वायरिंग के लिए सबसे अच्छे वायर, यह सभी टॉप रैंक के वायर है

यदि आपने हाली में अपना नया घर, दुकान या फिर ऑफिस बनवाया है तो फिर आपको उसमे वायरिंग की तो आवश्यकता रहेगी क्योंकि बिना वायरिंग किए घर अधूरा ही रह जाता है. बता दे, आपके घर की सुरक्षा वायरिंग पर ही निर्भर करती है की आप वायरिंग के समय किस तार का उपयोग कर रहे है. इसलिए आपको हमेशा वायरों के लिए अच्छी रैंकिंग वाले वायर का ही चयन करना चाहिए.

अगर आप वायरिंग के लिए अच्छे वायर का चयन नही करते है तो इससे आपके घर, दुकान और ऑफिस में आग भी लग सकती है क्योंकि खराब वायर जल्दी ही जल जाते है. इसके चलते यदि आप वायरिंग का काम भी करते है तो, फिर आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको अच्छी रैंकिंग वाले वायर की जानकारी देंगे.

Top Ranking Wire For Wiring

भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे टॉप रैंकिंग वायर की लिस्ट आप नीचे देख सकते है जिनके द्वारा बनाए गए बिजली के तारो में हाई क्वॉलिटी मटीरियल के तांबे का इस्तेमाल किया जाता है. 

  • पॉलीकैब वायर 
  • फिनोलेक्स वायर 
  • स्टरलाइट वायर 
  • सिस्का वायर 
  • प्लाजा वायर
  • आर.आर वायर
  • हैवेल्स वायर
  • आर.पी.जी वायर

वायरिंग वायर में से सबसे अच्छी रैंक किस वायर की है?

अगर आप चाहते है की आप आपने घर या दुकान में अच्छी रैंकिंग के वायर से वायरिंग करवाए तो फिर आपको ही अच्छी कंपनी तथा अच्छे ब्रांड के वायरो का ही चयन करना चाहिए क्योंकि यदि आप अच्छी क्वालिटी के वायरों ज्यादा, लंबे समय तक चलते है और साथ ही यह वायर टिकाऊ वायर होते है.

यदि हम सबसे अच्छी रैंक वाले वायर की बात करे तो उनमें से पॉलीकैब और प्लाजा ब्रांड का सबसे बेस्ट है. यदि आप वायरिंग के लिए इन वायरो का चयन करते है तो इससे आपके यह शॉर्ट सर्किट नही होगा.  

अच्छी रैंकिंग वाले वायर का चयन कैसे करे?

यदि अच्छे वायरो का चयन नही कर पा रहे है तो फिर इसमें हम आपकी मदद करेंगे, कृपया आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे. जिससे आपको अच्छे वायरो का चयन करने में मदद मिलेगी.

  • अगर आपके क्षेत्र में High Voltage Current आता है तो फिर आपको अच्छी कवरिंग वाले वायरों का ही चयन करना चाहिए, क्योंकि वायर का कवर जितना मजबूत होगा उतना फॉल्ट होने का खतरा कम होगा.
  • जो भी आपके यहां वायरिंग करने आया है या फिर आएगा आप उसकी सलाह भी ले सकते है क्योंकि उसे इसका ज्यादा अनुभव होगा की किस प्रकार वायर आपके लिए अच्छा हो सकता है. 
  • वायर खरीदते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की वायर अच्छी क्वालिटी का हो और इस समय पर आपको इसके भाव पर नही जाना है क्योंकि भारतीय बाजारों में ऐसे कई किस्म के वायर जो बहुत ही कम कीमत पर मिल जाते है परंतु वह ज्यादा चलते है नही है. 
  • इसीलिए आपको सस्ते तथा लॉकल क्वालिटी के वायरो से बचना है.  

लोड के हिसाब से वायर चुने

आपकी जानकारी के लिए बता दे, की आपको वायर का चयन लोड के हिसाब से करना है. जैसे की यदि आपके क्षेत्र में ज्यादा वोल्टेज करेंट आ रहा है तो फिर अपको अच्छी क्वालिटी के वायरो का ही चयन करना चाहिए.

इसके अलावा यदि आपके कम वोल्टेज करेंट आ रहा है तो फिर आप लोड के अनुसार थोड़ा मीडियम वायर भी खरीद सकते है.

अच्छी रैंक वाले वायर का चयन करने से फायदे

अच्छी रैंक वाले वायरो का चयन करने से कई लाभ हो सकते है परंतु प्रमुख फायदे की सूची नीच पॉइंट्स में दी है. यह कुछ इस प्रकार से है.

  • अच्छी रैंक तथा क्वालिटी वाले वायर कभी जलते नही है तथा इसमें फॉल्ट होने का खतरा नही होता है.
  • अच्छी रैंक के वायर में तीन प्रकार के कवर होते है जो उन्हें धूप, पानी और नमी से बचाने में मदद करते है.
  • बेस्ट ब्रांड तथा रैंक के वायर में शॉर्ट सर्किट का खतरा कम ही होता है.  

Ranking Wire For Wiring Price List

Wire NameWire SizeWire Price per Meter
Polycab Wire1.5 Sqmm8 से 10 रुपए प्रति मीटर 
Havells Wire 2.5 Sqmm35 से 40 रुपए प्रति मीटर 
Foliflex Wire6 Sqmm12 से 14 रुपए प्रति मीटर 
RR Kabel Wire1 Sqmm12 से 13 रुपए प्रति मीटर 
Havells Wire0.75 Sqmm8 से 12 रुपए प्रति मीटर 
Havells Wire 1 Sqmm15 से 18 रुपए प्रति मीटर 
Havells Wire1.5 Sqmm22 से 25 रुपए प्रति मीटर 
Plaza Wire2.5 Sqmm19 से 21 रुपए प्रति मीटर 
वायरिंग के लिए कौन से तार का उपयोग करेंसबसे अच्छा वायर कौन सा है
सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक फ्यूजसबसे अच्छा एलईडी बल्ब

FAQs

Q. कौनसी कंपनी का सबसे अच्छा वायर होता है?

वैसे तो कई कंपनी के वायर अच्छे होते है परंतु हैवेल्स कंपनी के वायर सबसे अच्छे वायर माने जाते है और भारत में सबसे ज्यादा बीकरी इन वायरो की है.

Q. 1 MM का वायर कितना लोड ले सकता है?

यदि आप 1एमएम का वायर खरीदते है तो यह  लगभग 4 एम्पीयर का लोड उठा सकते है, लिए आपको अपने क्षेत्र के अनुसार ही वायरो का चयन करना की आपके क्षेत्र में कितनी वोल्ट पर बिजली आ रही है.

Q. केवल कितने प्रकार के होते है?

बता दे, केवल कई प्रकार से होते है परंतु उनमें से ये प्रमुख है जैसे की समाशीय केबल, पैच केवल, डेटा केवल, ऑप्टिकल फाइबर और पावर केवल आदि तरह के केवल भारतीय बजे में उपलब्ध है.

Q. 10 एमएम केबल क्या है?

इस 10 एमएम केबल का उपयोग आमतौर पर बड़े उपकारों में होता है तथा इसमें आपको 40 से 70 अंपायर के बीच जाने में सक्षम है और इसे लंबाई केवल कोड और कोर के प्रकारों की एक श्रखला में पेश किया जाता है.

Q. तार का रेट क्या है?

भारतीय बाजारों में तारो का रेट 6 से 45 रुपए प्रति मीटर है, इसमें आपको कई कंपनी के वायर दिखाई देंगे इसके प्राइस अलग-अलग होती है. 

Leave a Comment