Best MCB & Price: यदि आपके घर में लाइट फिटिंग का काम चल रहा है या फिर आप लाइट फिटिंग करने का विचार बना रहे है तो इस दौरान आपको अपने घर में एमसीबी भी आवश्य लगवा लेनी है क्योंकि यदि आप अपने घर में एमसीबी लगाते है तो ज्यादा वॉल्टेज आने पर एमसीबी अपने आप ही बंद हो जाती है. इससे आपके घर में लगे विद्युत उपकरण खराब नही होंगे. जानकारी के लिए बता दे, एमसीबी एक मैन लाइट का स्विच होता है यानी आप एमसीबी को बंद कर देते है तो इससे पूरे घर की बिजली कट जाएंगी.
एमसीबी का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपके घर में शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है. इसके चलते यदि आप अपने घर के लिए एक अच्छा एमसीबी खरीदना चाहते है परंतु आप अच्छे एमसीबी का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है.
सबसे अच्छी एमसीबी कौनसी है
यदि आप अपने घर के लिए अच्छा एमसीबी खरीदना चाहते है तो फिर आपको अच्छी कंपनी का एमसीबी खरीदना है क्योंकि अच्छी कंपनी का एमसीबी लंबे समय तक चलेगा. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कुछ बेस्ट एमसीबी की जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी है.
हैवेल्स एमसीबी:
हैवेल्स कंपनी का एमसीबी है सबसे बेस्ट एमसीबी है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला एमसीबी है. इस ब्रांड का एमसीबी थोड़ा महंगा जरूर मिलता है परंतु आपके लिए यह बेस्ट एमसीबी है. यदि आप हैवेल्स कंपनी का MCB C Curve 63A में 0.5A to 63A में खरीदते है यह लगभग आपको 2800 से 3000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा.
फिनोलेक्स एमसीबी:
फिनोलेक्स एमसीबी एक सर्किट ब्रेकर है जो की छोटे इलेक्ट्रिकल सर्किट को ओवरकॉर्रेंट या फिर शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए डिजाइन किया है. एमसीबी का मुख्य कार्य है इलेक्ट्रिकल सर्किट को सुरक्षित रखना है. इस कंपनी का एमसीबी अन्य एमसीबी से थोड़ा महंगा होता है.
पॉलीकैब एमसीबी:
इस कंपनी का एमसीबी लोग इस लिए पसंद करते है क्योंकि यह अन्य से थोड़ा सस्ता होता है और लंबे समय तक भी चलता है. इसके अलावा इसकी विशेषताएं और क्षमताएं उत्पन्न करने वाले मॉडल और सीरीज के आधार पर भिन्न हो सकती है, जैसे कि विभिन्न एम्पर रेटिंग, इसके फीचर्स.
भारत के टॉप MCB कंपनी
Rank | MCB Manufacturers | Website |
1 | Legrand | www.legrand.com/en/landing |
2 | Havells | www.havells.com/#gref |
3 | Finolex | www.finolex.com |
4 | Siemens | www.siemens.com/global/en.html |
5 | Schneider | www.se.com/in/en/ |
6 | ABB | www.new.abb.com/indian-subcontinent |
7 | Orient Electric | www.orientelectric.com |
8 | Eaton | www.eaton.in/EatonINindex.htm |
9 | Hager | www.hager.co.in/about-us/hager-india/21929.htm |
10 | C&S | www.cselectric.co.in/ |
11 | Polycab | www.polycab.com |
12 | BCH | www.bchindia.com |
13 | Wipro | www.wipro.com/en-IN/ |
14 | L&T | www.larsentoubro.com/ |
घर में कौन सा एमसीबी लगाना चाहिए
यदि आप चाहते है की आपके घर में लगी एमसीबी लंबे समय तक चले तो फिर इसके लिए आपको एमसीबी खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आपको उच्च क्वॉलिटी वाला एमसीबी खरीदना है. घरों में सबसे ज्यादा इंडक्टिव लोड होता है तो इसके लिए “C-Type” की एमसीबी सबसे उपयुक्त एमसीबी होती है.
