नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार: Bijli Connection Status Bihar

यदि आप बिहार के रहने वाले है और अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है. तो इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करे. इसके बाद अपने आवेदन का New Bijli Connection Status Bihar बहुत सरलता से चेक कर सकते है.

कई बार ऐसा होता है कि बिजली बिल के लिए आवेदन करने के बाद बिजली कंपनी के तरफ से कोई जानकारी प्राप्त नही होता है, कि आपका आवेदन पास हुआ या नही है. लेकिन बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली दोनों कंपनियाँ यानि NBPDCL और SBPDCL बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है.

अर्थात, अपने आवेदन का स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है कि आपके द्वारा जमा आवेदन पास हुआ है या नही. यहाँ ऑनलाइन नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार कैसे चेक करे की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.

नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार कैसे चेक करे

उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान करने के लिए बिजली कंपनी विभिन्न प्रकार की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदान करती है. इन्ही में एक नई बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने वाला है.

यदि आप NBPDCL और SBPDCL में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. और आपको पता नही है कि आपका आवेदन approve हुआ है या नही. तो ऐसे स्थिति में बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर Bijli Connection Status Bihar यानि अपना बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है.

स्टेप 1: बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली कंपनी के अधिकारिक का नाम दर्ज कर मोबाइल या लैपटॉप में सर्च करे. ध्यान रहे, बिहार में दो कंपनियाँ NBPDCL और SBPDCL बिजली सप्लाई करती है. आपने जिस कंपनी के लिए आवेदन किया है, उसी कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे.

या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. उदाहरण के लिए NBPDCL के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते है.

Bijli Connection Status Check Bihar

स्टेप 2: Suvidha Consumer Activities पर क्लिक करे

अधिकारक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. होम पेज से निचे आने पर “For Latest Tender” के सेक्शन में “For Suvidha Consumer Activities, Click here !!!!” का विकल्प दिखाई देगा.

नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार चेक करने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

Bijli Connection Status Bihar Check

स्टेप 3: आवेदन की स्थति जाने के विकल्प पर क्लिक करे

consumer एक्टिविटीज के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको अपने उपयोग के अनुसार निम्न दो में से किसी एक को सेलेक्ट करना है. जैसे;

  • अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (LT)
  • अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (HT)

इन दोनों विकल्पों में से किसी एक का चयन करे.

New Bijli Connection Status Bihar Check

Note: अधिक बिजली खपत के लिए HT और कम के लिए LT. यानि आप LT के विकल्प पर क्लिक कर सकते है.

स्टेप 4: अपना Enter Request No दर्ज करे

अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपसे Enter Request No दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. यदि आपको नही पता है कि Enter Request No क्या होता है, तो जानकारी के लिए बता दे कि जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है. उस समय एक रजिस्ट्रेशन नंबर स्लिप में दिया जाता है. उसी नंबर को इस पेज पर दर्ज कर “View Status” के विकल्प पर क्लिक करे.

Bihar New Bijli Connection Status Check

स्टेप 5: नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार देखे

अपना Enter Request No दर्ज कर View status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बिहार नई बिजली कनेक्शन स्टेटस डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहाँ से पता कर सकते है कि आपका आवेदन approve हुआ है या नही. यदि आपका आवेदन पास हो गया है, तो बिजली कनेक्शन कुछ दिन के बाद प्रदान कर दिया जाएगा.

और यदि कनेक्शन नही हुआ है, तो आपको अपने नजदीकी कार्यालय में आवेदन के सम्बन्ध में संपर्क करना पड़ेगा.

Note: इस प्रक्रिया का उपयोग कर बिहार नई बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

इसके अलावे, Bijli New Connection Status Check करने के लिए Toll Free Helpline Number 1912 पर भी कॉल कर सकते हैं.

अवश्य पढ़े,

Bijli Connection Status Bihar महतवपूर्ण लिंक

Check Status Direct LinkCheck Now
Bihar Bijli Bill Pay Mobile AppClick Here
Suvidha Mobile AppVisit now
Official WebsiteVisit now

शरांश: बिहार नई बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया के साथ अधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध है. जिसके मदद से अपने आवेदन का स्टेटस सरलता से चेक कर सकते है.

बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने हेतु नार्थ या साउथ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और सुविधा कंज्यूमर एक्टिविटीज पर क्लिक कर अपनी जानकारी दर्ज करे. और सबमिट के बटन पर क्लिक कर New Bijli Connection Status Bihar चेक करे.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बिहार में नया बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे करे?

बिहार में यदि आपने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, तो उस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और होमे पेज से For Suvidha Consumer Activities के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आवेदन चेक करे के विकल्प पर क्लिक कर अपना request number दर्ज करे. इसके बाद View Status पर क्लिक कर बिहार में नया बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है.

Q. मैं अपने बिजली आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करू?

अपने बिजली का आवेदन चेक करने के लिए उस बिजली कंपनी के अधिकारिक पर जाए और आवेदन चेक के विकल्प पर क्लिक कर अपना request no दर्ज करे. या अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर अपने आवेदन के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. ऑनलाइन बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करे?

बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए हर घर बिजली के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सुविधा कंज्यूमर एक्टिविटी के विकल्प पर क्लिक कर उपभोक्ता संख्या दर्ज करे और बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करे.

Leave a Comment