Best LED Bulb: सबसे अच्छा एलईडी बल्ब और प्राइस की जानकारी जाने 

वैसे अच्छे एलईडी बल्ब की तलाश सभी को होती है चाहे वह विद्यार्थी हो या फिर एक आम नागरिक हो, यदि आप एक विद्यार्थी तो फिर आपको रात के समय में पढाई करने के लिए एक अच्छे एलईडी बल्ब की आवश्यकता है क्योंकि यदि आप अंधेरे में पढ़ाई करते है या फिर कम रोशनी में पढ़ाई करते है तो इसका प्रभाव आपकी आखों पर आवश्य दिखाई देगा.

इसके अलावा यदि एक आम नागरिक भी है और आप रात में काम करते है तो फिर आपको भी एक अच्छी रोशनी वाले बल्ब की आवश्यकता होगी. अगर आप भी किसी ज्यादा रोशनी वाले एलईडी बल्ब की तलाश कर रहे है तो फिर आप एक दम सही जगह पर आए है. 

सबसे अच्छा बल्ब कौन सा है?

अगर आप अच्छी क्वॉलिटी, ज्यादा रोशनी और लंबे समय तक चलने वाले टिकाऊ एलईडी बल्ब खरीदना चाहते है तो फिर आपको अच्छी कंपनी के बल्ब ही खरीदना चाहिए क्योंकि आजकल बाजार में ऐसे कई एलईडी बल्ब है जो की कम कीमत पर ही मिल जाते है.

कम कीमत के चलते हम इसे खरीद तो लेते है पर इसकी रोशनी काफी कम ही होती है और यह 2 से 3 माह में ही खराब हो जाता है. इसलिए यदि आप अच्छे बल्ब का चयन कर रहे है तो आपको हमेशा फिलिप्स, ओरिएंट, सिस्का, क्रॉम्पटन और हैवेल्स जैसी कंपनी के ही एलईडी बल्ब खरीदना चाहिए.  

एलईडी बल्ब में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

यदि हम एलईडी बल्ब की सबसे टॉप कंपनी की बात करे तो वह है फिलिप्स, वर्तमान समय फिलिप्स कम्पनी के एलईडी बल्ब की मांग भारतीय बजारों में बहुत ही ज्यादा है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला एलईडी बल्ब भी है.

फिलिप्स एलईडी बल्ब ज्यादा रोशनी तथा लंबे समय तक चलने वाला टिकाऊ एलईडी बल्ब है, यही कारण है लोगों की यह पहली पसंद है. फिलिप्स कंपनी अपने ग्राहक को 1 वर्ष की वारंटी देता है.

यदि एक वर्ष के अंदर आपका एलईडी बल्ब खराब हो जाता है तो आपको इसके बदले दूसरा नया बल्ब मिल जाएगा या फिर इसे फ्री में रिपेयर किया जाएगा. इसके अतरिक्त कुछ अच्छी कंपनी के एलईडी बल्ब की जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी गई है.

हैवेल्स कंपनी एलईडी बल्ब:

हैवेल्स कंपनी दूसरी सबसे बेस्ट एलईडी बल्ब कंपनी है. यदि आप अपने घर, ऑफिस या दुकान में एलईडी बल्ब लगाना चाहते है तो यह बल्ब आपके लिए बेस्ट बल्ब है.

क्योंकि हैवेल्स एलईडी बल्ब में एक घुमावदार डिजाइन है जो अधिकतम रोशनी और 30 फीसदी तक फैली हुई रोशनी देता है. जो की आपके घर, ऑफिस और दुकान के लिए उपयोगी है.

सिस्का कंपनी एलईडी बल्ब:

सिस्का के एलईडी बल्ब का चयन इस लिए बेस्ट है क्योंकि यह बल्ब ऐसी समाग्री से बना है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है. इसके इसके अलावा यह बल्ब लंबे समय तक चलता है. इस का भाव अन्य एलईडी बल्ब से थोड़ा कम ही होता है परंतु यह कोई खतरनाक Ultra Violet या फिर इन्फ्रारेड विकिरण नही छोड़ता है. 

