उपभोक्ता को बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन उस समय लिखना आवश्यक होता है. जब आपका मीटर चल नही रहा हो, ख़राब हो गया हो, या बिजली कनेक्शन लगने के बाद मीटर अभी तक नही लगा है. ऐसे स्थिति में मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन कार्यालय में जमा करना अनिवार्य हो जाता है.
यदि आपको बिजली मीटर लगाने के लिए एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत हो रहा है, तो Bijli Meter Lagwane Ke Liye Application कैसे लिखे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे दिए गए है. जिसे आप अपने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है. ये एप्लीकेशन नया मीटर प्राप्त करने में मदद करेगा.
नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे
निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर एप्लीकेशन लिख सकते है, जो बिजली मीटर के लिए अप्लाई करने में सहायता प्रदान करेगा.
बिजली का मीटर लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(राज्य का नाम) बिजली विभाग,
(गाँव का नाम), (जिला का नाम)
विषय: नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध मे
सविनय निवेदन है कि मैं (नाम), (जगह का नाम) गाँव का निवासी हूँ. ‘श्रीमान मैने सन् ……. मे (राज्य का नाम) बिजली विभाग द्वारा अपने घर के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था. परंतु अभी तक बिजली का मीटर विभाग द्वारा नही लगवाया गया है. जिस कारण तय राशि बिजली बिल के रूप मे भुगतान करना पड़ रहा है, जो कि बिजली की खपत से काफी ज्यादा है. और मुझपर बिजली बिल का अधिक भर पड़ रहा है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे घर की बिजली कनेक्शन के लिए जल्द से जल्द बिजली मीटर लगवा दी जाए. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
दिनांक:
आपका विश्वासी: xxxxxxx
नाम: xxxxxxxxx
उपभोक्ता का पता: xxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर: xxxxxxxxxx
मीटर खराब होने पर बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे
यदि किसी कारण से आपका बिजली मीटर ख़राब हो गया है. या फिर मीटर काम नही कर रहा है, तो बिजली मीटर नया लगवाने के लिए निम्न प्रकार आवेदन पत्र लिख सकते है.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(राज्य का नाम) बिजली विभाग
(गाँव का नाम), (जिला का नाम)
विषय: बिजली मीटर खराब होने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (नाम), (गाँव का नाम) का निवासी हूँ. श्रीमान मेरे बिजली मीटर का नंबर – xxxxxxx है, जो कि पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है जिसके कारण बिजली का बिल नहीं आ रहा है. या बिजली मीटर काम नही करने से अधिक बिजली का बिल आ रहा है, जो वास्तविक बिल से अधिक है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा बिजली का मीटर बदलवाकर उसके स्थान पर एक नया मीटर लगवाने की कृपा करें, जिससे बिजली का बिल सही ढंग से आ सके. और मैं उस बिल को समय से जमा कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम: xxxxxxxxxxsh
पूरा एड्रेस: (…………………..)
मीटर न.: xxxxxx52
मो. न.: xxxxxxxx
बिजली मीटर के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आवश्यक बातों का रखें ध्यान
उपभोक्ता को बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे; आपना पूरा नाम, घर का एड्रेस, वार्ड नंबर आदि आवेदन सही से लिखे. इसके अलावा अपना आवेदन पत्र हमेशा सफेद पेपर में एवं स्पष्ट और साफ सुथरा लिखे, ताकि अधिकारी को समझ में आए कि आपने बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन पत्र लिखा है.
सबसे महत्वपूर्ण बात, बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन में बिजली कनेक्शन प्रकार, मीटर का नंबर और जरुरत अवश्य लिखें, ताकि अधिकारियों को समझने में आसानी आये और वे उचित समय पर कार्यवाही कर सके.
Note: Bijli Meter Lagwane Ke Liye Application लिखते समय ऊपर दिए आवेदन पत्र के अनुसार अपनी बातें रख सकते है. ताकि आपका आवेदन पत्र अधिक प्रभावी हो सके.
अवश्य पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
आवेदन पत्र लिखते समय औपचारिक तथ्यों का ध्यान अवश्य रखे. जैसे; सेवा में, निवेदन आदि. इसके बाद अपने बिजली मीटर से सम्बंधित तथ्यों को पत्र में अंकित करे ताकि अधिकारी आपके पत्रों को समय सके कि आपका आवेदन नया बिजली मीटर लगवाने के लिए लिखा गया है.
Q. बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन पत्र लिखे?
यदि आपका मीटर ख़राब हो गया है, या अभी तक लगा नही है, तो बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन पत्र ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार लिख सकते है. जैसे;
सेवा में,
एस.डी.ओ साहब,
बिजली बोर्ड,
(यहां पर अपने शहर का नाम लिखेंगे)
Q. बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या करें?
यदि आपका बिजली मीटर खराब हो गया हो, तो नया बिजली मीटर लगवाने के लिए आवेदन पत्र लिखे और नजदीकी बिजली ऑफिस में जमा कर दे.