Light Fitting Saman List: यदि आप अपने घरों में बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करते है तो, फिर आपको पता ही होगा की प्रत्येक उपकरण के लिए अलग से तार लगाना होता है यानी आपको अलग-अलग उपकरण के लिए अलग-अलग कनेक्शन देना होता है जिसके कारण से आपके घर में चारों ओर “वायर ही वायर” दिखाई देते है और इससे आपका घर भी अस्त-वस्ता लगता है. इसका बेस्ट सॉल्यूशन है की आप अपने घर में बिजली फिटिंग करवा ले. इससे आपका घर व्यवस्थित लगेगा और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी नही रहेगा.
यदि आपने अभी तक बिजली फिटिंग नही करवाई थी और अब आपका मन हो गया है तो फिर आपके लिए यह लेख खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको बिजली फिटिंग और इसमें लगने वाले समानों की विस्तार जानकारी देंगे. कृपया आप हमारे साथ बने रहे है, यहां आपको विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी.
बिजली फिटिंग के सामान का नाम
लाइट फिटिंग का काम शुरू करने से पहले आपको बिजली फिटिंग का नक्शा बनवा लेना है जिससे आपको लाइट फिटिंग में मदद मिलेगी और घर की तोड़-फोड़ भी कम होगी क्योंकि नक्शे में आपकी सारी प्लानिंग आ जाएगी. आपको बता चल जाएगा की वायर कहा से कहा तक ले जाना है.
नक्शा बनवाने के बाद आपको अपने घर में लगे सभी उपकरणों की संख्या पता कर लेनी है. इससे आपको सामान खरीदने में मदद मिलेगी.
बता दे, बिजली फिटिंग के समय आपको कई सामान की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे की कनैक्टर, MCB, Bayer, Insulated Wire, बिजली बोर्ड, 2 पिन, 3 पिन शॉकेट, Multi Plug, बल्ब, पाइप, Adapter, होल्डर, स्विच, रेगुलेटर, Tube Light, Cartridge Fuse Cut Out , H.R.C Fuse और IC Table Switch आदि समानों की जरूरत आपको बिजली फिटिंग में होगी.
लाइट फिटिंग सामान लिस्ट:
- लाइटिंग उपकरण:
- बल्ब (LED, CFL, CFL, INC)
- फिक्सचर (सेंट्रोल, डाउनलाइट, स्ट्रिप, एलईडी)
- रोशनी (फैन, लैंप, स्ट्रिप)
- इलेक्ट्रिकल कनेक्शन उपकरण:
- वायर (पीवीसी, केबल)
- कनेक्टर (सुपारी, पाइप, स्क्रू)
- स्विच (एकल, डबल, ट्रिपल)
- सॉकेट (एकल, डबल, ट्रिपल)
- MCB (10A, 15A, 20A, 25A, 30A)
- बिजली सेफ्टी से जुड़े उपकरण:
- फ्यूज (10A, 15A, 20A, 25A, 30A)
- थर्मल फ्यूज (10A, 15A, 20A, 25A, 30A)
- ELCB (30mA, 50mA, 100mA)
- अन्य जरुरी उपकरण:
- पाइप कटर
- कटर
- स्क्रू ड्राइवर
- पेचकस
- इन्सुलेशन टेप
- सेलो टेप
नोट: यह लाइट फिटिंग सामान लिस्ट केवल सामान्य जरुरत के अनुसार दिया गया है. वास्तविक जरुरत आपके घर के आकार और आप किस प्रकार के लाइट लगाते है, उसपर निर्भर करता है.
लाइट फिटिंग सामान लिस्ट price
लाइट फिटिंग करवाते समय आपको इस सामान टेबल लिस्ट की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसमें हमे लाइट फिटिंग के सामान की Price Range दी गई है. इस रेंज को देखकर आप अपना समान ला सकते है, जो की कुछ इस प्रकार से है.
