1 यूनिट बिजली की कीमत 2024: राज्यों के अनुसार 1 यूनिट बिजली की कीमत

भारत के प्रत्येक घर में लगभग बिजली कनेक्शन है. और सभी के घर प्रत्येक महिना बिजली का बिल भी आता है. लेकिन, कई लोगो को पता नहीं होता है, कि उनके 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है. क्योंकि, राज्य सरकार द्वारा समय के अनुसार 1 यूनिट बिजली की कीमत में बदलाव होता रहता है. इसलिए, आवश्यक है यह जानना कि किस समय 1 यूनिट बिजली की कीमत क्या है.

यदि आपको प्रति यूनिट बिलजी की कीमत पता होगा, तो आप अपने सुविधा के अनुसार ही बिजली का उपयोग करेंगे. और बिजली बिल की गणना कभी भी कर सकते है. हालाँकि, घरेलु कनेक्शन और व्यवसायिक कनेक्शन के लिए 1 यूनिट बिजली की कीमत भिन्न-भिन्न निर्धारित है.

लेकिन, सभी राज्यों में प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए प्रति यूनिट बिजली का रेट सुनिश्चित किया जाता है. 1 यूनिट बिजली की कीमत की जानकारी विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उचित तथ्यों के साथ प्राप्त होगा. लेकिन इस वर्ष का प्रति यूनिट बिजली की कीमत निचे दर्शाया गया है.

राज्यों के अनुसार 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है?

जैसा की आप जानते है कि भारत के प्रत्येक राज्यों में भिन्न-भिन्न कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. ठीक वैसे ही प्रत्येक कंपनी अपने राज्य के अनुसार 1 यूनिट बिजली की कीमत तय करती है. कई राज्यों में प्रति यूनिट बिजली की रेट आवश्यकता से कम होता है, वही कई राज्यों में अधिक है.

जानकारी के लिए बता दे कि 1 यूनिट बिजली की कीमत 3.25 से 8.30 रुपये प्रति यूनिट तक है. भारत के राज्यों के अनुसार 1 यूनिट की कीमत अलग-अलग हो सकता है.

यहाँ कुछ राज्यों का 1 यूनिट बिजली की कीमत दिया गया है. यदि आपको किसी अन्य राज्य के बिजली की कीमत के बारे में जानना हो, तो उस राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और कीमत पता कर सकते है.

1 यूनिट बिजली की कीमत in UP 2024

यूपी में 1 यूनिट बिजली की कीमत निम्न प्रकार है:

ग्रामीणप्रति यूनिटशहरीप्रति यूनिट
0-100Rs. 3.350-150Rs. 5.5
101-150Rs. 3.85
151-300Rs. 5151-300Rs. 6
301-500Rs. 5.5301-500Rs. 6.5
500 से अधिकRs. 6500 से अधिकRs. 7

Note: उत्तर प्रदेश बिजली बिल के कीमत के प्रत्येक पहलु को समझने के लिए इस पीडीऍफ़ को देखे

1 यूनिट बिजली की कीमत in Delhi 2024

यूनिट स्लैबकीमत (यूनिट में)
0 – 2003.00
200-400ट4.50
400-8006.50
800-12007.00
1200 से अधिक8

Note: प्रति यूनिट बिजली की कीमत को विस्तार से जानने के लिए बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या इस पीडीऍफ़ को देखे

1 यूनिट बिजली की कीमत Maharashtra 2024

घरेलू यूनिट स्लैबकीमत प्रति यूनिट
0 – 1003.44
100 – 3007.34
300 से 50010.36
500 से अधिक11.82
यूनिट स्लैबकीमत प्रति यूनिट
0 – 1001.75
100-3004.30
300 – 5007.75
500 से अधिक8.45

1 यूनिट बिजली की कीमत Gujarat 2024

घरेलू यूनिट स्लैबयूनिट रेट
0-502.65
50-1003.10
100-2503.75
250 से अधिक4.9
व्यावसायिक यूनिट स्लैबयूनिट रेट
0-503.05
50-1003.50
100-2504.15
250 से अधिक5.2

1 यूनिट बिजली की कीमत Rajasthan 2024

यूनिट स्लैबप्रति यूनिटफिक्स्ड चार्ज
50Rs. 3.5Rs. 100
50Rs. 3.85Rs. 125
50Rs. 4.75Rs. 230
150Rs. 6.50Rs. 230
151-300Rs. 7.35Rs. 275
301-500Rs. 7.65Rs. 345
500 से अधिकRs. 7.95Rs. 400

Note: यहाँ कुछ राज्यों का बिजली का रेट दर्शाया गया है. यदि आप अन्य राज्य का रेट जानना चाहते है, तो आपके राज्य में जो कंपनी बिजली सप्लाई करती है, उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वहाँ से बिजली की कीमत चेक करे. यदि आपको पता नही है कि ऑनलाइन 1 यूनिट बिजली की कीमत कैसे चेक करे, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

बिजली यूनिट कितने रुपये है, कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले अपने अपने राज्य के बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से सर्विस के सेक्शन में से बिल कैलकुलेटर विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद कनेक्शन के प्रकार को सेलेक्ट करें
  • सेलेक्ट करने के बाद मीटर फेज एवं कितने यूनिट खर्च हुआ है, उसे दर्ज कर
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Bill Amount बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद बिजली की कीमत स्क्रीन पर दिखाई.
  • यहाँ वर्तमान में बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है, दिखाई देगा.

Note: प्रत्येक राज्य में बिजली यूनिट का रेट भिन्न-भिन्न होता है. इसलिए, राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और 1 यूनिट बिजली की कीमत देखे.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. एक यूनिट में कितना बिल बनता है?

राज्य में खपत के हिसाब से अलग-अलग यूनिट स्लैब तय होता हैं. शून्य से पचास यूनिट तक सामान्य खपत पर 3.65 रुपए प्रति यूनिट बिल बन सकता है. कभी-कभी यूनिट का बिल बढ़ भी सकता है. इसलिए, अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करते रहे.

Q. बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है?

भारत में सामान्य बिजली बिल 3.50 रूपये यूनिट है. लेकिन ये आंकड़ा दुसरे राज्यों में अलग हो सकता है. क्योंकि, वहाँ की बिजली खपत के अनुसार प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय होता है.

Q. 1 यूनिट में कितना रुपया होता है?

1 यूनिट बिजली की कीमत 5.5 से लेकर 7 रूपये तक होता है. 1 यूनिट बिजली का कीमत खपत एवं राज्य के भाव के अनुसार हो सकता है.

Q. 100 यूनिट बिजली का बिल कितना होता है?

शहरी इलाकों में 100 यूनिट बिजली उपभोग करने पर प्रति यूनिट 6.10 रुपये के हिसाब से 100 यूनिट बिजली का बिल 610 होता है. वही ग्रामीण इलाकों में 325 रुपया होता है. ध्यान दे, राज्य के अनुसार बिजली बिल का कीमत अलग हो सकता है.

Leave a Comment