बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें – Bijli Vibhag Ko Application Likhe

आमतौर पर बिजली उपभोक्ता को बिजली सम्बंधित किसी न किसी प्रकार की शिकायत होती ही है. ऐसे में यदि किसी इलेक्ट्रीशियन से अपनी शिकायत बताते है, तो वे उसे जल्द ठीक नही करते है. इस प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए लिए आप डायरेक्ट बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिख सकते है. बिजली विभाग को बिजली का कनेक्शन लेना, Bijli Meter Change, बिजली बिल में संशोधन, बिजली कटौती आदि जैसे समस्या के लिए एप्लीकेशन लिखा जा सकता है.

लेकिन बहुत से लोग है, जिन्हें एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है. इसलिए, बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें की पोस्ट में बिजली सम्बंधित सभी प्रकार के परेशानी के लिए एप्लीकेशन लिखने की तरीके निचे बताया गया है. इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बड़ी सरलता से बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिख सकते है.

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe: प्रोसेस जाने

शिकायत पत्र लिखने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र लिखा जाता है. शिकायत पत्र जितना सुन्दर और छोटा होगा, उसे अधिकारी बड़े मजे पढ़ते है और उसपर एक्शन भी लेते है. लेकिन ध्यान दे, टॉपिक के अनुसार बिजली विभाग को एप्लीकेशन अलग-अलग लिखा जाता है. आवेदन पत्र लिखने की कुछ बिंदु एवं तरीके निचे दिया गया है. जिसके मदद से आप बिजली विभाग को पत्र लिख सकते है.

बिजली विभाग को पत्र लिखते समय ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बिंदु

  • बिजली विभाग को शिकायत पत्र हमेशा सफ़ेद कागज में ही लिखे.
  • अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में जरुर लिखें
  • अपना नाम, बिजली विभाग का नाम, अपना कंस्यूमर नंबर आदि लिखना न भूले.
  • एप्लीकेशन में जितना हो सके उतना कम शब्दों में पॉइंट टू पॉइंट बातों को लिखें.
  • विषय में अपने समस्या को अवश्य लिखे. क्योंकि, अधिकारी उस बिंदु को ध्यान से देखते है.

बिजली विभाग को कनेक्शन कट जाने पर शिकायत पत्र

सेवा में,

मुख्य अभियंता

(राज्य का नाम) बिजली विभाग,
(गाँव का नाम), (जिला का नाम)

विषय: बिजली कनेक्शन कटने के सम्बन्ध में,

महोदय,

मेरा नाम अभिनाश कुमार है और मैं रामपुर, जिला सिवान बिहार का निवासी हूँ. मैंने पिछले दो महिना का बिजली बिल नही भरा था तो मेरे कनेक्शन बिजली अधिकारी द्वारा काट दिया गया था. लेकिन अब मैं बिजली का भुगतान कर चूका हूँ, फिर भी मेरे कनेक्शन अभी भी नहीं जोड़ा गया है. बिजली कनेक्शन न होने से परिवार के लोगो को परेशानी हो रही है. हालांकि, कई बार मैं बिजली अधिकारी से कनेक्शन जोड़ने के सन्दर्भ में बात भी किया है. लेकिन उनका कोई भी जवाब नही मिला है.

अतः श्रीमान से मेरा नम्र निवेदन है कि अपने निरक्षण में मेरा बिजली कनेक्शन जुड़वाने की कृपा प्रदान करे. आपकी इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

दिनांक:

आपका  विश्वासी: xxxxxxx

नाम: xxxxxxxxx

उपभोक्ता का पता: xxxxxxxxxxx

मोबाइल नंबर: xxxxxxxxxx

बिजली मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

मुख्य अभियंता
पटना विधुत निगम
सिवान, बिहार

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु

महोदय,

मेरा नाम विकेश सिंह है और मैं छपरा का रहने वाला हूँ. कुछ समय से मेरा बिजली मीटर रीडिंग दिखा नही रहा है. जिसके कारण बिजली का बिल भी नही निकल रहा है. यदि ऐसा ही रहा तो मेरा बिजली बिल आवश्यकता से अधिक भी आ सकता है. जिसका मैं भुगतान करने में सक्षम नही हो पाउँगा.