एमसीबी खरीदते समय आपको प्राइस पर ज्यादा ध्यान नही देना है और अच्छे एमसीबी खरीदना है. एक अच्छे ब्रांड की एमसीबी ज्यादा समय तक चलता है, जैसे की हैवेल्स एमसीबी, फिनोलेक्स एमसीबी, हैगर एमसीबी, ए.बी.बी एमसीबी और पॉलीकैब एमसीबी आदि अच्छी ब्रांड की एमसीबी लंबे समय तक चलती है.
घर में कितने एंपियर की एमसीबी लगानी चाहिए
यदि आप घर के लिए एमसीबी लगा रहे है तो अपको घर में 2 पोल 32 एम्पीयर की एमसीबी को लगाना चाहिए. यदि आप 32 एम्पीयर का एमसीबी लगा रहे है तो फिर 6.155 Kw का लोड एमसीबी पर डाल सकते है.
आपको एमसीबी कुछ इस प्रकार से जोड़ना है, एमसीबी में नीचे और ऊपर दो कांटेक्ट होते है जिसमे से नीचे वाले में Input सप्लाई कनेक्ट करे और ऊपर वाले में कांटेक्ट में Output के तार को कनेक्ट करे.
एमसीबी का क्या काम होता है
प्रिय पाठको, आपकी जानकारी के लिए बता दे की एमसीबी एक सर्किट ब्रेकर होता है और सर्किट ब्रेकर काम होता है कि किसी भी कोई भी एलक्ट्रिकल फॉल्ट होता है तो सर्किट ब्रेकर अपने आप ड्रिप होकर करेंट सप्लाई को पूरी तरह से रोक देता है. ड्रिप का मतलब एमसीबी का मैन बटन नीचे गिर जाता है जिससे मैन करेंट घर में सप्लाई नही हो पता है.
MCB Price List
MCB Name & Model | Price Range |
Havells 32A Double pole C Cureve MCb | 600 से 800 रुपए तक |
Havells 32A Single pole C Cureve MCb | 200 से 400 रुपए तक |
Havells 63A Double pole C Cureve MCb | 900 से 1200 रुपए तक |
Orient Electric SPNC 32 A Plastic | 700 से 1000 रुपए तक |
ABB 32 Amp Single Pole MCB | 200 से 250 रुपए तक |
3 Phase Hager MCB | 450 से 600 रुपए तक |
16A Polycab MCB Single Pole | 300 से 400 रुपए तक |
Triple Pole MCB TP 32A | 500 से 900 रुपए तक |
MCB Box Price
MCB Box Name | Price Range |
4 Way SPN Double Door | 450 से 500 रुपए तक |
4 Pole Pvc MCb Box With Cover wetherproof | 300 से 400 रुपए तक |
MCB box 4 way Double Door | 450 से 600 रुपए तक |
Selvo 4 Pole MCB Metal Box Single Door | 400 से 450 रुपए तक |
इसे भी पढ़े |
---|
बेस्ट वायरिंग पाइप |
बेस्ट बिजली वाला हीटर |
वायरिंग सामान लिस्ट देखे |
बेस्ट सबसे अच्छा एलईडी बल्ब |
खाना बनाने वाला हीटर |
सोलर वाटर हीटर |
MCB से जुड़े प्रश्न: FAQs
मुख्य रुप से एमसीबी तीन प्रकार के होते है जो की कुछ इस प्रकार से है Type-B, Type-C और Type-D होते है.
जब ज्यादा वॉलेट या फिर ज्यादा करेंट आता है अर्थात असंतुलित लोड के एमसीबी गिर जाती है. एमसीबी आपके घर में बिजली से चलने वाले उपकरण को कभी खराब या फिर जलने नही देता है क्योंकि खराब लाइट आने पर यह स्वय करेंट को रोक देता है.
एमसीबी Overload और Short Circite के मामले में विद्युत सर्किट की सुरक्षा करता है. एमसीबी तो हर घर और दुकान में होना चाहिए.
अलग-अलग कंपनी के एमसीबी की चौड़ाई विभिन्न होती है, 64A ब्रेकिंग क्षमता है और Curve Start-Up Current के 3 से 5 गुना के बीच ट्रिपलिंग के लिए उपयुक्त है. इसकी चौड़ाई 81*17.8*75 मिमी की होती है.
एमसीबी का चयन करते समय आपको वोल्टेज, आवृति, वर्तमान रेटिंग, व्यवधान क्षमता आदि शामिल है.