यदि आप छतीसगढ़ के निवासी है और आपके घर बिजली कनेक्शन है और प्रत्येक महिना आपके घर बिजली बिल आता है, तो आपको बिल जमा करने के लिए घंटो लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नही है. अर्थात, बिजली ऑफिस या अन्य किसी स्थान से छतीसगढ़ बिल पेमेंट करना नही पड़ेगा. क्योंकि, CSPDCL बिल पेमेंट करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करती है, जिसके मदद से आप बिल का भुगतान कर सकते है.
राज्य में छतीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए ऑनलाइन बिल चेक करने या बिल का भुगतान करने हेतु विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध करती है. इस पोर्टल के माध्यम से नया कनेक्शन के लिए आवेदन, पुराना बिल चेक या CSPDCL बिल पेमेंट भी कर सकते है. यहाँ छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट करने की स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध है, जो ऑनलाइन बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा.
ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट कैसे करें? जाने कैसे
ऑनलाइन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. अर्थात, इस पोर्टल पर ग्रामीण और शहरी दोनों उपभोक्ता CG बिजली बिल पेमेंट निम्न स्टेप के माध्यम से कर सकते है.
स्टेप 1: cspdcl.co.in को ओपन करे
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें. इसके बाद cspdcl.co.in टाइप कर सर्च करें. या डायरेक्ट छतीसगढ़ बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
स्टेप 2: ऑनलाइन बिल पेमेंट को सेलेक्ट करे
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के लेफ्ट साइड में Online Bill Services का सेक्शन दिखाई देगा. उस सेक्शन पर क्लिक कर Online Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 3: BP Number दर्ज करे
इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर BP Number दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इसलिए, यहाँ अपना BP Number दर्ज कर next पर क्लिक करे.
इसके बाद captcha कोड दर्ज करने का विकल्प खुलेगा. इस पेज से वेरिफिकेशन कोड डालकर next पर क्लिक करे.
स्टेप 4: Pay Bill पर क्लिक करे
अकाउंट नंबर वेरीफाई होते ही छतीसगढ़ बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज के राईट साइड में Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 5: CG बिजली बिल पेमेंट करें
इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जिसमे बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा. अतः इस पेज से Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे.
इसके बाद बिजली बिल का पेमेंट करने का आप्शन दिखाई देगा. जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे आदि. अपने सुविधा अनुसार किसी एक को सेलेक्ट कर आवश्यक जानकारी जैसे कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, मंथ आदि डाले और Make Payment पर क्लिक कर दे.
उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP वेरीफाई करते ही छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट पूरा हो जाएगा.
Mor Bijlee App द्वारा CG बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?
- ऑनलाइन मोर बिजली ऐप द्वारा छतीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे.
- ऐप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और त्वरित बिल भुगतान के विकल्प को सेलेक्ट करे.
- नए पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या यानि BP Number दर्ज करे.
- इसके बाद CG बिजली बिल दिखाई देगा. उस पेज से Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही पेमेंट करने के विभिन्न विकल्प दिखाई देगा. उस पेज कोई एक विकल्प को सेलेक्ट कर जानकारी डाले और Make Payment पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP वेरीफाई करे आपका पेमेंट हो जाएगा.
इसे भी पढ़े,
शरांश:
ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट करने के दो तरीके बताए गए है. जिसके मदद से घर बैठे ऑनलाइन CG बिल पेमेंट कर सकते है. दोनों तरीके अपने आप में प्रबल है क्योंकि, आज कल बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन ही रहे है. लेकिन यदि आपको बिजली बिल पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है.
टोल फ्री नंबर – 1912 पर कॉल करें |
अथवा टोल फ्री नंबर – 1800-233-4687 , 24 X 7 |
अथवा टोल फ्री नंबर – 0771-1912 पर कॉल करें (छत्तीसगढ़ के बाहर से) 24 X 7 |
ई-मेल:- customercare1912@cspc.co.in |
उपरोक्त किसी भी नंबर या मेल आईडी के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. यदि ऑनलाइन शिकायत करने पर किसी प्रकार की मदद नही की जा रही हो, तो नजदीकी ऑफिस में संपर्क कर सकते है.