उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन उपभोक्ता को प्रत्येक महिना बिजली का बिल प्राप्त हो जाता है, जिसे प्रति यूनिट बिजली रेट से उपलब्ध किया जाता है. लेकिन समय के साथ बिजली यूनिट रेट में बदलाव होता रहता है, जिससे बिजली की बिल में कमी या वृद्धि का अनुभव होता है. हालही में यूपी विद्युत नियामक आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश बिजली बिल न्यू रेट को जारी किया गया है. इस बिजली यूनिट रेट में घरेलू उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली है. इसके साथ ही अन्य उपभोक्ताओं के कनेक्शन रेट में भी गिरावट की गई है.
राज्य में बहुत से लोगो को यूपी बिजली बिल रेट के बारे में पता नही है और वे ऐसे ही बिजली बिल जमा करते है. क्या आपको पता है कि यूपी बिजली बिल रेट कितना है? यदि नही पता है, तो इस पोस्ट में यूपी बिजली बिल यूनिट रेट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है.
यूपी बिजली यूनिट रेट: प्रति यूनिट बिजली रेट
देश में बिजली उपभोक्ता एवं consumption बढ़ने से बिजली की कीमत में बढ़ोतरी हो जाती है. उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट रेट मौजूदा समय 3.5 रूपये प्रति यूनिट हैं. ध्यान दे, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यूपी बिजली बिल रेट प्रति यूनिट 3.5 रूपये दर तथा शहरी क्षेत्रों में 5 रूपये प्रति यूनिट है. वहीं बीपीएल उपभोक्ताओं को 3.5 रूपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध किया जाता है.
नए नियम के नियम के अनुसार यूपी बिजली बिल रेट उपलब्ध कर दिया गया है, जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे टेबल में देखेंगे.
यूपी बिजली की कीमत कितनी है?
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली बिल का रेट अलग-अलग होता है. जिसका विवरण इस प्रकार है.
ग्रामीण क्षेत्र | प्रति यूनिट रेट |
0 – 100 यूनिट तक | 3.35 रूपये |
101-150 यूनिट तक | 3.85 रूपये |
151 – 300 यूनिट तक | 5 रूपये |
301-500 यूनिट तक | 5.5 रूपये |
500 यूनिट से अधिक | 6 रूपये |
शहरी क्षेत्र | प्रति यूनिट रेट |
0-150 यूनिट तक | 5.5 रूपये |
151-300 यूनिट तक | 6 रूपये |
301-500 यूनिट तक | 6.5 रूपये |
500 से यूनिट से अधिक | 7 रूपये |
यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में बिल की दर कितनी है?
उत्तर प्रदेश में घरेलु बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा बिजली बिल पर छुट प्राप्त है. इसलिए, ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट देना होता है. इसके बाद 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से अधिक यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावे, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली उपलब्ध किया जाता है.
यूपी शहरी क्षेत्र में बिल की दर कितनी है?
उत्तर प्रदेश के शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए 0 से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट दर से भुगतान करना पड़ता है. वही 101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के अधिक 6.50 रुपये प्रति यूनिट के के दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा.
Note: शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल देना पड़ता है.
यूपी बिजली बिल कितने रूपये यूनिट है कैसे पता करे?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.uppclonline.com को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से बिल कैलकुलेट के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने कनेक्शन के प्रकार को सेलेक्ट आकरे.
- अब अपने मीटर फेज एवं कितने रूपये यूनिट खर्च होता है, उसे दर्ज करे.
- सभी विवरण भरने के बाद Bill Amount के विकल्प को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद आपके बिजली बिल का यूनिट दिखाई देगा.
- आपका बिजली बिल कितना रुपया यूनिट है का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसी प्रक्रिया अपने बिजली का रिचार्ज भी कर सकते है.
शरांश:
2023 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल में बदलाव किए गए है जिसमे उपभोक्ता के बिजली उपयोग के अनुसार बिजली रेट 6.5 से 7 प्रति यूनिट होगा. यह निर्णय UP Electricity Regulatory Commission द्वारा लिया गया है. इस बदलाव के तहत शहरी उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम लागत 7 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 6.5 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है. इसके अलावा, BPL बिजली उपभोक्ता को प्रथम 100 यूनिट बिजली खपत पर 3 रूपये प्रति यूनिट के दर से बिल लेने का घोषणा किया गया है.
यूपी बिजली बिल रेट से जुड़े प्रश्न: FAQs
उत्तर प्रदेश बिजली यूनिट रेट ग्रामीण क्षेत्र में पहले 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट तथा शहरी क्षेत्र में 5.50 रुपये प्रति यूनिट है. यदि आप bpl कनेक्शन उपभोक्ता है, तो यूपी बिजली बिल रेट आपके लिए 3 रूपये प्रति यूनिट है.
उत्तर प्रदेश में बीपीएल उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली मुफ़्त है. 100 यूनिट से ज़्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को भी पहले 100 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाती है.
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 2022-2023 के लिए नया यूनिट मूल्य जारी किया है. यूपी सरकार ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए लागत 7 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 6.5 रुपये प्रति यूनिट कर दी है. अब ग्रामीण क्षेत्र में bpl परिवारों के लिए 3 रूपये प्रति यूनिट है.
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल का नया आदेश जारी किया है, जिसमे शहरी उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम बिल रेट 7 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 6.5 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. अर्थात, वर्तमान समय में यूपी में 1 यूनिट बिजली का रेट 6.5 रुपया है.
नए आदेश के अनुसार सरकार ने बीपीएल उपभोक्ताओं को 3.5 रूपये प्रति यूनिट बिजली देने की घोषणा की है. जिसमे प्रथम 100 यूनिट पर ग्रामीण इलाको से 3 रुपया प्रति यूनिट लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में घरेलु बिजली 3 रूपये प्रति यूनिट है. ध्यान दे, रेट केवल पहले 100 यूनिट पर लागू है. इसके बाद यानि 100 के बाद 3.85 रूपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल भरना होगा.