट पर जाए और बिल चेक करे.

ऑनलाइन पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे?

यूपी में बिजली सप्लाई करने का कार्य विभिन्न कंपनियों द्वारा संपन्न किया जाता है. और इन कंपनियों द्वारा ही प्रत्येक महिना बिजली का बिल घर-घर भेजा भी जाता है. लेकिन कई बार बिजली बिल समय पर प्राप्त नही होता है.

इसलिए, यहाँ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम यानि पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक करने के स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया गया है, जिसे कोई भी फॉलो कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट pvvnl.org पर जाए

अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से pvvnl बिल चेक करने के लिए गूगल ब्राउज़र में Pashchimanchal Vidhyut Vitran Nagam Limited लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2: पोर्टल से Rural या Urban पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से निचे आने पर लेफ्ट साइड में कुछ विकल्प दिखाई देगा. यहाँ से Bill Generation and Payment के सेक्शन में जाए और Pay Bill Online (URBAN) और Pay Bill Online (RURAL) का आप्शन उपलब्ध होगा. इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे.

Note: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र आते है, तो Rural और शहरी क्षेत्र आते है, तो Urban के आप्शन पर क्लिक करे.

PVVNL Bill Check Online

स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज कर pvvnl बिल देखें

दोनों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जएगा. निचे बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर और captcha code दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पश्चिमांचल विद्युत बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस विद्युत बिल में उपभोक्ता के नाम के साथ अकाउंट नंबर और पिछले महिना के बिल के साथ इस महिना के pvvnl बिल भी उपलब्ध होगा.

बिल के निचे View/Print Bill का विकल्प दिया होगा. उस विकल्प पर क्लिक कर पश्चिमांचल विद्युत बिल डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है. और यदि बिजली का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हो, तो Pay Online पर क्लिक कर पेमेंट भी कर सकते है.

pvvnl ऑनलाइन बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • पीवीवीएनएल बिल डाउनलोड करने के लिए पहले https://pvvnl.org को ओपन करे.
  • होम पेज से अर्बन या रूरल को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • अब पीवीवीएनएल बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर pvvnl ऑनलाइन बिल डाउनलोड करे.

पश्चिमांचल विभाग के सम्पर्क विवरण

यदि पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक करने के प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो. या बिजली का बिल दिखाई नही दे रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान हल कर सकते है.

  • Call Us: 1800-180-3002/1912
  • EmailId: ravik1[at]pvvnl[dot]org

शरांश:

pvvnl बिल चेक यानि पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक के लिए सबसे पहले https://pvvnl.org/ पर क्लिक करे और अपने सुविधा के अनुसार रूरल या अर्बन के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर दर्ज और captcha कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. इस प्रकार विद्युत बिल चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बिल चेक से जुड़े प्रश्न

Q. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बिल चेक कैसे करे?

pvvnl बिल चेक ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले https://pvvnl.org को ओपन करे. इसके बाद रूरल या अर्बन को सेलेक्ट करे. अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद पीवीवीएनएल बिल चेक कर सकते है.

Q. पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक कहाँ से करे?

पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक अधिकारिक वेबसाइट https://pvvnl.org से कर सकते है. पहले इस वेबसाइट को ओपन करे और अपने क्षेत्र के अनुसार रूरल या अर्बन को सेलेक्ट कर सभी जानकारी डाले और बिल चेक करे.

Q. पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए क्या जरुरी है?

ऑनलाइन पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या यानि अकाउंट नंबर आपके पास होना जरुरी है.

Leave a Comment