सामान का नाम | Price Range |
Insulated Wire | 30-35 Rs Per Meter |
Pipe | 70-110 Rs Per Meter |
Electric Board | 250- 300 Rs |
MCB | 700-1000 Rs |
Holder | 20-40 Rs |
Two Pin | 10-25 Rs |
Three Pin | 40-60 Rs |
Mlti Plug | 150-200 Rs |
Switch | 20-30 Rs |
IC Table Switch | 700-800 Rs |
Bulb | 200-300 Rs |
Tube Light | 600-1000 Rs |
Cartridge Fuse Cut Out | 400-600 Rs |
बिजली के समान की होलसेल मार्केट
बिजली फिटिंग के सभी समान आप एक साथ खरीदना चाहते है तो फिर आपको होलसेल मार्केट से ही खरीदना चाहिए क्योंकि यहां आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी शहर आना होगा, वहा आपको होलसेल की कई सारी दुकान दिखाई देगी.
आपको जिस होसस दुकान पर ज्यादा डिकाउंट मिले वहा से आपको अपने बिजली फिटिंग के सभी सामान खरीद लेना है. होलसेल मार्केट का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको यहां छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी चीजे यहां आसानी से कम भाव में मिल जाएगी.
लाइट फिटिंग के लिए समान कहा से खरीदे
यदि आपने लाइट फिटिंग का पूरा मन बना ही लिए है तो फिर आपको जल्द से जल्द सामान लाकर काम शुरू कर देना है. सामान खरीदते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आपका सभी सामना अच्छी क्वॉलिटी का हो और खास करके वायर, पाइप और स्विच बोर्ड अच्छी कंपनी के होने चाहिए.
इसके अलावा यदि सामान की बात करे तो आपको अपने पहचान वाले या फिर नजदीकी इलेक्ट्रिक शॉप या हार्डवेयर से सामान खरीद लेना है. आप सामान कही से भी खरीदे बस आपका समान अच्छी क्वॉलिटी का होना चाहिए.
बिजली फिटिंग के सबसे सस्ता सामान कहा मिलेगा
कई बार त्योहारों के समय होलसेल मार्केट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर Sale लगती है, आप वहा से भी लाइट फिटिंग के सामान ले सकते है क्योंकि वहा आपको कम कीमत पर सामान मिल जाएगा.
इसके अतिरिक्त यदि आपको बाजार जाने का समय नही मिल पा रहा है तो आप यह सामान ऑनलाइन माध्यम से भी मंगवा सकते है, यहां भी आपको कम कीमत पर सामान मिला जाएगा.
थोड़ा इधर भी देखे: |
---|
इलेक्ट्रिक वायरिंग में कौन सा पाइप लगाएं |
घर में कौन सा स्विच बोर्ड लगाना चाहिए |
वायरिंग के समय लगाने वाले सामानों की सूचि |
बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है |
बिजली फिटिंग सामान लिस्ट जुड़े प्रश्न: FAQ
B22 लाइट फिटिंग में क्लासिक बेयोनेट बेस फिटिंग होती है, जिसमे बल्ब के दोनो तरफ दो माउंट होते है. यह एक सुरक्षित फिटिंग भी है.
यदि आप 2 कमरे में लाइट फिटिंग करवाना चाहते है और आपको इसके बजट की जानकारी नही है तो, इसमें लगभग 50 से 80 हजार रुपए का खर्चा आ सकता है. यदि आप अच्छे क्वॉलिटी के सामान उपयोग करते है तो.
जी हां, लाइट फिटिंग में शेड शामिल है. जानकारी के लिए बता दे, शेड आमतौर पर एक ही समाग्री से बने होते है और फिटिंग के साथ शामिल होते है.
बिजली फिटिंग का काम एलक्ट्रिशियन करता है तथा बिजली फिटिंग का रेट सभी एलक्ट्रिशियन का अलग-अलग होता है. आपको कितने क्षेत्र में लाइट फिटिंग करवाना है, इस पर रेट निर्भर करता है.
इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरी के नाम कुछ इस प्रकार से है जैसे की स्विच, रेगुलेटर, होल्डर, फ्यूज, कट-आउट, प्लग आदि समान इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरी में ही आते है.