आज के इस आधुनिक समय में बिजली का कनेक्शन लेना हर किसी के लिए बहुत आवश्यक हो गया है. क्योंकि इसके बिना गुजारा करना बहुत ही मुश्किल है. जब भी हम कोई नया घर खरीदते है या फिर नया घर बनवाते है तो बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी हो जाता है. ऐसे में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने राज्य की विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के साथ बिजली कनेक्शन शुल्क भी जमा करना होता है या फिर आप नजदीकी बिजली घर जाकर ऑफलाइन तरीके से भी नया कनेक्शन ले सकते है.
यदि आप भी नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत खास होने वाला है. क्योंकि, इस लेख में हम आपको नया बिजली कनेक्शन से संबंधित विस्तार जानकारी देंगे. जैसे प्रति किलोवाट बिजली कनेक्शन price? बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया? बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? आदि. कृपया आप इस लेख को एक बार पूरा आवश्य पढ़े.
बिजली कनेक्शन शुल्क लिस्ट
अलग अलग राज्यों में बिजली कनेक्शन शुल्क भिन्न हो सकता है. उदहारण के लिए सामान्य बिजली कनेक्शन प्राइस लिस्ट निचे दिया गया है.
बिजली कनेक्शन | शहरी क्षेत्र में | ग्रामीण क्षेत्र में |
1 किलोवाट बीपीएल | 810/- | 710/- |
1 कि०वा० सामान्य | 1350/- | 1350/- |
2 किलोवाट बिजली कनेक्शन price | 2000/- | 2000/- |
3 किलोवाट से 4 किलोवाट | 2100/- | 2100/- |
5 किलोवाट से 25 किलोवाट | 8575/- | 8575/- |
1 किलोवाट बिजली कनेक्शन price | 2000/- | 2000/- |
2 किलोवाट | 2100/- | 2100/- |
2 किलोवाट से 5 किलोवाट तक | 2750/- | 2750/- |
5 किलोवाट से कम | 6625/- | 6625/- |
5 किलोवाट से अधिक | 8525/- | 8525/- |
उपरोक्त बिजली कनेक्शन शुल्क आपके राज्य के अनुसार अलग हो सकते है. क्योंकि, राज्य सरकारे विशेष योजना एवं सब्सिडी के अंतर्गत राज्य के नागरिको को विशेष छुट प्रदान करती है. इसलिए, अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाए.
नया बिजली कनेक्शन लेने के नियम
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए नियम विभिन्न स्थानों और बिजली आपूर्ति निगमों के अनुसार भिन्न हो सकते है, लेकिन आमतौर पर निम्नलिखित नियम होते है.
- जिस नाम से आप नया बिजली कनेक्शन ले रहे है वो व्यक्ति ही उस संपत्ति का मालिक होना चाहिए.
- यदि आप उस संपत्ति के मालिक नही है तो इस स्थिति में संपत्ति के वास्तविक मालिक के सहमति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.
- नया कनेक्शन लेते समय आपको आवेदन फॉर्म के साथ नया बिजली कनेक्शन की राशि जमा करवानी होगी.
- स्थाई शुल्क व विद्युत उपभोग राशि का भुगतान आपको प्रतिमाह करना होगा. यदि आप समय पर बिजली बिल का भुगतान नही करते है तो बिजली विभाग को आपका कनेक्शन हटाने का अधिकार रहेगा.
Note :- यह नियम आपके स्थान और बिजली आपूर्ति निगम के नियमों पर निर्भर कर सकते है, इसलिए आपको स्थानीय बिजली आपूर्ति निगम के कार्यालय में सहायता प्राप्त करने के लिए संपर्क करना चाहिए. निचे बिजली कनेक्शन फीस की जानकारी विस्तार से दिया गया है.
1 किलोवाट बिजली कनेक्शन Price
बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए किलोवाट के अनुसार चार्ज लगते है क्योंकि हर जगह अलग-अलग मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है. यह दो प्रकार से होती है एक तो घरेलू उपयोग के लिए और दूसरा उद्योग के लिए.
यदि आप 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन सामान्य घरेलू उपयोग के लिए लेते है तो इसके लिए आपको 750 रुपए प्रति किलोवाट की दर से भुगतान करना होगा. ठीक इसी प्रकार उद्योग के लिए 1000 रुपए प्रति किलोवाट और ट्यूबवेल सप्लाई के लिए 100 रुपए प्रति किलोवाट.
2 किलोवाट बिजली कनेक्शन price
यदि आप शहरी क्षेत्र में 2 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेते है तो आपको इसके लिए लगभग 2 हजार रुपए देने पड़ेंगे. वही यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेते है तो आपको लगभग 1200 से 1500 रुपए देने होंगे. 2 किलोवाट बिजली कनेक्शन लगाने से पहले आपको नजदीकी बिजली घर जाकर इसके भाव का पता कर लेना है क्योंकि हो सकता है की आपके क्षेत्र में इसका भाव कम हो.
3 किलोवाट बिजली कनेक्शन price
तीन किलोवाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको 2500 से 2800 रुपए देने होंगे. 3 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेने पर आप फ्रीज, वाशिंग मशीन, गीजर, टीवी और भी कई उपकरणों एक साथ चला सकते है.
