Uttarakhand Bijli Bill Check: उत्तराखंड का बिजली बिल समय पर उपभोक्ता के घर कंपनी द्वारा पहुँचाया जाता है. लेकिन कई बार उपभोक्ता को बिजली बिल समय प्राप्त नही होता है. ऐसे में बिजली कनेक्शन धारी को बिल जमा करने में परेशानी होती है. ऐसे समस्या से निपटने के लिए उत्तराखंड राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी ऑनलाइन सुविधा शुरू किया गया है.
बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी यानि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की UPCL के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उत्तराखंड बिजली बिल चेक कर सकते है. हांलाकि बिजली बिल चेक कार्यालय और ऑनलाइन भी किया जा सकता है. लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से बेहद कम समय में उत्तराखंड बिजली बिल चेक कर सकता है.
UPCL उत्तराखंड बिजली का बिल कैसे चेक करें?
यदि आपके घर/दुकान/ऑफिस आदि में UPCL द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. और कभी बिजली का बिल समय पर नही पहुंचता है, तो निचे दिए गए steps को फॉलो कर, उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करें को पूरा कर सकते है. ये प्रक्रिया ऑनलाइन है जो अधिकारिक वेबसाइट से बिल चेक करना और जमा करना प्रदर्शित करेगा.
स्टेप 1: www.upcl.org को ओपन करे
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में UPCL लिखकर सर्च करे. या https://www.upcl.org/ भी लिखकर सर्च कर सकते है.
इसके अलावा, उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
स्टेप 2: Quick Bill Payment पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा. जहाँ विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे. लेकिन ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
या दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी डायरेक्ट बिल चेक करने वाले पेज पर जा सकते है.
स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करे
Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने बाद एक पेज खुलेगा. जहाँ अकाउंट नंबर या सर्विस कनेक्शन नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे इसके बाद इमेज captcha कोड दर्ज करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 4: उत्तराखंड बिजली बिल देखे
बॉक्स में अकाउंट नंबर डालकर, captcha कोड दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक करते ही उत्तराखंड बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
इस बिजली बिल में व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, बिल दिनांक और माह के साथ वर्तमान बिजली बिल आदि उपलब्ध होगा. जैसे निचे उपलब्ध है:
स्टेप 5: उत्तराखंड बिजली बिल डाउनलोड करे
बिजली बिल की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए बिल के बिने बाएं तरफ “डाउनलोड बिल” का विकल्प दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिल डाउनलोड होने लगेगा.
इस प्रकार उत्तराखंड बिजली बिल डाउनलोड कर अपनी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Note: उत्तराखंड का बिजली का बिल चेक करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया ऊपर उपलब्ध है. जिसे आप भी फॉलो कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है.
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक चीजें
- मोबाइल या लैपटॉप / कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बिजली बिल उपभोक्ता संख्या
- ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई अकाउंट, आदि.
उत्तराखंड बिजली विभाग संपर्क एड्रेस
यदि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
- Call @ 1912 / 1800-419-0405
- Email : Epayment@Upcl.Org
- Prerequisite For Online Payment Related Complaints Click Here
शरांश:
उत्तराखंड बिजली का बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाए. इसके बाद होम पेज से Quick Bill Payment को सेलेक्ट करे. और अपना कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे. अकाउंट नंबर वेरीफाई होते ही उत्तराखंड बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज बिजली का बिल डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है.
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. उत्तराखंड बिजली बिल कैसे देखे?
उत्तराखंड बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले UPCL के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर captcha कोड डाले. और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे. इस प्रकार उत्तराखंड बिजली बिल चेक कर सकते है.
Q. UPCL ऑनलाइन बिल कैसे चेक करे?
UPCL के ऑफिसियल वेबसाइट अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करे. होम पेज से बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
Q. उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए अतिरिक्त विकल्प क्या है?
UPCL के बाद भी ऐसे कई एप्स उपलब्ध है जो कंपनी के अनुसार बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करते है. जैसे;
- Bhim
- Paytm
- Phone pay
- Google pay
- Airtell Pay
- Bharat Bill Pay
- Mobikwik
- FreeCharge
- Oxigen Wallet App
- Bank Aaps
- Amazon pay
Q. उत्तराखंड में घरेलू बिजली कितने रुपए यूनिट है?
उत्तराखण्ड में घरेलु बिजली प्रति यूनिट 2.90 रुपए है. यदि 200 यूनिट से अधिक का बिजली खपत करते है, तो 25 अलग से चार्ज लगाया जाता है. और यदि इससे भी अधिक यूनिट का उपयोग करते है, तो 50 रूपये या इससे अधिक का भी चार्ज लगाया जा सकता है.
Related Posts: