Best Electric Board Fuse: घर के लिए सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक फ्यूज की जानकारी

यदि आप अपना नया घर या फिर नई दुकान बनवा रहे है तो फिर आपको बिजली कनेक्शन की तो जरूरत पड़ेगी, इसलिए आपको बिजली कनेक्शन ले लेना है. जब आपका नया घर या दुकान पूरी तरह से बन जाए तब आपको लाइट फिटिंग भी करवा लेनी है और मैन कनेक्शन पर इलेक्ट्रिक फ्यूज का भी कनेक्शन करवा लेना है क्योंकि यदि आप इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग नही करते है तो फिर ज्यादा वोल्टेज वाली लाइट आने पर आपके घर में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना हो सकती है. 

वही यदि आप इलेक्ट्रिक बोर्ड फ्यूज का उपयोग करते है तो यह ज्यादा वोल्टेज पर लाइट आने पर बिजली को काट देता है और करेंट सप्लाई को पूरी तरह से रोक देता है, जिससे आपके पूरे घर की लाइट चली जाती है. इसी लिए लोग इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग करते है ताकि घर में शॉर्ट सर्किट न हो. तो आइए आप और हम इलेक्ट्रिक बोर्ड फ्यूज से संबंधित विस्तार चर्चा करते है.  

सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक फ्यूज कौनसा है?

यदि आपने अभी तक अपने घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड फ्यूज नही लगाया है तो आप जल्द ही लगवा ले क्योंकि यह आपके लिए काफी फायदेमंद है और जब भी आप इलेक्ट्रिक फ्यूज खरीदे तो आपको ऐसे इलेक्ट्रिक फ्यूज का चयन करना है जो अच्छी कंपनी, अच्छी क्वॉलिटी वाले हो. अच्छे ब्रांड का इलेक्ट्रिक फ्यूज लंबे समय तक चलता है और इसका खराब होने का भी संभावना कम ही होती है. 

अगर आप अच्छे इलेक्ट्रिक फ्यूज का चयन करना चाहते है तो आप इन इलेक्ट्रिक फ्यूज का चयन कर सकते हो जैसे कि Robust Electric Fuse, Kit Kat Fuse और Star Ceramic Fuse का उपयोग कर सकते है. यह सभी फ्यूज लंबे समय तक चलने वाले तथा टिकाऊ फ्यूज है इसलिए लोग इन फ्यूज को ज्यादा पसंद करते है.     

इलेक्ट्रिक फ्यूज प्राइस लिस्ट

Fuse NameVatt Price Range
Maurya Electric Fuse416 V200 से 240 Rs.
Selvo Electric Fuse415 V250 से 270 Rs.
Pusier 19 Electric Fuse250 V180 से 230 Rs. 
Silico 21423 Electric Fuse250 V200 से 250 Rs.
Anchor Electric Fuse415 V250 से 300 Rs.
Coolsafe Electric Fuse415 V400 से 450 Rs.
Kitkat Electric Fuse415 V280 से 320 Rs.

भारत का बेस्ट इलेक्ट्रिक फ्यूज कंपनी

Fuse Company NameMinimum PriceMaximum Range
Maurya Company40 रुपया2240 रुपया
Selvo Company25 रुपया1370 रुपया
Pusier Company35 रुपया1930 रुपया
Silico Company45 रुपया250 रुपया
Anchor Company60 रुपया3500 रुपया
Hevells Company42 रुपया2320 रुपया
L&T Fuses38 रुपया720 रुपया

इलेक्ट्रिक फ्यूज क्या काम करता है

इलेक्ट्रिक फ्यूज एक प्रकार का सुरक्षा डिवाइस है जो विद्युत सर्किट में अधिक विद्युत धारा को रोकने का काम करता है तथा यह सुरक्षा के लिए होता है ताकि यदि विद्युत धारा अधिक हो जाए तो फ्यूज टूट जाता आय और सर्किट को बचाने में मदद करता है. 

जानकारी के लिए बता दे, फ्यूज एक ऐसा इलेक्ट्रिक डिवाइस है जो की सर्किट को या फिर बिजली से चलने उपकरणों को किसी भी प्रकार से बिजली के द्वारा होने वाली हानियो से बचाता है. फ्यूज ना जलने वाले मटेरियल का बना होता है और उसके अंदर एक Low Resistance की लोहे की पत्ती होती है जो की भारी High Voltage Current के Supply को रोक देता है. इलेक्ट्रिक फ्यूज जिंक, कॉपर, सिल्वर या एल्युमिनियम और अन्य एलॉय का बना होता है.

इलेक्ट्रिक फ्यूज कितने वाट का होता है

इलेक्ट्रिक फ्यूज का आमतौर पर वाट मीटर पर निर्धारित होता है और इसकी रेटिंग विभिन्न हो सकती है जो आपके उपयोग के आधार पर निर्भर करती है. मुख्य तौर पर हम सभी के घरों में लगभग 240 Voltage आता है.

हमे अपने घर में 200 वाट का इलेक्ट्रिक फ्यूज लगवा लेना है. यदि आपके यह ज्यादा वोल्टेज आता है तो आप ज्यादा वाट का इलेक्ट्रिक फ्यूज लगवा सकते है. 

आखिर क्यों इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग किया जाता है

इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि आपके घर में लगे महंगे विद्युत से चलने वाले उपकरण ज्यादा वोल्टेज आने पर भी खराब न हो इसी लिए लोग अपने घरों में तथा दुकान में इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग करना पसंद करते है.

इसे भी पढ़े
इलेक्ट्रिक वायरिंग पाइप
बिजली वाला हीटर
एमसीबी प्राइस लिस्ट
वायरिंग सामान लिस्ट
इंडिकेटर स्विच
खाना बनाने वाला हीटर
सोलर वाटर हीटर

सामान्य प्रश्न FAQs

Q. इलेक्ट्रिक फ्यूज किसके लिए उपयोग किए जाते है?

इलेक्ट्रिक फ्यूज का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि अतिरिक्त करेंट आने पर यह सप्लाई को रोक दे जिसकी वजह से आपके घर में लगे कीमती बिजली से चलने वाले उपकरण खराब न हो.

Q. इलेक्ट्रिक फ्यूज किस चीज से बनता है?

बता दे, इलेक्ट्रिक फ्यूज जिंक, कॉपर, सिल्वर या एल्युमिनियम और अन्य एलॉय का बना होता है.

Q. 10A इलेक्ट्रिक फ्यूज कितने वाट ले सकता है?

10 A इलेक्ट्रिक फ्यूज 1200 वाट तक ले सकता है, आपको आपके घर में जिस वोल्टेज में बिजली आ रही है आपको उसके अनुसार ही इलेक्ट्रिक फ्यूज लगवाना है.

Q. इलेक्ट्रिक फ्यूज कितने प्रकार के होते है?

इलेक्ट्रिक फ्यूज मुख्य रूप से फ्यूज को Input के आधार पर दो प्रकार के होते है, Ac Electric Fuse और Dc Electric Fuse. 

Q. बिजली के फ्यूज का तार किसका बना होता है?

इलेक्ट्रिक फ्यूज में आमतौर पर लेड और टिन के संयोजन से बना होता है जो इसे बिजली का एक उत्कृष्ट संवाहक बनाता है.

Leave a Comment