जबलपुर बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे – Bijli Bill Download Jabalpur

बिजली बिल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए एक दस्तावेज के रूप में कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास बिजली का बिल होना अनिवार्य है. यदि आपके पास अपना बिजली बिल रसीद नही है, तो उसे अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपके पास जबलपुर बिजली कनेक्शन का केवल IVRS नंबर होना आवश्यक है.

बहुत से लोगो के पास मीटर रीडिंग का स्लिप होता है, जो आवश्यक नही है. लेकिन बिल स्लिप होना बहुत आवश्यक है. इसलिए, इस पोस्ट में जबलपुर बिजली बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया दिया गया है. इस प्रक्रिया के मदद से ऑनलाइन पोर्टल से बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

बिजली बिल डाउनलोड जबलपुर: प्रक्रिया

ऑनलाइन जबलपुर बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले जबलपुर बिजली कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट https://mpez.co.in/payltbill/ को ओपन करे.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद View & Pay Your LT Bill पर क्लिक करे.
Jabalpur Bill
  • क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर बिजली बिल देखने हेतु उपभोक्ता संख्या माँगा जाएगा, जिसे दर्ज करे.
jabalpur bijli bill
  • इस पेज पर IVRS नंबर डालने के बाद I’m not a robot पर टिक कर Click तो Proceed पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही जबलपुर बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर आपका उपभोक्ता संख्या के साथ अन्य सभी जानकारी दिखाई. साथ ही आपको कितना पैसा भरना है, उसकी भी जानकारी मिलेगी.
  • अब जबलपुर बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए Download Bill पर क्लिक करे. बिल पीडीऍफ़ फोर्माते में डाउनलोड हो जाएगा.

जबलपुर बिजली बिल का उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है?

जैसे की मैंने पहले ही बताया है कि बिजली बिल एक प्रकार का डाक्यूमेंट्स है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओ एवं गैर सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए कर सकते है. जैसे;

ऑनलाइन पेमेंट: बिजली बिल स्लिप के मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. क्योंकि, इस स्लिप पर बिजली उपभोक्ता संख्या लेकर सभी जानकारी उपलब्ध होती है, जिसका उपयोग बिल पेमेंट के लिए करना होता है.

एक दस्तावेज के रूप में: यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, और आपसे बिजली बिल रसीद माँगा जा रहा है, तो वहां बिजली बिल डाउनलोड कर लगा सकते है.

बिजली में सब्सिडी हेतु: आपके राज्य में यदि बिजली बिल पर माफी दी जारी है, तो बिजली बिल स्लिप को जमा कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

शिकायत दर्ज कराना: यदि आपका बिजली बिल अधिक आया है, तो इसे दिखा कर बिजली बिल में सुधार करा सकते है.

Note: इन सब के अलावे, जरुरत के अनुसार बिजली बिल स्लिप का उपयोग कर सकते है.

FAQs – Bijli Bill Download Jabalpur

Q. मैं अपना जबलपुर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

सबसे पहले MPMKVVCL की वेबसाइट https://www.mpwz.co.in/ पर जाएं.
वेबसाइट से “ग्राहक सेवा” पर क्लिक करें और “बिजली बिल डाउनलोड” विकल्प चुनें.
अपना खाता नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और प्रोसीड पर क्लिक करे.
अब Bijli bill Download पर क्लिक कर पीडीऍफ़ में जबलपुर बिजली बिल डाउनलोड करे.

Q. क्या मैं पुराने बिजली बिल डाउनलोड कर सकता हूँ?

हाँ, MPMKVVCL की वेबसाइट से अपने पिछले 6 महीने के बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हैं. इसके ले आपके पास IVRS नंबर होना अनिवार्य है.

Q. जबलपुर बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत कहाँ करे?

यदि आपको बिलजी बिल डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है, या अन्य कोई समस्या है, तो टोल फ्री नंबर 1800-233-1266 या ईमेल आईडी mpez.nidaan@gmail.com पर शिकायत कर सकते है.

रिलेटेड पोस्ट:

एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें
बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF Bihar डाउनलोड
जयपुर बिजली बिल डाउनलोड
MP बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड
बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें
इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड कैसे करे

Leave a Comment