बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे

बिजली का बिल अधिक आना एक आम समस्या बनता जा रहा है. क्योंकि अब इस प्रकार के प्रॉब्लम से हर कई परेशान हो रहा है. भारत में कई राज्य है जहाँ पर्याप्त मात्रा में बिजली पहुंचता भी नही है और बिजली बिल आ जाता है. इसके अलावे, बिजली मीटर खराब होना, कनेक्शन कट जाना आदि के बाद भी बिजली बिल आ जाता है. ऐसे स्थिति में किसी इलेक्ट्रीशियन या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही होती है.

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, भारत सरकार ऐसे समस्या से निपटने के लिए नजदीकी बिजली कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत करने पर उसपर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है. अर्थात, बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र लिखकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जमा कर समाधान प्राप्त कर सकते है. यदि आपको बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र लिखने में परेशानी होती है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख कर जमा कर सकते है.

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र फॉर्मेट

आपके घर, ऑफिस दुकान, आदि में बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र इस प्रकार लिखाकर आवेदन कर सकते है.

सेवा में,

बिजली प्रबंधक महोदय
(बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: बिजली बिल अधिक आपने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे), ग्राम (स्थान) का निवासी हूँ. मेरे क्षेत्र में बिजली पुरे एक दिन में लगभग 5 से 6 घंटा आता है. इसके हिसाब से पहले मेरा बिजली बिल 100 से 150 रूपये की बिच आता था. लेकिन अब कुछ महीनो से 400 से 600 रूपये के बिच आ रहा है. जो सामान्य से बहुत अधिक है. मैं इतना बिजली बिल चुकाने में अस्मर्थ हूँ. मैं चाहता हूँ कि श्रीमान मेरा बिजली कनेक्शन और मीटर की जाँच कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाए.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरा बिजली बिल कम करने के लिए कृपा करे ताकि मैं बिजली बिल को सुचारू से चालू रख सकू. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

प्रार्थी
नाम:—————–
बिजली कनेक्शन नंबर:—————–
मीटर नंबर:—————–
हस्ताक्षर:—————–

बिल अधिक अपने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

बिजली विभाग प्रबंधक महोदय,
(बिजली ऑफिस बड़हरिया, सिवान, बिहार)

विषय: बिजली बिल कम करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मैं राकेश गुप्ता श्रीमान को इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूँ कि पिछले कई महीनो से मेरा बिजली बिल अधिक आ रहा है. जबकि मैं बिजली का उपयोग अधिक नही करता हूँ. इसके खिलाफ पहले मैंने शिकायत भी दर्ज किया था. लेकिन उसपर कोई सुनवाई नही हुआ है. मैं इस आवेदन के माध्यम से आपसे अनुरोध कर रहा हूँ कि मेरे बिजली बिल की जाँच करे तथा बिजली मीटर, गलत मीटर रीडिंग, खराब मीटर, पिछले बिलों में त्रुटि, की समीक्षा करने की आदेश दे.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आए हुए बिजली बिल को अपने स्तर पर कम करने की कृपा करे. क्योंकि, मैं इतना बिल भरने के स्थिति में नही हूँ. आपकी इस कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

प्रार्थी
नाम: रंजित गुप्ता
ग्राम: गगन पुर, सिवान
बिजली नंबर: XXXXXXXXXXX12
हस्ताक्षर: रंजित गुप्ता

बिजली की समस्या के लिए पत्र कैसे लिखें

यदि आपके क्षेत्र में बिजली की कोई समस्या है, तो आवेदन पत्र लिखकर उस समस्या से बिजली विभाग को सूचित अवश्य करे.

सेवा में,

बिजली ऑफिस प्रबंधक महोदय
बिजली भिवाग बरौली, गोपालगंज

विषय: बिजली की समस्या के समाधान हेतु शिकायत पत्र

आदरणीय सर/मैडम,

सविनय निवेदन यह है कि बरौली क्षेत्र में लगभग 10 से 12 घंटे बिजली गायब रहती है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को अध्ययन करने में बहुत परेशानी होती है. साथ ही बिजली से काम करने वाले व्यक्ति को भी परेशान होना पड़ रहा है. क्योंकि, बिजली न होने से उनका इनकम कम हो रहा है, और उनका स्थिति भी खराब हो रहा है. बिजली न होने से पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है, जिससे पुरे क्षेत्र परेशान है.

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या पर अपना ध्यान दे, और इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करे. इस कृपा के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे.

धन्यवाद

भावदिव
नाम: पंकज चौरसिया
ग्राम: शिवहर

Note: यदि आप बिजली बिल अधिक आपने के सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिख रहे है, तो बिजली बिल को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी आवेदन के साथ अवश्य लगाए. ताकि आपके आवेदन उचित कार्यवाही हो सके.

शरांश:

बिजली बिल अधिक आने शिकायत पत्र लिखने के फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी दिए गए है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा. आवेदन पत्र लिखते समय ज्यादा से ज्यादा विनम्र शब्दों का उपयोग करे ताकि आपका एप्लीकेशन सभ्य लगे. ध्यान दे आवेदन पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य दे.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली मीटर बलदने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखे
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे
नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Leave a Comment