कौन सा बल्ब ज्यादा रोशनी देता है?

फिलिप्स एलईडी कंपनी का बल्ब ज्यादा रोशनी देता है जिसके कारण आप इसका उपयोग अपनी पढ़ाई में कर सकते है. ज्यादा रोशनी के चलते आपकी कॉपी में लिखे अक्षर हमे साफ-साफ दिखाई देते है जिसके कारण हमारी आखों पर किसी तरह का लोड भी नही पड़ता है. तथा पढ़ाई के लिए यह बेस्ट एलईडी बल्ब माना जाता है क्योंकि इसकी रोशनी से हमारी आखों को किसी तरह नुकसान नही होता है.

एलईडी बल्ब बैटरी वाला|रिचार्जेबल LED बल्ब

आज के इस तकनीकी समय में भारतीय बाजारों में Rechargebale Bulb की काफी मांग है क्योंकि यह एक ऐसा बल्ब है जो कि लाइट जाने के बाद भी चलता है. बता दे, यह एक चार्जिंग बल्ब है जो कि बिजली आने पर चार्ज होता है और जैसे ही बिजली चली जाती है फिर यह ऑटोमैटिक बैटरी से चलने लगता है.

Rechargebale Bulb की कीमत की बात करे तो यह ग्राहक को 400 से 450 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा. आप इसे किसी इलेक्ट्रिक शॉप या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है.

कई कंपनी है जो की चार्जिंग वाले बल्ब बनाती है जैसे की फिलिप्स, ओरिएंट, सिस्का, क्रॉम्पटन और हैवेल्स आदि. चार्जिंग वाले बल्ब की खासियत यह है की यह लाइट जाने के बाद भी लगभग 4 से 6 घंटे तक लगातार चलते है. इसमें एक शक्तिशाली लीथियम आयन की बैटरी होती है.  

एलईडी बल्ब Pirce List

Bulb NameWattPrice Range
Philips9W150 से 200 Rs.
Philips10 W280 से 340 Rs.
Havells9 W100 से 150 Rs.
Havells10 W250 से 300 Rs.
Syska9 W130 से 180 Rs.
Syska12 W400 से 450 Rs.
थोड़ा इधर भी देखे
इलेक्ट्रिक वायरिंग का सबसे अच्छा पाइप
भारत का बेस्ट स्विच बोर्ड
वायरिंग सामानों की सूचि
बिजली कनेक्शन प्राइस
लाइट फिटिंग सामान लिस्ट

Best LED Bulb से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. एलईडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

जानकारी के लिए बता दे, एलईडी का फुल फॉर्म लाइट एमिटिंग डायोड होता है. यह एक सेमीकंडक्टर डिवाइस होता है जिसमे बिजली प्रवाहित करके प्रकाश उत्पन्न किया जाता है.

Q. बल्ब कितने प्रकार के होते है?

मुख्यातः बल्ब दो प्रकार के होते है, LED और CFL. एलईडी बल्ब बिजली की कम खपत करते है वही यदि हम सीएफएल बल्ब की बात करे तो, सीएफएल बिजली की अधिक खपत करते है.

Q. चार्जिंग वाला बल्ब कितने घंटे चलता है?

चार्जिंग वाला बल्ब लगभग 4 से 5 घंटे चलता है तथा इसकी बैटरी को चार्जिंग होने में लगभग 8 से 10 घंटो का समय लगता है. 

Q. 9 वाट का बल्ब 24 घंटे में कितनी यूनिट खर्च करता है?

यदि आप 9 वाट का बल्ब 24 घंटे तक चलाते है तो एलईडी बल्ब के इस्तेमाल करने करने पर लगभग 1.75 रुपए का बिजली बिल बनता है.

Q. चार्जिंग वाला बल्ब कितने रुपए में आता है?

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है या फिर आपके क्षेत्र में लाइट कटौती की समस्या ज्यादा हो तो फिर आपको अपने घर में चार्जिंग वाले बल्ब का उपयोग करना चाहिए. चार्जिंग वाला बल्ब लगभग आपको 400 से 500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा.

Leave a Comment