अतः श्रीमान से सविनय निवेदन है कि जल्द से जल्द अपने स्तर मेरा बिजली का मीटर बदलवाने की कृपा प्रदान करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX

मोबाइल नंबर :- XXXXX

हस्ताक्षर: ………..

बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में, 

श्रीमान मुख्य अभियंता

विद्युत विभाग

(यहाँ अपना पता लिखे)

विषय:- बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX है। मैं (यहाँ अपना पता लिखे) का रहने वाला हु. आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि अचानक से मेरे घर का बिजली का बिल बढ़ गया है. मेरे घर का बिल पहले ₹100 आता था, अब वह बढ़कर अचानक से 10,000 रुपए आ रहा है. मुझे लगता है कि मेरे मीटर में कोई खराबी हो गई.

            अतः आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!       

भवदीय

नाम: xxxxxxxxxxdra

पूरा एड्रेस: (…………………..)

मीटर न.: xxxxxx06

मो. न.: xxxxxxxx

मीटर खराब होने पर बिजली विभाग को पत्र लिखे

सेवा में,

मुख्य अभियंता

(राज्य का नाम) बिजली विभाग
(गाँव का नाम), (जिला का नाम)

विषय: बिजली मीटर खराब होने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (नाम), (गाँव का नाम) का निवासी हूँ. श्रीमान मेरे बिजली मीटर का नंबर – xxxxxxx है, जो कि पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है जिसके कारण बिजली का बिल नहीं आ रहा है. या बिजली मीटर काम नही करने से अधिक बिजली का बिल आ रहा है, जो वास्तविक बिल से अधिक है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा बिजली का मीटर बदलवाकर उसके स्थान पर एक नया मीटर लगवाने की कृपा करें, जिससे बिजली का बिल सही ढंग से आ सके. और मैं उस बिल को समय से जमा कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

भवदीय

नाम: xxxxxxxxxx

पूरा एड्रेस: (…………………..)

मीटर न.: xxxxxx

मो. न.: xxxxxxxx

बिजली बिल अधिक आने पर बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

मुख्य/उप अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम),
(राज्य का नाम)

विषय: बिजली बिल अधिक आने का शिकायत पत्र

माननीय/महोदय,

मेरा ………………… है और मैं वार्ड नंबर …….. (अपने जगह का नाम) का निवासी हूं. मेरा उपभोक्ता संख्या / consumer id ……….. (अपना उपभोक्ता नंबर लिखें) और मीटर संख्या ……………. है. पिछले महीने से मेरा बिजली बिल आवश्यकता से अधिक आ रहा है. जबकि मैं अधिक बिजली के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करता हूं. इस महीने का बिजली बिल पिछले महीने के मुकाबले ₹7,000 अधिक आया है. जो मेरे हैसियत से बाहर है और मैं इसे चूका भी नही सकता हूँ. मुझे शंका है कि मेरा बिजली मीटर खराब हो गया है जिसके कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है. (अन्य कारण भी लिख सकते है)

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि मेरा बिजली का बिल कम करने और बिजली मीटर की जाँच कराने की कृपा करे. आपकी इस कृतज्ञता/ कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

प्रार्थी

(अपना नाम लिखें)

पिता का नाम

उपभोक्ता संख्या …………

पता:

मोबाइल नंबर

दिनांक dd/mm/yy

सम्बंधित पोस्ट:

निष्कर्ष

Bijli Vibhag Ko Application के सन्दर्भ में दी गई सभी जानकारी महत्वपूर्ण है. अतः शिकायत पत्र लिखते समय किसी भी बिंदु को नजरअंदाज न करे. क्योंकि, एप्लीकेशन में दी गई बिंदु एवं महत्वपूर्ण तथ्यों पर ही एक्शन लिया जाता है. ध्यान दे, पत्र में केवल महत्वपूर्ण तथ्यों / पहलुओं को ही लिखे. आपका पत्र जिनता छोटा और राइटिंग में जितना अच्छा होगा, उतना ही अधिकारी द्वारा एक्शन लेने की संभावना बढ़ेगा. मुझे उम्मीद है की आपको बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे की जानकारी पसंद आई होगी.

यदि किसी भी प्रक्रिया की कोई अन्य जानकारी या किसी दुसरे बिंदु पर आवेदन पत्र लिखना हो, तो आप हमें अपने सुझाव के साथ कमेंट बॉक्स में मेसेज लिखकर भेज सकते है. धन्यवाद !!!

Leave a Comment