भारत का बेस्ट बिजली वाला हीटर जो शर्दी दूर करे 

Electric Heater: प्रिय पाठकों आज के समय में लगभग सभी भारतीय घरों में बिजली हीटर का उपयोग किसी न किसी रूप में किया जा रहा है. आवश्यकता के अनुसार बिजली हीटर कई प्रकार होते है जो की कुछ इस प्रकार से है, Cooking Heater, Room Heater और आदि प्रकार के बिजली हीटर होते है.

बिजली वाला हीटर का उपयोग मुख्य रूप से खाना बनाने, गर्म पानी करने में और ठंड के मौसम में Room Temperature सामान्य रखने में बिजली हीटर का उपयोग किया जाता है. इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत करने का हमारा मुख्य उद्देश्य है की आपको अपने काम के अनुसार बिजली हीटर खरीदने की जानकारी देना तथा आपको उस हीटर की सही जानकारी देना. 

यदि आप अपने काम के अनुसार हीटर खरीदते है तो फिर आपका हीटर लंबे समय तक चलेगा. हीटर आप ऑनलाइन मध्यम द्वारा आसानी से खरीद सकते है या फिर ऑफलाइन Electronics Shops पर जाकर भी खरीद सकते है. अगर आप भी नया बिजली हीटर खरीदना चाहते है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बिजली से चलने वाले हीटर से जुडी विस्तार जानकारी देंगे.   

सबसे अच्छा बिजली वाला हीटर कौन सा है

आप कौनसा भी हीटर खेरीदे आपको हमेशा अच्छी क्वॉलिटी तथा अच्छी कंपनी का हीटर ही खरीदना चाहिए क्योंकि अच्छी कंपनी का हीटर लंबे समय तक चलता है और ऐसे हीटर टिकाऊ हीटर होते है जो की 12 से 15 वर्षो तक भी खराब नही होते है. भारतीय बाजारों में हीटर कई प्रकार के आते है आपको अपने काम के अनुसार ही हीटर की खरीदी करनी है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

यदि आप खाना बनाने के लिए हीटर खरीद रहे है तो फिर आपको ऊषा कंपनी का हीटर लगभग 2000 वाट का खरीद लेना है. आपको इसका सुझाव इस लिए दिया जा रहा है. क्योंकि, यह खाने बनाने के लिए सबसे अच्छा हीटर है. इसके अलावा यदि आप पानी गर्म करने वाला हीटर लेना चाहते है तो फिर आपको कोई मीडियम रेंज वाला हीटर खरीद लेना है जो की आपके बजट में फिट हो इसके अलावा आप गर्म पानी के लिए Electric Rad का भी चयन कर सकते है.

इसके अतिरिक्त यदि आप अच्छे Room Heater की तलाश में है तो फिर आपको Havells Cista Room Heater ही खरीदना चाहिए. इसकी मुख्य विशेषता यह है की यह कम समय में ही Room को गर्म कर देगा तथा तापमान सामान्य कर देंगे.

टॉप 10 बिजली वाला हीटर

S.N.भारत का टॉप बिजली वाला हीटर
1.Orpat OEH-1220 2000-वॉट फ़ैन हीटर
2.Amazon ब्रांड – Solimo 2000-वॉट रूम हीटर
3.Havells OFR – 9Fin 2400-वॉट PTC फ़ैन हीटर
4.Orient Electric ABS प्लास्टिक Areva थर्मोस्टेट एडजस्टेबल हीटर
5.Bajaj Blow Hot 2000 वॉट फ़ैन फ़ोर्स्ड सर्कुलेशन हीटर
6.Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater
7.Maharaja Whiteline Plastic Quato 800 Watts Quartz Heater
8.Usha Quartz Room Heater (3002) 800-Watt Heater
9.Bajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater
10.Havells Calido PTC Fan Heater

अच्छे बिजली वाला हीटर का चयन कैसे करे

अच्छे बिजली वाले हीटर का चयन करते समय आपको कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए. सबसे पहले आपको अपने उपयोग के आधार पर उचित तापमान और साइज का हीटर चयन करना चाहिए. यदि आप रूम हीटर ले रहे तो फिर आपको रूम का आकार और उपयोग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक सही वाट की क्षमता वाला हीटर चुन सकते है. 

इसके अलाव आप जिस भी कंपनी का हीटर खरीदना चाहते है उस हीटर को आपको ऑनलाइन सर्च करके उसकी रेटिंग पता कर लेनी है और इसके अलावा आपको लोगो की कॉमेंट पढ़ कर भी हीटर की कंपनी का आइडिया ले सकते है. 

