देश में विभिन्न कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है, जिसमे विभिन्न प्रकार के बिजली कनेक्शन उपलब्ध है जो उपयोग के अनुसार उपभोक्ता को कनेक्शन प्रदान किया जाता है. सामान्य उपयोग से अधिक बिजली खपत होने पर कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगना होता है.
बड़े व्यापारियों, दुकानों, उद्योग आदि में बिजली की खपत अधिक होता है, ऐसे स्थिति में कमर्शियल बिजली कनेक्शन पास कराया जाता है. कमर्शियल बिजली कनेक्शन अप्लाई करने की प्रक्रिया सामान्य बिजली कनेक्शन से भिन्न होता है. क्योंकि, इसमें अधिक दस्तावेज के साथ अधिक बिल भी आता है.
अतः घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. बिजली कंपनी द्वारा कमर्शियल कनेक्शन पास कराने की प्रक्रिया सरल कर दिया गया है. आइए बिजली कनेक्शन लेने के प्रक्रिया के बारे में जानते है:
ऑनलाइन कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले
कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए घरेलू या अन्य कनेक्शन के तुलना में दस्तावेज अधिक लगता है. यदि सभी दस्तावेज आपके उपलब्ध है, तो कमर्शियल बिजली कनेक्शन कुछ सरल प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.
बड़े दुकान, होटल, रेस्तरां, व्यक्तिगत गेस्ट हाउस या हॉस्टल, मैरिज हाउस, शोरूम, सिनेमा, बैंक, टेलीफोन बूथ, ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर, आदि के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन आवश्यकता होती है.
कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
भारत के किसी भी राज्य कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए महतवपूर्ण दस्तावेजो की आवश्यकता होती है. क्योंकि, बिजली कंपनी बिजली खपत की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद कमर्शियल बिजली कनेक्शन प्रदान करती है. दस्तावेज निम्न प्रकार है:
पहचान हेतु दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नियोक्ता पहचान पत्र
- पेंशन पेमेंट आर्डर
- सरकारी प्रमाणित दस्तावेज
एड्रेस प्रमाण हेतु दस्तावेज:
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- अन्य सरकारी प्रमाणित दस्तावेज
कमर्शियल बिजली कनेक्शन के नियम
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए संपत्ति का मालिक होना चाहिए.
- यदि प्रस्तावित संपत्ति का मालिक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में उसके वास्तविक मालिक का सहमति पत्र होना आवश्यक है.
- या आवेदक के पास वैध जमीन, कंपनी आदि के कब्जे का कागजात होना चाहिए.
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन न्यूनतम मासिक शुल्क या वास्तविक शुल्क का प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा
- यदि समय पर बिजली का भुगतान नही किया जाता है, तो बिजली कंपनी अपना एक्शन ले सकती है.
- अर्थात, बिजली पेमेंट के सन्दर्भ कंपनी के तरफ आपको नोटिस प्राप्त होगा, उसके बाद ही कार्यवाही होगा.
ऑनलाइन कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें?
कमर्शियल या अन्य प्रकार के बिजली कनेक्शन के लिए भी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना अनिवार्य है. वैसे ही आपको भी अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
- सबसे पहले अपने राज्य की बिजली प्रदाता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Online New Electric Connection का लिंक दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही बिजली कनेक्शन के लिए एक फॉर्म खुलेगा
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर कर कनेक्शन टाइप में Commercial Bijli Connection के विकल्प को सेलेक्ट करे
- फॉर्म के साथ ही मांगे गए सभी महतवपूर्ण दस्तावेज उपलोड करे
- आवेदन फॉर्म को एक पुनः चेक करे और निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करे
- इसके बाद आवेदन की रिसिप्ट स्क्रीन में दिखाई देगा, उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखे
- आवेदन की सत्यता जाँच करने के बाद कमर्शियल बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.
ऑफलाइन कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे?
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिजली विभाग के कार्यालय में जाए और आवेदन फॉर्म प्राप्त करे
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे
- साथ ही आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करे
- ध्यान रहे, फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर अच्छे से करे
- इसके बाद फॉर्म को निर्धारित फीस के साथ बिजली ऑफिस में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करे
- फॉर्म जमा करने के बाद रसीद लेना न भूले. क्योंकि, रसीद बिजली कनेक्शन का प्रमाण है.
- आवेदन फॉर्म की जाँच के बाद कमर्शियल बिजली कनेक्शन आपको प्रदान किया जाएगा.
Note: कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है. आप अपने सुविधा के अनुसार स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है. यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है.
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. कमर्शियल का कनेक्शन कैसे किया जाता है?
नए कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाए और कमर्शियल कनेक्शन के लिए फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कर इसके साथ आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करे. और उचित फीस के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर दे.
Q. कमर्शियल कितने वाट का होता है?
कमर्शियल बिजली कनेक्शन 20 वाट तक का होता है. अर्थात कमर्शियल बिजली कनेक्शन 20 किलो वाट लोड कर ले सकता हैं. क्योंकि, बड़े स्थानों पर बिजली की अधिक आवश्यकता होने के कारण इसमें अधिक विधुत धारा प्रवाह होता है.
Q. कमर्शियल कनेक्शन कैसे होता है?
कमर्शियल बिजली कनेक्शन हैवी उपकरण चलाने के लिए लिया जाता है. और इसके लिए आवेदन करने पर सामान्य बिजली कनेक्शन के तुलना में अधिक दस्तावेज एवं जानकारी देना पड़ता है. क्योंकि, इस कनेक्शन बिजली खपत अधिक होने के साथ बिल भी अधिक आता है.
Q. कमर्शियल कनेक्शन में क्या क्या चला सकते हैं?
कमर्शियल बिजली कनेक्शन में बड़े होटल, दुकान, विवाह समारोह स्थल, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर, शोरूम आदि चला सकते है. क्योंकि, इस कनेक्शन अधिक पॉवर सप्लाई होता है.
Q. कमर्शियल कनेक्शन कितने वाट का होता है?
कमर्शियल बिजली कनेक्शन 20 किलो वाट तक का होता है. क्योंकि बड़े या हैवी बिजली उकरण को चलाने के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है जिसके लिए कम से कम 15 किलो वाट की कनेक्शन की जरुरत होती है.