5 किलोवाट बिजली कनेक्शन price
5 किलोवाट बिजली कनेक्शन यानी थ्री फेस व्यवसायिक कनेक्शन लेने के लिए आपको लगभग 4 हजार रुपए देने होंगे. सभी खर्चा जैसे पंजीकरण शुल्क, मीटर शुल्क, और कनेक्शन शुल्क आदि को जोड़कर यह लागत भिन्न हो जाती है.
10 किलोवाट बिजली कनेक्शन price
सामान्यतः 10 किलोवाट का मतलब 10,000 वाट होता है. 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको लगभग 7 से 8 हजार रुपए का भुगतान करना होता है. जब भी आप 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन ले तब आपको एक बार इसके भाव की जानकारी नजदीकी बिजली विभाग से कन्फर्म कर लेना है.
15 किलोवाट बिजली कनेक्शन price
15 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको लगभग 10 से 12 हजार रुपए का भुगतान करना होगा. 15 किलोवाट बिजली कनेक्शन से आप एक बड़े घर, व्यवसायिक स्थान या उद्योग को चला सकते है. यह काफी मात्रा में बिजली उपयोग करने की अनुमति देता है और आप विभिन्न प्रकार के उपकरणों, बड़ी मशीन चला सकते है.
बिजली का कनेक्शन कितने रुपए में होता है?
बिजली का कनेक्शन लेने के लिए कनेक्शन का लोकेशन, कनेक्शन की क्षमता और राज्य के बिजली विभाग के नियमों के आधार पर कनेक्शन का शुल्क लगता है. जैसेघरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए 2,000 से 3,000 रूपये तक का खर्च आता है, जिसमे सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्रोसेसिंग फीस, मीटर, लेबर चार्ज आदि शामिल होता है.
सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि बिजली कनेक्शन की क्षमता पर निर्भर करता है, जैसे 1 किलोवाट के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 5,000 रूपये है, जबकि 5 किलोवाट पर 25,000 रूपये है. वही प्रोसेसिंग फीस 200 से 500 रूपये तक है.
बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया
बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करना बहुत आसान है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा मौजूद है. चलिए सबसे पहले ऑफलाइन की प्रक्रिया के बारे में जानते है.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- यदि आप बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
- ये फॉर्म आपको बिजली कंपनी की Official Website से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप बिजली ऑफिस से भी यह आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे भर देना है.
- इस आवेदन फार्म के साथ आपको मांगे गए दस्तावेज की फोटोकॉपी भी जरूर लगाना है.
- इसके बाद आपको नजदीकी बिजली घर में जाकर इस आवेदन को जमा कर देना है.
- कुछ ही दिनों में आपका नया बिजली कनेक्शन एक्टिव हो जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है, कृपया आप इन स्टेप्स को फॉलो करे. इससे आप आसानी से आवेदन कर सकते है.
- नया बिजली कनेक्शन, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी उत्तर प्रदेश की ऑफशियल वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Apply For New Connection पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको Discom Name का विकल्प दिखाई देगा जैसे ही आप इसे चुनेंगे तुरंत ही उसी के नीचे Division का Option आ जाएगा. यहां पर आपको अपने क्षेत्र के अनुरूप Division को सिलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको SDO Office Name को चुनना है.
- इसके बाद आपको Consumer Type और Load को चुनना है और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा. इसे आपको अच्छे से पढ़ कर भर देना है और पूछे गए दस्तावेज को अपलोड कर देना है.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप बिजली कनेक्शन के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन कर रिफरेन्स नंबर से नए बिजली कनेक्शन का स्टेटस भी चेक कर सकते है.
फ्री बिजली कनेक्शन
आज भी देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बिजली कनेक्शन नही ले पाते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिजली कनेक्शन योजना शुरू की है.
इस योजना के अंर्तगत सभी गरीब परिवार को बिजली कनेक्शन मिलने पर मात्र 10 का भुगतान हरना होता है. वही मध्यम वर्ग परिवार को 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है. इसके बाद आपको इन योजनाओं का लाभ मिलता है.
बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
ध्यान दे: बिजली कनेक्शन चार्ज कनेक्शन के प्रकार एवं लोड पर निर्भर करता है. इस पोस्ट में Bijli connection Price से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध किया गया है. उम्मीद है, आपको पसंद आएगा.
सम्बंधित पोस्ट:
बिजली कनेक्शन शुल्क से जुड़े प्रश्न: FAQs
यदि हम ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो, किसानों को 4 महीने के लिए 5 से 6 हजार रुपए देना होगा. वही यदि है शहरी क्षेत्र की बात करे तो शहरी नागरिकों को लगभग 7 हजार रुपए देने होगा.
घर में प्रतिमाह लगभग 210 किलोवाट की आवश्यकता होती है. यदि आप बड़े उपकरण का उपयोग करते है तो फिर आपको लगभग 600 से 900 किलोवाट की आवश्यकता होती है.
1000 वाट 1 किलोवाट के बराबर होता है, यानी जब आप 1000 वाट का उपकरण एक घंटे तक चलाते है तो आप 1 unit बिजली का उपयोग करते है.
नए नियम के अनुसार 3 किलो वॉट सिंगल फेस घरेलू कनेक्शन लिए 1020 रुपये लगता है. 5 किलो वॉट थ्री फेस घरेलू कनेक्शन के लिए 3,000 रुपये लगता है. यदि सरकार के तरफ से कोई योजना चल रही है, तो लागत कम हो सकती है.