बिजली वाला हीटर Price List

Heater NameWattPrice Range 
Havells Calido PTC Fan Heater1300 से 2000 वाट 3500 से 4500 रुपए तक 
Havells OFR Oil Filled PTC Heater2400 वाट 6000 से 8000 रुपए तक 
Usha 3811 F Oil Filled Radiator2300 वाट 7000 से 9000 रुपए तक
Usha OFR Oil Filled Fan Heater2000, 1200, 800 वाट 8000 से 9000 रुपए तक 
Usha Copper Sealed Induction Heater1600 वाट 2500 से 3000 रुपए तक
Usha Copper Sealed Induction Heater2000 वाट 3200 से 3700 रुपए तक
Bajaj Majesty ICX Neo1600 वाट 2700 से 2900 रुपए तक 

बिजली वाला हीटर कितने प्रकार के होते है

आमतौर पर बिजली वाला हीटर तीन प्रकार के होते है, जिसमे कन्वेक्शन हिटर्स, रेडियंट हिटर्स और कंडेक्शन हिटर्स यह सभी शामिल है. जानकारी के लिए बता दे, ठंड के मौसम में घर को गर्म करने के लिए मुख्य रूप से रेडियंट हिटर्स तथा ब्लोअर हिटर्स का इस्तेमाल किया जाता है.

बिजली वाला हीटर से नुकसान क्या है

बिजली वाला हीटर से नुकसान होने के कई कारण हो सकते है, जैसे की विद्युत उपकरण की खराबी, उपयोग में गड़बड़ी या फिर असुरक्षित इंस्टालेशन. बिजली हीटर से जितना फायदा है उतना ही नुकसान है, यदि किसी कारण से आपका हीटर खराब हो जाता है तो फिर इसमें करेंट लगने का भी डर होता है.

इसके अलावा ज्यादा समय तक हीटर चलने से इसमें आग भी लग सकती है. इस लिए आपको हीटर लेटेस्ट ही खरीदना है क्योंकि इसमें कई सारे फीचर्स होते है. इसमें विपरीत परिस्थिति आने पर यह हीटर एटोमैटिक बंद हो जाते है. इसके अलावा आपको हीटर का उपयोग करते समय कई आवश्यक बातों को ध्यान में रखना है. 

इसे भी पढ़े
बेस्ट वायरिंग पाइप
सोलर वाटर हीटर की पूरी जानकारी देखे
वायरिंग सामान लिस्ट देखे
बेस्ट सबसे अच्छा एलईडी बल्ब
खाना बनाने वाला हीटर
सबसे अच्छा सोलर वाटर हीटर

FAQs

Q. गर्म हवा देने वाला हीटर कितने का आता है?

यदि आप अपने रूम के लिए अच्छा हीटर खरीदना चाहते है तो फिर आपको Crompton Halogen Room Heater ही खरीदना है. यह हीटर 400, 800 और 1200 वाट में 3000 से 6000 रुपए में बाजार में आसानी से मिल जाएगा.

Q. 1500 वाट का हीटर 30 दिन तक चलाने में कितना खर्चा आता है?

यदि आप 1500 वाट का हीटर लगातार 8 घंटे रोज लगातार एक माह तक चलते है तो फिर आपको इसमें लगभग 160 रुपए का बिजली बिल आएगा.

Q. घरेलू हीटर कितने वाट का होता है?

घरेलू हीटर लगभग 1000 से 2000 वाट का होता है, इसका चयन आपको अपने अनुसार कर लेना है. आप जितना ज्यादा वाट में हीटर खरीदेंगे उतना ज्यादा महंगा हीटर आएगा.

Q. मुझे कौन सा हीटर खरीदना चाहिए?

यदि आप अपने रूम को जल्द ही गर्म करना चाहते है तो फिर आपके लिए रेडियंट हीटर एक अच्छा विकल्प है. आपको उस हीटर का चयन करना चाहिए, जिसमे ज्यादा फीचर्स हो. 

Q. कौन सा हीटर स्वास्थ के लिए हानिकारक है?

जानकारी के लिए बता दे, गैस से चलने वाला हीटर स्वास्थ के लिए हानिकारक है यदि आप इसका उपयोग करते है तो आपके रूम में अत्यधिक कार्बन मोनोऑक्साइड मास्तीक्ष में रक्त की आपूर्ति को रोक देता है.    

Leave a Comment